BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 96

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. रूधिर प्लेटलेट्स किसका स्रोत है?

थ्रोम्बोप्लास्टिन
हीमोग्लोबिन
कैल्शियम
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. यदि आप एक गिलास को पानी और बर्फ से पूरी तरह भरते हैं और बर्फ पूरी तरह गल जाती है, तो क्या होगा?

सारी बर्फ तली में बैठ जाएगी
बर्फ गलने के साथ-साथ जलस्तर कम होता जाएगा
जलस्तर पूर्ववत रहेगा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. बाह्यतम कोश में उपस्थित इलेक्ट्रॉन्स की संख्या को क्या कहा जाता है?

संयोजक इलेक्ट्रॉन
संयोजक परमाणु
संयोजक प्रोटान
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. मनुष्य के गुर्दे के निस्यंदन की ईकाइयों को क्या कहते हैं?

न्यूरॉन्स
न्यूट्रॉन्स
नेफ्रॉन्स
उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. साबुनीकरण की प्रक्रिया में उपोत्पाद के रूप में क्या प्राप्त होता है?

साबुन
ग्लिसरॉल
ग्लाइकॉल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. लाइपेज (Lipase) का खावण कहाँ से होता है?

अमाशय से
अमाशय, मुखगुहा, अग्न्याशय
आमाशय, अग्न्याशय, ग्रहणी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. बढ़ी हुई हृदय दर (Heart beat ) को क्या कहते हैं?

पेरीकार्डिया
टेकीकार्डिया
टिपीकार्डिया
उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. यूरिक अम्ल (Uric Acid) निम्नलिखित में से किसका उत्सर्जी (Excretory) पदार्थ है?

मेंढक, मनुष्य
पक्षी, सर्प
अमीबा, तारा, मछली
उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से कौन पॉलीस्टर बहुलक के रूप में वर्गीकृत किया जाता है?

टेरीलीन
बैकेलाइट
मेलैमाइन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. यकृत रोग हेपैटाइटिस - B का कारक क्या है?

HBV वायरस
आर०एन०ए० वायरस
जीवाणु
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. पुरुष में प्राथमिक यौन अंग ( Sex organs) कौन-सा होता है?

प्रोस्ट्रेट
वृषण
वास डेफरेंस
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. सलाल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस नदी पर बनाया गया है?

चिनाब
भागीरथी
कोसी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. वैज्ञानिक प्रक्रिया जिसके द्वारा फसल पौधों को कुछ वांछित पोषक तत्वों से समृद्ध किया जाता है, क्या कहलाता है?

फसल सुरक्षा
प्रजनन
बायोफोर्टिफिकेशन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं?

बेंजामिन नेतन्याहू
सर्जिया मासा
जेवियर माइली
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. 'मिस यूनिवर्स 2023' का खिताब किसने जीता है?

मारिया टेरेसा कॉर्टेज
एन्टोनिया पोर्सिल्ड
शेन्निस पलासियोस
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. यूनेस्को ने किस शहर को भारत का प्रथम साहित्य का शहर बनाने की घोषणा की है?

कोझिकोड (केरल)
नोएडा (उत्तर प्रदेश)
कोयंबटूर (तमिलनाडु)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. कांग्रेस का वह अधिवेशन कहाँ पर हुआ था, जिसमें उसके उद्देश्य के रूप में भारत के लिए 'पूर्ण स्वराज' प्राप्त करने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया था ?

लाहौर
मद्रास
नागपुर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. निम्नलिखित में से वह शासक कौन था जिसने राज सिंहासन पर बैठने के लिए अपने पिता बिम्बिसार की हत्या की थी ?

अशोक
अजातशत्रु
कनिष्क
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी लाहौर थी। किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता था?

अमृतसर
आनन्दपुर साहिब
गुजराँवाला
उपर्युक्त में से कोई नहीं

20. 'बारदोली सत्याग्रह' का नेतृत्व किसने किया था?

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
पं० जवाहरलाल नेहरू
सरदार वल्लभभाई पटेल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. उत्तर वैदिक काल के वेद विरोधी और ब्राह्मण विरोधी धार्मिक अध्यापकों को किस नाम से जाना जाता था?

यजमान
श्रमण
अथर्वन्
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. किस लड़ाई ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया ?

तराईन की पहली लड़ाई
तराईन की दूसरी लड़ाई
खनवा की लड़ाई
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. 'सेफ्टी वॉल्व' का सिद्धांत निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?

कांग्रेस का गठन
ब्रिटिश भारत एवं शत्रु देशों के बीच एक बफर राज्य बनाये रखना
स्थानीय निकायों में चुनाव कराना
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. पश्चिम से पूर्व की ओर हिमालय का विस्तार कहाँ से कहाँ तक है ?

सिंधु घाटी से लेकर दिहांग घाटी तक
K-2 से लेकर चोमलहारी तक
नांगा पर्वत से लेकर नमचा बर्वा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. वह मृदा जल कौन-सा है जो पौधे के लिए अति आवश्यक है ?

गुरुत्वीय जल (Gravitational water)
केशिका जल (Capillary water)
आसंजक जल (Hygroscopic water)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. प्रायोगिक परियोजनाएँ किस प्रकार की ऊर्जा उत्पन्न कर रही हैं, जो लद्दाख में पुगा घाटी एवं हिमाचल प्रदेश में मणिकरण में पाई जा सकती हैं?

सौर ऊर्जा
भूतापीय ऊर्जा
परमाणु ऊर्जा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. भारत के किस राज्य में, अनुमानतः कोयले के विशालतम सुरक्षित भण्डार उपलब्ध हैं?

आन्ध्र प्रदेश
झारखण्ड
मध्य प्रदेश
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. विक्रमशिला डॉल्फिन अभयारण्य बिहार के किस जिले में है?

भागलपुर
पटना
बक्सर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. निम्नलिखित में से कौन सा द्वीप भारत की हिमालयी नदी प्रणाली में स्थित सबसे बड़ा बसा हुआ नदी द्वीप है?

माजुली द्वीप
टेरेसा द्वीप
आशा द्वीप
उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. राजस्थान के अरावली रेंज की तलहटी में स्थित खेतड़ी में कौन सी खदान पाई जाती है?

कॉपर
लिग्नाइट
कोयला
उपर्युक्त में से कोई नहीं