BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 34

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. पुंकेसर के अग्रभाग को कहते हैं—

वर्तिका
वर्तिकाग्र
परागकोष
परागनली

2. स्त्रीकेसर का आधारीय भाग क्या कहलाता है?

वर्तिकाग्र
पुष्पासन
अंडाशय
वर्तिका

3. पत्तियों द्वारा कायिक प्रवर्धन का उदाहरण है-

आलू
ब्रायोफाइलम
प्याज
गुलाब

4. कृत्रिम कायिक प्रवर्धन किन पौधों में करना चाहिए?

जिनमें बीज उत्पन्न नहीं होते
जिनमें फल का निर्माण नहीं होता
जिनमें फल एवं बीज दोनों आते हैं
इनमें सभी

5. पुष्प में निषेचन कहाँ होता है?

बीजांड के भीतर
भ्रूणकोष के भीतर
भ्रूणकोष के बाहर
अंडाशय के पास

6. स्वपरागण निम्न में किन पौधों में होता है?

उभयलिंगी
एकलिंगी
अलिंगी
इनमें सभी

7. परागकोश में होते हैं-

बाह्यदल
अंडाशय
अंडप
परागकण

8. वह युग्मक जो अचल (non-motile) और भोजन का संचय करती है, कहलाती है-

अण्डाणु
शुक्राणु
बीजाणु (spore)
इनमें से कोई नहीं

9. एक सामान्य पुष्प में यह उपस्थित होता है-

बाह्यदल
दल पंखुड़ी
पुंकेसर एवं स्त्रीकेसर
इनमें से सभी

10. पक्षियों द्वारा होने वाले परागण को क्या कहते हैं?

हाइड्रोफीली
एनीमोफीली
एंटोमोफीली
आर्निथोफिली

11. अगर हाइड्रा के शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया जाए तो—

वह जीवित नहीं रहेगा
टुकड़े जुड़ कर एक प्राणी बनाएंगे
हर टुकड़ा विकसित होकर नए हाइड्रा का निर्माण करेगा
इनमें से कोई नहीं

12. कायिक प्रवर्धन (vegetative propagation) में पौधे के किस भाग से नया पौधा उत्पन्न हो सकता है?

जड़ से
तने से
पत्तियों से
इनमें से सभी

13. किस पौधे को कायिक प्रवर्धन द्वारा उगाया जा सकता है?

गुलाब
गन्ना
अंगूर
इनमें से सभी

14. बीज नहीं उत्पन्न करने की स्थिति में पौधे किस पद्धति से उगाए जा सकते हैं?

कायिक प्रवर्धन
पुनर्जनन
मुकुलन
विखंडन

15. कायिक प्रवर्धन का क्या महत्त्व है?

उत्पन्न पौधे जनक पौधों के समान होते हैं
उत्पन्न पौधों में फल एवं फूल कम समय में आ जाते हैं
इसमें बीज की आवश्यकता नहीं है
इनमें से सभी

16. हम अपने घरों में मनी प्लांट कैसे उगा सकते हैं?

मुकुलन से
पुनर्जनन से
कायिक प्रवर्धन से
इनमें से सभी

17. गीले डबलरोटी के टुकड़े पर क्या उत्पन्न हो जाता है?

कवक
शैवाल
अमीबा
स्पाइरोगाइरा

18. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ?

कायिक प्रवर्धन
बीजाणु समासंघ
मुकुलन
विखंडन

19. ऊतक संवर्धन में पादपक (plantlet) को उगाया जाता है—

कलम (cutting) से
दाब-कलम (layering) से
कैलस (callus) से
बीज से

20. गीले डबलरोटी पर राइजोपस कैसे जनन करता है?

बीजाणुजनन (sporulation) से
मुकुलन (budding) से
पुनर्जनन से
कायिक जनन से

21. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं?

तना में
जड़ में
पुष्प में
फल में

22. निम्नलिखित में किसमें द्विखंडन नहीं होता है?

अमीबा में
यीस्ट में
पैरामीशियम में
युग्लीना में

23. बीजांड की ओर पराग नलिका की वृद्धि का कारण होता है

हाइड्रोट्रॉपिज्म
केमोट्रॉपिज्म
गुरुत्वानुवर्त्तन
फोटोट्रॉपिज्म

24. लैंगिक जनन के लिए किस प्रकार का कोशिका विभाजन होता है?

अर्द्धसूत्री विभाजन
समसूत्री विभाजन
असूत्री विभाजन
इनमें सभी

25. स्त्रियों के मासिक चक्र में एक परिपक्व अंडाणु किस दिन अंडाशय से बाहर निकालता है?

28वें दिन
20वें दिन
14वें दिन
30वें दिन

26. अंडाणु निषेचित होता है

योनि से
गर्भाशय से
फेलोपियन नलिका से
अंडाशय से

27. अंडाणु एवं शुक्राणु में गुणसूत्र की संख्या मादा कोशिका की तुलना में-

समान रहती है
दुगुनी हो जाती है
आधी हो जाती है
इनमें सभी

28. लिंग गुण - सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है—

पुरुष में
स्त्री में
पुरुष और स्त्री दोनों में
किसी में नहीं

29. ऊतक संवर्धन में किस प्रकार का ऊतक लेते हैं?

मेरिस्मेटिक ऊतक
परमानेन्ट ऊतक
(A) एवं (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

30. DNA कहाँ उपस्थित होता है?

लाइसोसोम में
गोल्जीकाय में
केन्द्रक में
इनमें से कोई नहीं