BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 16

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. रासायनिक समीकरण में अभिकारकों के कुल भार उत्पाद के कुल भार के बराबर रहता है-

संतुलित रासायनिक समीकरण में
कंकाली रासायनिक समीकरण में
(A) और (B) दोनों उत्तर सही हैं
सभी उत्तर गलत हैं।

2. ऐसा समीकरण जिसमें तीर के चिह्न के दोनों ओर तत्त्वों के परमाणुओं की संख्या समान नहीं हो क्या कहलाता है ?

संतुलित समीकरण
असंतुलित समीकरण
पूर्ण समीकरण
अपूर्ण समीकरण

3. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है

अभिकारक
उत्पाद
अभिकारक एवं उत्पाद दोनों
इनमें से कोई नहीं

4. प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है?

संयोजन अभिक्रिया
अपघटन अभिक्रिया
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
विघटन अभिक्रिया

5. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?

उपचयन
संयोजन
ऊष्माक्षेपी
ऊष्माशोषी

6. सोडियम की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनते हैं। यह कौन-सी अभिक्रिया है?

संयोजन
उदासीनीकरण
विघटन
अवक्षेपण

7. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

अवक्षेपण
ऊष्माक्षेपी
ऊष्माशोषी
संयोजन

8. जिन अभिक्रियाओं में ऊर्जा अवशोषित होती है। उन्हें कहा जाता है—

ऊष्माशोषी अभिक्रिया
वियोजन अभिक्रिया
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
इनमें से कोई नहीं

9. वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है उन्हें कहते हैं-

वियोजन अभिक्रिया
संयोजन अभिक्रिया
द्विविस्थापन अभिक्रिया
इसमें से कोई नहीं

10. निम्न में कौन अभिक्रिया के लक्षण हैं?

अभिकारक के स्वरूप में परिवर्तन होना
ताप का उत्सर्जन
प्रकाश का उत्सर्जन
इनमें से सभी

11. वे अभिक्रियाएँ जो दोनों दिशाओं में अग्रसर होती हैं कही जाती है-

अनुत्क्रमणीय
उत्क्रमणीय
विघटन
इनमें से कोई नहीं

12. वैसी रासायनिक अभिक्रिया जो एक ही दिशा में अग्रसर होती है उसे कहा जाता है—

अनुत्क्रमणीय
उत्क्रमणीय
संयोजन
अपघटन

13. वैसी अभिक्रियाओं को जो प्रकाश के अवशोषण द्वारा घटित होती है, कहलाती है—

प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
ऊष्माशोषी अभिक्रिया
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
इनमें से कोई नहीं

14. जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है उस अभिक्रिया को क्या कहा जाता है?

विस्थापन अभिक्रिया
अवक्षेपण अभिक्रिया
संयोजन अभिक्रिया
वियोजन अभिक्रिया

15. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।

हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है
क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है
कोई अभिक्रिया नहीं होता है
आयरन लवण एवं जल बनता है

16. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा-

कम क्रियाशील है
अधिक क्रियाशील है
समान क्रियाशील है
सभी उत्तर संभव हैं

17. मैग्नीशियम रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है?

लाल और चमकदार
हरा चमकदार
श्वेत चमकदार
नीला चमकदार

18. लेड नाइट्रेट तथा पोटाशियम आयोडाइड के विलयन को मिलाने पर अवक्षेप बनता है। इस अवक्षेप का रंग कैसा है?

श्वेत
भूरा
नीला
पीला

19. जब कोई पदार्थ विघटित होकर या अन्य पदार्थों से क्रिया कर भिन्न गुण वाले पदार्थों का निर्माण करता है तो उसे कहते हैं—

रासायनिक परिवर्तन
रासायनिक अभिक्रिया
भौतिक परिवर्तन
इनमें से कोई नहीं

20. अम्लीय पोटैशियम डायक्रोमेट के घोल में सल्फर डायक्साइड प्रवाहित करने पर घोल का रंग नारंगी से बदलकर कैसा हो जाता है ?

उजला
पीला
हरा
गुलाबी

21. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है-

उपचयन
अपचयन
संक्षारण
इनमें से कोई नहीं

22. विकृतगंधिता के लिए उत्तरदायी अभिक्रिया कौन-सी है ?

तेल/वसा का ऑक्सीकरण
खाद्य पदार्थों का विघटन
तेल वसा का क्षरण
खाद्य पदार्थ का संयोजन

23. किसी पदार्थ की ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर जलने की क्रिया को क्या कहते हैं?

दहन
जलन
अवकरण
अपघटन

24. भोजन का पचना तथा पकाना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

अपचयन अभिक्रिया है
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
ऑक्सीकरण ( उपचयन) अभिक्रिया है
विघटन अभिक्रिया है

25. उपचयन - अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं?

रेडॉक्स अभिक्रिया
ऊष्माशोषी अभिक्रिया
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
अवक्षेपण अभिक्रिया

26. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है?

अपचयन अभिक्रिया
अवक्षेपण अभिक्रिया
संयोजन अभिक्रिया
उपचयन अभिक्रिया

27. वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य सामग्री जब लम्बे समय तक रखा जाता है तो ये पदार्थ विकृतिगंधी हो जाते हैं। यह परिवर्तन किस अभिक्रिया के कारण होती है?

उपचयन अभिक्रिया
अपचयन अभिक्रिया
अवक्षेपण अभिक्रिया
विस्थापन अभिक्रिया

28. बाजार में बिकने वाले चिप्स की थैली में ऑक्सीजन निकालकर उसमें कौन गैस भरी जाती है?

नाइट्रोजन
हाइड्रोजन
अमोनिया
इनमें से कोई नहीं

29. वैसे पदार्थ जो अन्य पदार्थों को अवकृत करने की क्षमता रखते हैं।

ऑक्सीकारक
अपघटक
अवकारक
कोई नहीं

30. निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है?

दहन
श्वसन
भोजन का पचना
अवक्षेपण