BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 17

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. अम्ल और भस्म पदार्थ हैं-

विपरीत गुण वाले
समान गुण वाले
'A' और 'B' दोनों
इनमें से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?

चूना पत्थर
खड़िया
संगमरमर
प्लास्टर ऑफ पेरिस

3. किसी अम्ल की धातु के साथ अभिक्रिया के फलस्वरूप कौन-सी गैस बनती है ?

नाइट्रोजन गैस
कार्बन डाइऑक्साइड
हाइड्रोजन गैस
क्लोरीन गैस

4. कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम में बदल जाते हैं। ऐसे पदार्थों को किस प्रकार का सूचक कहा जा सकता है?

प्राकृतिक सूचक
गंधीय सूचक
संश्लेषित सूचक
सामान्य सूचक

5. गंधीय सूचक से गंध परिवर्तन द्वारा किन-किन पदार्थों की उपस्थिति दर्शायी जा सकती है?

अम्लीय
क्षारीय
उदासीन
इनमें से कोई नहीं

6. सोडियम कार्बोनेट एवं सोडियम बाइकार्बोनेट पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया कौन-सी गैस मुक्त होती है ?

कार्बन डाइऑक्साइड
ऑक्सीजन गैस
हाइड्रोजन गैस
नाइट्रोजन गैस

7. सोडियम हाइड्रॉक्साइड के विलयन के साथ जिंक को मिलाकर गर्म करने पर कौन-सी गैस निकलती है?

हाइड्रोजन गैस
नाइट्रोजन गैस
ऑक्सीजन गैस
ब्रोमीन गैस

8. हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?

प्राकृतिक
संश्लेषित
प्राकृतिक एवं संश्लेषित
इनमें से सभी उत्तर सही हैं

9. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि-

टिन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है
टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है

10. अम्ल शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द एसिड्स से हुई है जिसका अर्थ है(-

मीठा
कसैला
खट्टा
इसमें से कोई नहीं

11. चुकन्दर का रस बैंगनी रंग का घरेलू सूचक है। क्षारीय विलयन में इसका रंग कैसा होता है?

लाल
पीला
नारंगी
नीला

12. इनमें से कौन उदासीन पदार्थ है?

चीनी
टूथ पेस्ट
सिरका
टमाटर का रस

13. धात्विक ऑक्साइड को किस प्रकार कहा जाता है?

अम्लीय ऑक्साइड
उभयधर्मी ऑक्साइड
परॉक्साइड
क्षारकीय ऑक्साइड

14. अधात्विक ऑक्साइड को कहते हैं-

उभयधर्मी ऑक्साइड
परॉक्साइड
अम्लीय ऑक्साइड
क्षारकीय ऑक्साइड

15. नींबू में किस प्रकार के अम्लं पाए जाते हैं ?

साइट्रिक अम्ल
एस्कार्मिक अम्ल
कार्बनिक अम्ल
इनमें से कोई नहीं

16. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तो इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?

विद्युत विच्छेदन प्रक्रिया
विघटन प्रक्रिया
द्विविस्थापन प्रक्रिया
क्लोर - क्षार प्रक्रिया

17. जल में क्षार मिलाने पर हाइड्रोजन आयन की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है ?

बढ़ती है
घटती है
स्थिर रहती है
इनमें से कोई नहीं

18. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग-

11 है
12 है
13 है
14 है

19. जठर रस का pH मान लगभग—

1.2 है
7 है
14 है
10 है

20. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है

ऑक्सीजन
हाइड्रोजन
नाइट्रोजन
अमोनिया

21. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है?

साइट्रिक अम्ल
ऑक्जेलिक अम्ल
लैक्टिक अम्ल
मैथनॉइक अम्ल

22. हमारा शरीर किस pH परास के बीच कार्य करता है?

4.0 से 4.8
5.0 से 5.8
6.0 से 6.8
7.0 से 7.8

23. दाँत का मसूरा (इनैमल, दंतबल्क) किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है?

कैल्सियम फॉस्फेट
कॉपर क्लोराइड
कैल्सियम कार्बोनेट
कैल्सियम कार्बाइड

24. नेटल एक शाकीय पादप पदार्थ है, इसके छू जाने पर डंक जैसा दर्द महसूस होता है। इस दर्द का उपचार किस पौधे की पत्ती डंक वाले स्थान पर रगड़ कर किया जाता है ?

लहसुन की पत्ती
गेंदा फूल की पत्ती
डॉक पौधे की पत्ती
नीम की पत्ती

25. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है?

एंटीबायोटिक
एनालजेसिक
ऐन्टैसिड
एंटीसेप्टिक

26. किसी विलयन में हाइड्रोजन के आयन के विभिन्न सांद्रता विभिन्न रंगों में प्रदर्शित करने के लिए एक सूचक की आवश्यकता होती है, उसे कहते हैं-

सार्वभौम सूचक
लिटमसपत्र सूचक
मेथिल औरेंज सूचक
फिनौल्फथलीन सूचक

27. कुछ फूलों की रंगीन पंखुरियाँ किसी विलयन में अम्ल एवं क्षारक की उपस्थिति को सूचित करते हैं, इन्हें किस प्रकार का सूचक कहा जा सकता है?

लवण सूचक
अम्ल सूचक
अम्ल-क्षारक सूचक
क्षारक सूचक

28. मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?

बेकिंग सोडा
प्लास्टर ऑफ पेरिस
सोडियम कार्बोनेट
सोडियम क्लोराइड

29. एक विलयन जिसका pH शून्य से सात के बीच है वह है-

उदासीन
क्षारीय
अम्लीय
कोई नहीं

30. टारटैरिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ?

टमाटर
संतरा
सिरका
इमली