BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 76

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट, दक्षिणी भारत के निम्नलिखित में से किस स्थान पर मिलते हैं?

नीलगिरि की पहाड़ियाँ
नल्लामाला की पहाड़ियां
सतपुड़ा की पहाड़ियाँ
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. साल, बबूल और बॉस, जो शुष्क उष्णकटिबंधीय वन के प्रकार है, में वार्षिक वर्षा की मात्रा कितनी है?

25 सेमी० से कम
200 से 250 मी० के बीच
51 सेमी. से 151 सेमी. तक
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. कैमूर पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?

ताँबा
चूना-पत्थर
लीथियम
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. भारतीय जनगणना, 2011 के अनुसार, बिहार राज्य में लिंगानुपात क्या है?

893
916
918
920

5. बिहार दिवस' का क्या महत्व है, जो हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है?

इस दिन राज्य पुनर्गठन आयोग ने बिहार का निर्माण किया
बिहार को 1873 में इस दिन संयुक्त प्रांत से बाहर किया गया था
1912 में बिहार के बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग होने को याद करने के लिए
उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. बिहार राज्य की स्थापना कब की गई थी?

1911
1912
1913
1914

7. भारत के किस शहर में 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक की मेजबानी किया गया है?

कोच्चि
पुदुचेरी
कवारती
उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारत के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज 'सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया है ?

द्वारका
वाराणसी
ऋषिकेश
उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. 24 फ़रवरी 2024 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है ?

कानपुर
लखनऊ
वाराणसी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. एक त्रिभुजाकार काँच के प्रिज्म के माध्यम से अपवर्तित होने वाली प्रकाश किरण के लिए, विचलन कोण किसके बीच निर्मित होता है?

आपतित किरण और आपतन बिंदु पर अभिलंब
अपवर्तित किरण और निर्गत किरण
आपतित किरण और निर्गत किरण
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. दो इंजनों के एक-दूसरे के पार करने की स्थिति में, प्रेक्षक (Observer) को क्या प्रतीत होगा?

तारत्व में कमी
तारत्व में वृद्धि
ध्वनि उत्पादित तारत्व में कोई परिवर्तन नहीं
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. अनुदैर्ध्य तरंग (Longitudinal wave) संरचरण में विरलन के स्थानों पर माध्यम का घनत्व व दाब सामान्य अवस्था की तुलना में क्या होता है?

अधिक
कम
बराबर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. बायोडीजल के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती है ?

ट्रांसएमिनेशन
अनुलेखन
ट्रांस ऐस्टरीफिकेशन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. संयोजी इलेक्ट्रॉन कहाँ मौजूद होते हैं ?

परमाणु की सबसे आंतरिक और सबसे बाह्य कक्षा में
परमाणु की सबसे बाह्य कक्षा में
परमाणु की सबसे आंतरिक्ष कक्षा में
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. भोजन में लवणों की मुख्य भूमिका क्या होती है ?

खाद्य सामग्री को स्वादिष्ट बनाना
थोड़ी मात्रा में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल बनाना जो कि भोजन के पाचन में सहायक होता है
खाना बनाने के प्रक्रम को सरल बनाता है
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. आई. यू. सी. एन. द्वारा लुप्त जातियों (स्पीशीज) को किस सूची के अंतर्गत रखा जाता है?

काली सूची
हरी सूची
लाल सूची
नीली सूची

17. पृथ्वी पर उपस्थित संपूर्ण जंतुओं में सर्वाधिक संख्या है-

कीटों की
क्रस्टेशिया की
मोलस्का की
पक्षियों की

18. पादपों एवं प्राणियों की अधिकतम विविधता पाई जाती है-

शंकुधारी वनों में
उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में
शीतोष्ण कटिबंधीय वनों में
मरुस्थलीय क्षेत्रों में

19. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को पृथ्वी का फेफड़ा कहा जाता है?

ऑस्ट्रेलिया के उष्णकटिबंधीय वर्षावनों को ।
भारत के पश्चिमी घाट को |
अमेजन वर्षा – वन को ।
उत्तरी अमेरिका के शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र को ।

20. निम्नलिखित में से कौन-सा जैव विविधता के ह्रास का सर्वाधिक प्रमुख कारण है?

ज्वालामुखी क्रियाएँ
विदेशज प्रजातियों का आक्रमण
सहविलुप्तता
आवासीय क्षति तथा विखंडन

21. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मच्छरों के जीवनचक्र के चार चरणों का सही क्रम दर्शाता है?

अंडा, लार्वा, प्यूपा, पूर्णक
पूर्णक, अंडा, लार्वा, प्यूपा
अंडा, प्यूपा पूर्णक, लार्वा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प टोंग्या प्रणाली (taungya system) का उचित वर्णन करता है ?

यह वनों का प्रबंधन और संरक्षण है। और बंजर भूमि पर वनीकरण प्राप्त करना है।
यह फसलों या चारागाह के आसपास या उनके बीच पेड़ों या झाड़ियों को उगाने की प्रणाली है।
यह लगाए गए पेड़ों की पंक्तियों के बीच कृषि फसलों को उगाने की एक प्रणाली है।
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. पूना समझौता (Poona Pact) का संबंध किससे था?

हिंदुओं के लिए चुनावी सीटों के आरक्षण
पिछड़े वर्गों के लिए चुनावी सीटों के आरक्षण
मुस्लिमों के लिए चुनावी सीटों के आरक्षण
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. मेची नदी (Mechi River) किस नदी की सहायक नदी है?

हुगली
ब्रह्मपुत्र
महानंदा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. पर्यावरण की रक्षा के लिए पहला आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय कदम निम्नलिखित में से कौन-सा था?

वियना सम्मेलन (Vienna convention)
पृथ्वी शिखर सम्मेलन (Earth summit)
स्टॉकहोम सम्मेलन (Stockholm conference)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. निम्नलिखित में से किसने 16 अगस्त, 1946 को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस (Direct Action Day) के रूप में मनाया ?

हिंदू लीग
सिक्ख लीग
मुस्लिम लीग
उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. ब्रेड को फुलाने के लिए इसमें कौन-सी सामग्री मिलाई जाती है?

टोमैटो केचअप
चीज़
यीस्ट
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. निम्नलिखित में से किसने 1857 के विद्रोह के कारणों का विश्लेषण करते अंग्रेजों तथा मुसलमानों के बीच मेल-मिलाप की वकालत की ?

सैयद अहमद बरेलेवी
शाह वलीउल्लाह
सैय्यद अहमद खाँ
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. लॉर्ड माउन्टबेटन द्वारा 15 अगस्त के दिन भारत को सत्ता हस्तान्तरण का क्या आधार था ?

इस दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 'पूर्ण स्वराज' की माँग रखी थी
इस दिन महात्मा गाँधी ने 'भारत छोड़ो आन्दोलन की घोषणा की थी
एडमिरल माउण्टबेटेन के समक्ष जापानी सेना के समर्पण की वर्षगाँठ
उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. चालुक्य राजा पुलकेशिन द्वितीय को किसने पराजित किया था ?

महेन्द्र वर्मन प्रथम
नरसिंह वर्मन प्रथम
परमेश्वर वर्मन प्रथम
उपर्युक्त में से कोई नहीं