BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 18

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. अम्ल और क्षारक के बीच की अभिक्रिया को किस प्रकार की अभिक्रिया कही जाती है?

उदासीनीकरण अभिक्रिया
द्विविस्थापन अभिक्रिया
संयोजन अभिक्रिया
अवक्षेपण अभिक्रिया

2. धातुओं के ऑक्साइड पर अम्ल के प्रभाव से कौन - सा यौगिक उत्सर्जित होता है ?

ऑक्सीजन
नाइट्रोजन
धातु लवण
अमोनिया

3. लवण के एक सूत्र इकाई में जल के निश्चित अणुओं की संख्या को कहते हैं-

क्रिस्टलन जल
सामान्य जल
आसुत जल
इनमें से कोई नहीं

4. कठोर जल को मृदु बनाने के लिए सोडियम के किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?

सोडियम क्लोराइड
सोडियम कार्बोनेट
सोडियम हाइड्रॉक्साइड
सोडियम हाइड्रोजन

5. निम्न में से किसमें रवाजल होता है?

बुझा हुआ चूना
प्लास्टर ऑफ पेरिस
खाने का सोडा
विरंजक चूर्ण

6. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैर क्रिया से कौन-सा पदार्थ बनता है?

विरंजक चूर्ण
कैल्सियम क्लोराइड
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
जल

7. कॉस्टिक सोडा का उपयोग होता है—

पेट्रोलियम के शोधन में
कपड़ा साफ करने में
जल का अस्थायी खारापन दूर करने में
इनमें से कोई नहीं

8. धोने के सोडा का उपयोग निम्नलिखित में से किसमें किया जाता है?

खिलौने बनाने में
दिवार को चिकना करने में
कागज और साबुन के उत्पादन में
कीटाणु नाशक के रूप में

9. स्कूल की घंटी धातु की बनी होती है, क्योंकि यह—

सोनोरस है
चालक है
तन्य है
आघातवर्ध्य है

10. शुद्ध रूप में धातु की सतह चमकदार है। यह धातु के किस गुणधर्म को प्रदर्शित करता है?

धात्विक चमक
आघातवर्ध्यता
धातु की चालकता
धातु की सक्रियता

11. कौन - सा अधातु कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में पाया जाता है?

मरकरी (पारा)
ब्रोमीन
सल्फ़र
सोडियम

12. धातुएँ आवर्त सारणी में किस ओर स्थित होती हैं?

बायीं ओर केन्द्र में
दायीं ओर केन्द्र में
लैन्थेनाइड तत्त्वों के साथ
इनमें से कोई नहीं

13. निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है?

कॉपर
मैग्नीशियम
कैल्सियम
लेड

14. कौन - धातु है जिसका दहन चमकदार श्वेत ज्वाला के साथ सम्पन्न होता है?

पोटाशियम
कैल्सियम
मैग्नीशियम
एलुमिनियम

15. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का-

कुचालक है
अर्द्धचालक है
सुचालक है
इनमें से कोई नहीं

16. ग्रेफाइट कार्बन का एक अपरूप है जो-

मुलायम है
कठोर है
द्रव है
गैस है

17. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है?

सल्फर
क्लोरीन
ग्रेफाइट
आयोडिन

18. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करता है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्त्व क्या हो सकता है?

कैल्सियम
कार्बन
सिलिकॉन
लोहा

19. लोहा निम्न में किस धातु को उसके लवणो : विस्थापित कर सकता है?

सोडियम
पोटैशियम
मैग्नीशियम
कॉपर

20. सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के–

कम चालक हैं
सबसे अच्छे चालक हैं
अचालक हैं
सबसे अच्छे कुचालक हैं

21. धातुओं के ऑक्साइड हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया कर कौन-सा उत्पाद बनाता है?

धातु के क्लोराइड + जल
धातु के क्लोराइड + हाइड्रोजन
धातु एवं क्लोरीन गैस
धातु के हाइड्रॉक्साइड एवं जल

22. लोहा अभिक्रिया करता है—

ठण्डे जल के साथ
भाप के साथ
गर्म जल के साथ
सभी के साथ

23. टाइटेनियम, क्रोमियम, मैंगनीज तथा जिरकोनियम धातुओं को कहा जाता है-

महत्त्वपूर्ण धातु
सामरिक धातु
प्राचीनतम धातु
कोई नहीं

24. लेड तथा मरकरी ऊष्मा के-

अच्छे चालक हैं
अचालक हैं
अल्पतम चालक हैं
इनमें से कोई नहीं

25. पारा विद्युत धारा प्रवाह में उत्पन्न करते हैं

उच्च प्रतिरोध
निम्न प्रतिरोध
कोई प्रतिरोध नहीं
इनमें से कोई नहीं

26. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?

ग्रेफाइट
कॉपर
हीरा
सल्फर

27. निम्न में किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं?

सोडियम
मैग्नीशियम
जिंक
मोलिब्डिनम

28. निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है?

श्वेत फॉसफोरस
लाल फॉसफोरस
सल्फर
आयोडीन

29. धातु द्वारा त्यागी गई इलेक्ट्रॉनों की संख्या को उस धातु तत्त्व का क्या कहा जाता है?

संयोजकता
आयनों की संख्या
प्रोटॉनों की संख्या
इनमें से कोई नहीं

30. धातु से अधातु में इलेक्ट्रॉन के स्थानांतर से बने यौगिक को कहते हैं-

सह संयोजक यौगिक
आयनिक यौगिक
'A' और 'B' दोनों
इनमें से कोई नहीं