BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 30

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. मनुष्य के शरीर में सोचने वाली ऊतक है-

पेशी ऊतक
एपिथिलियल ऊतक
संयोजी ऊतक
तंत्रिका ऊतक

2. मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है-

प्रमस्तिष्क (सेरीब्रम)
मध्य मस्तिष्क
सेरीबेलम
इनमें से कोई नहीं

3. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है—

सेरीब्रम
भ्राणेंद्रिय पालि
डाइएसिफैलान
ऑप्टिक पालि

4. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?

सेरीबेलम
सेरीब्रम
थायरायड
पिट्यूटरी

5. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है |

अग्र मस्तिष्क
मध्य मस्तिष्क
अनुमस्तिष्क
इनमें से सभी

6. न्यूरॉन में केन्द्रक (Nucleus ) कहाँ उपस्थित होता है ?

कोशिका काय (साइटॉन) में
एक्सॉन (तंत्रिकाक्ष) में
द्रुमिका (डेंड्राइट्स) में
इनमें से कोई नहीं

7. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है?

पिट्यूटरी
सेबेलम
स्पाइनल कार्ड
हाइपोथैलेमस

8. मस्तिष्क का कौन-सा भाग हृदय-स्पंदन तथा श्वसन की गति दर को नियंत्रित करता है?

सेरीब्रम
मेडुला
सेरीबेलम
डाइनसेफलॉन

9. निस्सल कणिकाएँ कहाँ पायी जाती हैं?

साइटॉन
एक्सॉन
सूत्रयुग्मन गांठे
सिनैप्स

10. दोनों सेरीब्रल हेमिस्फेयर को जोड़ने का काम करता है—

कॉर्पस कैलोसम
टेम्पोरल लोब
पेराइटल लोब
ऑक्सिपिटल लोब

11. स्मरणशक्ति का मुख्य केंद्र है—

ऑप्टिक पालि
सेरीब्रल पेडंकल
सेरीब्रम
डाइएसिफैलॉन

12. सबसे जटिल मस्तिष्क होता है—

पशुओं का
जलीय जीवों का
मनुष्य का
पक्षियों का

13. मेरूरज्जु के आघात से क्या हो सकता है?

मधुमेह
घेंघा
बौनापन
लकवा

14. उच्च स्तर के जीवों में विकसित तंत्रिका तंत्र होता है, जिसमें होता है-

मस्तिष्क
स्पाइनल कॉड
तंत्रिकाएँ
इनमें से सभी

15. दो न्यूरॉन के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

डेंड्रॉन
सिनेप्स
एक्सॉन
डेंड्राइट्स

16. मेरूरज्जु की रक्षा करती है—

कशेरूक दंड
क्रेनियम
कॉर्पस कैलोसम
इनमें से कोई नहीं

17. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है-

रसायनों द्वारा
तंत्रिका द्वारा
तंत्रिका और रसायन द्वारा
इनमें से कोई नहीं

18. तंत्रिका कोशिका क्या कहलाती है?

साइटॉन
न्यूरॉन
एक्सॉन
डेंड्राइट

19. न्यूरॉन की ताराकाट (star shaped) रचना क्या कहलाती है ?

साइटॉन
न्यूरॉन
एक्सॉन
डेंड्राइट

20. साइटॉन के सबसे लंबे तंतु को क्या कहते हैं?

एक्सॉन
डेंड्राइट
सिनेप्स
इनमें से कोई नहीं

21. न्यूरॉन में छोटे शाखित प्रवर्धन होते हैं-

एक्सॉन
डेंड्राइट
साइटॉन
सिनेप्स

22. यह संवेदी अंगों से संवेदना ग्रहण करता है—

डेंड्राइट (द्रुमिका)
एक्सॉन
साइटॉन
इनमें से कोई नहीं

23. विद्युत आवेगों को साइटॉन से दूर ले जाना इनका काम है—

डेंड्राइट (द्रुमिका)
एक्सॉन
सिनेप्स
इनमें से कोई नहीं

24. एक्सॉन से कौन-सा रासायनिक पदार्थ निकलता है?

एसीटाइलकोलीन (aectylcholin )
थाइरॉक्सिन (thyroxin )
वृद्धि हॉर्मोन
इनमें से कोई नहीं

25. मस्तिष्क का सोचने वाला भाग, शरीर के बाकी भागों से कैसे जुड़ा होता है?

धमनियों से
तांत्रिकाओं से
'A' और 'B' दोनों
इनमें से कोई नहीं

26. कोमल मस्तिष्क सुरक्षित रहता है—

मस्तिष्कगुहा (cranium) में
सेरीब्रम में
सेरीबेलम में
इनमें से कोई नहीं

27. सोचना एवं स्मरण इत्यादि क्रियाओं का नियंत्रण करता है-

सेरीबेलम
सेरीब्रम
मध्य मस्तिष्क
इनमें से कोई नहीं

28. शरीर का संतुलन बनाए रखता है—

सेरीबेलम
सेरीब्रम
क्रेनियम
मस्तिष्क स्टेम

29. वह पथ जिसमें न्यूरॉनों के आवेग का वहन होता है -

आवेग ग्रहण
संवेदना मार्ग
प्रतिवर्ती चाप (reflex arc )
इसमें से कोई नहीं

30. उद्धिपनों को ग्रहण करने वाले अंग कहलाते हैं-

अभिवाही अंग
ग्राही अंग
लक्ष्य अंग
इसमें से कोई नहीं