इस घटना के अंतर्गत पौधों में पुष्पन सिर्फ प्रकाश और अंधकार की अवधि पर निर्भर करता है।
सभी पौधों में पुष्पन की निर्भरता केवल प्रकाश पर है।
सभी पौधों में पुष्पन की निर्भरता केवल अंधकार पर है।
कुछ पौधों में पुष्पन की निर्भरता केवल प्रकाश और अंधकार पर नहीं बल्कि उसकी सापेक्षिक अवधि पर भी होती है।
छोटी आँत
बड़ी आँत
आमाशय
मुख
ग्रसनी केवल वायु का मार्ग है।
ग्रसनी वायु एवं आहार दोनों के लिये उभयनिष्ट मार्ग है।
मनुष्यों में यह नम ऊतक के साथ एक खोखली संरचना होती है।
इनमें से कोई नहीं
श्वसनी (Bronchi), श्वसनिकाओं (Bronchioles) और कूपिकाओं (Alveoli) के शाखित जाल से
डायाफ्राम (Diaphragm ), श्वसनी (Bronchi) एवं कूपिकाओं (Alveoli) के शाखित जाल से
श्वासनली (Trachea ), श्वसनिकाओं (Bronchioles) और श्वसनी (Bronchi) के शाखित जाल से
कूपिकाओं (Alveoli), श्वासनलियों (Treacheas) और श्वसनिकाओं (Bronchioles) के शाखित जाल से
मेंढक
पक्षी
सरीसृप
स्तनधारी
आलिंद – निलय नोड (Atrio ventricular Node)
शिरा – आलिंद नोड ( Sino-Atrial Node – SAN)
आलिंद (Atria)
निलय (Ventricles)
हृदय द्वारा एक मिनट में निकाले गए रक्त के बराबर होता है।
हृदय द्वारा एक मिनट में निकाले गए रक्त का आधा होता है।
हृदय द्वारा एक मिनट में निकाले गए रक्त का 1/5 वें भाग के बराबर होता है।
हृदय द्वारा एक मिनट में निकाले गए रक्त के 1/4वें भाग के बराबर होता है।
किडनी स्टोन
पीलिया
ग्लूकोमा
मधुमेह (डायबिटीज मेलीटस)
कंकाल पेशियाँ
अंतरंग पेशियाँ
हृद पेशियाँ
उपर्युक्त सभी
लैक्टिक अम्ल के जमाव के कारण
एब्सीसिक अम्ल के जमाव के कारण
मायोग्लोबिन की मात्रा बढ़ने के कारण
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अधिकता के कारण
चंदेरी का युद्ध
हल्दी घाटी का युद्ध
खानवा का युद्ध
उपर्युक्त में से कोई नहीं
चन्द्रगुप्त प्रथम
चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
समुद्रगुप्त
उपर्युक्त में से कोई नहीं
वे इनकी समृद्धि और शक्ति को प्रदर्शित करते थे
शासकों को आक्रमण का भय था और वे स्वयं की रक्षा को सुनिश्चित करना चाहते थे
ये उनकी 'समृद्ध' योद्धा परम्पराओं के प्रतीक थे
उपर्युक्त में से कोई नहीं
उसे मन्दिर की वास्तुकला पसन्द नहीं थी
उसने इस्लाम के महान नायक के रूप में श्रेय लेने की कोशिश की
वह किसी अन्य उद्देश्य के लिए मन्दिर का प्रयोग करना चाहता था
उपर्युक्त में से कोई नहीं
अवशिष्ट पर्वत
वलित पर्वत
ब्लॉक पर्वत
उपर्युक्त में से कोई नहीं
मई से सितम्बर तक
नवम्बर से जनवरी तक
जून से सितम्बर तक
उपर्युक्त में से कोई नहीं
सोमेश्वर पहाड़ी श्रेणी
कैमूर पठार
नवादा पहाड़ी प्रदेश
उपर्युक्त में से कोई नहीं
एक दिन बढ़ जाती है
एक दिन घट जाती है
आधा दिन बढ़ जाती है
उपर्युक्त में से कोई नहीं
बालुका प्रस्तर क्षेत्र में
चूना पत्थर क्षेत्र में
ज्वालामुखी क्षेत्र में
उपर्युक्त में से कोई नहीं
लगभग 83° पूर्व 88° पूर्व
लगभग 80° पूर्व से 84° पूर्व
लगभग 80° पूर्व से 88° पूर्व
उपर्युक्त में से कोई नहीं
1901 में
1911 में
1921 में
उपर्युक्त में से कोई नहीं
मद्रास और विशाखापतनम
कलकत्ता और बम्बई
विशाखापत्तनम और मुर्मुगाँव
उपर्युक्त में से कोई नहीं
वेनेजुएला
पेरू :
चिली
उपर्युक्त में से कोई नहीं
तत्सम
विदेशज
देशज
उपर्युक्त में से कोई नहीं
एक्यता
निरोग
स्वस्थ
उपर्युक्त में से कोई नहीं
आम खाया जाता है
मैंने पुस्तक पढ़ी है।
धूप में चला नहीं जाता
उपर्युक्त में से कोई नहीं
125
115
135
145
1,500 रुपये
1,800 रुपये
1,200 रुपये
2,100 रुपये
15 सेकण्ड
10 सेकण्ड
12 सेकण्ड
18 सेकण्ड
281
284
286
288
What's Your Reaction?






