भारतीय इतिहास | मध्यकालीन भारत का इतिहास | दिल्ली सल्तनत : प्रशासन एवं कला एवं स्थापत्य

भारतीय इतिहास | मध्यकालीन भारत का इतिहास | दिल्ली सल्तनत : प्रशासन एवं कला एवं स्थापत्य

1. भारत के किस मध्यकालीन शासक ने "इक्ता व्यवस्था" प्रारंभ की थी ?

इल्तुतमिश
बलबन
अलाउद्दीन खिलजी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. भारत के किस मध्यकालीन शासक ने "इक्ता व्यवस्था" प्रारंभ की थी ?

इल्तुतमिश
बलबन
अलाउद्दीन खिलजी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. जवाबित का संबंध किससे था?

राज्य कानून से
मनसब प्रणाली को नियंत्रण करने वाले कानून से
टकसाल से संबंधित कानून
कृषि संबंधित कर

4. इतिहासकार बरनी ने दिल्ली के सुल्तानों के अधीन भारत में शासन को वास्तव में इस्लामी नहीं माना क्योंकि-

अधिकतर आबादी इस्लाम का अनुसरण नहीं करती थी
मुस्लिम धर्मतत्त्वज्ञ की अक्सर उपेक्षा की जाती थी
सुल्तान ने मुस्लिम कानून के साथ-साथ अपने स्वयं के भी नियम बना दिए थे
गैर-मुसलमानों को धार्मिक स्वतंत्रता दे दी गई थी

5. निम्न में से किसने 'टंका' (Tanka) नामक चांदी का सिक्का चलाया था ?

अलाउद्दीन खिलजी
कुतुबुद्दीन ऐबक
इल्तुतमिश
बलबन

6. सल्तनत काल में 'फवाज़िल' का अर्थ था?

अभिजात वर्ग (Nobles) को दिया जाने वाला अतिरिक्त भुगतान
वेतन के बदले में निर्धारित मालगुजारी
इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जाने वाली अतिरिक्त राशि
कृषकों से की जाने वाली गैर-कानूनी जबरी वसूली

7. सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे?

तुर्क
मंगोल
तातार
अरब

8. सल्तनत काल के सिक्के - टंका, शशगनी एवं जीतल किन धातुओं के थे?

चांदी, तांबा
सोना, चांदी, तांबा
चांदी, जस्ता, तांबा
सोना, जस्ता, तांबा

9. निम्न में से किस राजवंश के अंतर्गत विज़ारत का चरमोत्कर्ष हुआ ?

इलबरी
खिलजी
तुगलक
लोदी

10. सल्लनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी था-

चौधरी
रावत
मलिक
पटवारी

11. किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ?

कुतुबुद्दीन ऐबक
इल्तुतमिश
अलाउद्दीन खिलजी
अलाउद्दीन मसूद शाह

12. निम्न में से किस सुल्तान ने कुतुबमीनार की पांचवीं मंजिल का निर्माण कराया?

कुतुबुद्दीन ऐबक
इल्तुतमिश
फिरोजशाह तुगलक
सिकंदर लोदी

13. 'कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति' के रचयिता थे -

सोमदेव
जैता
नाथा
अभिकवि

14. 'अलाई दरवाजा' का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया ?

इल्तुतमिश
बलबन
अलाउद्दीन खिलजी
फिरोज तुगलक

15. चित्तौड़ का 'कीर्ति स्तंभ" निर्मित हुआ था शासनकाल में -

राणा कुंभा के
राणा हम्मीर के
राणा रतनसिंह के
राणा संग्राम सिंह के

16. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?

अजमेर-कुवल-अल-इस्लाम
जौनपुर - अटाला मस्जिद
मालवा - जहाज़ महल
गुलबर्गा-जामा मस्जिद

17. भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ था-

हुमायूं का मकबरा
बलबन का मकबरा
ऐबक का मकबरा
अलाउद्दीन का मकबरा

18. निम्नलिखित में से किनका योगदान कुतुबमीनार के निर्माण में नहीं है-

कुतुबुद्दीन ऐबक
इल्तुतमिश
अलाउद्दीन खिलजी
फिरोजशाह तुगलक