भारतीय इतिहास | मध्यकालीन भारत का इतिहास | भक्ति और सूफी आंदोलन

भारतीय इतिहास | मध्यकालीन भारत का इतिहास | भक्ति और सूफी आंदोलन

1. कबीर शिष्य थे-

चैतन्य के
रामानंद के
रामानुज के
तुकाराम के

2. प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीरा के पति का नाम था-

राणा रतन सिंह
राजकुमार भोजराज
राणा उदय सिंह
राणा सांगा

3. भक्त तुकाराम कौन से मुगल सम्राट के समकालीन थे?

बाबर
अकबर
जहांगीर
औरंगजेब

4. भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया था-

आलवार संतों द्वारा
सूफी संतों द्वारा
सूरदास द्वारा
तुलसीदास द्वारा

5. मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित में से किस संत का जन्म प्रयाग में हुआ था?

कुम्भनदास का
रामानंद का
रैदास का
तुलसीदास का

6. तुलसीदास किसके समकालीन थे?

अकबर तथा जहांगीर
शाहजहां
औरंगजेब
बाबर तथा हुमायूं

7. निम्नलिखित में से किसे 'शेख-उल-हिंद' की पदवी प्रदान की गई थी ?

बाबा फरीदुद्दीन
ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
शेख सलीम चिश्ती

8. भक्ति संस्कृति का भारत में पुनर्जन्म हुआ-

वैदिक काल में
दसवीं शताब्दी ईस्वी में
बारहवीं शताब्दी ईस्वी में
पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में

9. ईसाइयों का गुडफ्राइडे क्यों मनाया जाता है?

ईसा मसीह की मृत्यु हुई थी
ईसा मसीह का जन्म हुआ था
ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था
ईसवी सन का प्रारंभ हुआ था

10. 'बीजक' का रचयिता कौन है?

सूरदास
कबीर
रविदास
पीपाजी

11. बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था-

अहिंसा व्रत का पालन
निर्वाण के लिए तपस्या
संसार दुःखपूर्ण है
सत्य बोलना

12. निम्नलिखित सूफीवाद के सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था?

चिश्तिया
सुहरावर्दिया
कादरिया
नक्शबंदिया

13. सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने-

अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा जिसे उनके भक्त समझते थे
पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा
स्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहित किया
मूर्तिपूजा को प्रोत्साहित किया

14. भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया-

ख्वाजा बदरुद्दीन ने
ख्वाजा मुइनुद्दीन ने
शेख अहमद सरहिंदी ने
शेख बहाउद्दीन जकरिया ने

15. भारत में चिश्तिया संप्रदाय का प्रथम सूफी संत था-

शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
हमीदुद्दीन नागौरी
कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
निजामुद्दीन औलिया

16. कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया-

चैतन्य ने
निम्बार्क ने
रामानंद ने
शंकरदेव ने

17. असम एवं कूच बिहार में वैष्ण धर्म का प्रवर्तन किसने किया?

चैतन्य
मध्व
शंकरदेव
वल्लभाचार्य

18. निम्नलिखित सूफी संतों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गए थे?

शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
शेख कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
शेख निजामुद्दीन औलिया
शेख सलीम चिश्ती

19. सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव संबंधित थे-

शैव संप्रदाय से
वैष्णव संप्रदाय से
अद्वैत संप्रदाय से
द्वैताद्वैत संप्रदाय से

20. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान गुरु नानक का जन्म स्थल था?

अमृतसर
नाभा
ननकाना
नांदेर

21. कौन सूफी संत 'महबूब - ए - इलाही' कहलाता था ?

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
बाबा फरीद
कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
शेख निजामुद्दीन औलिया

22. अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नजर (भेंट) भेजने वाले प्रथम मराठा सरदार कौन थे?

नवाब अली बहादुर, पेशवा बालाजी राव प्रथम का पौत्र ( मस्तानी नामक पत्नी से )
राजा साहू, शिवाजी के पौत्र
पेशवा बालाजी विश्वनाथ
पेशवा बालाजी राव

23. 'महाप्रभु वल्लभाचार्य' की जन्मस्थली कहां है?

शिवरीनारायण
बिलासपुर
रतनपुर
चम्पारण्य

24. जिसके शासन में गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, वह कौन था?

फिरोजशाह तुगलक
सिकंदर लोदी
हुमायू
अकबर

25. शेख फरीद का सर्वाधिक ख्यातिलब्ध शिष्य, जिसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था, कौन था?

निजामुद्दीन औलिया
शेख नासिरुद्दीन चिराग
शेख सलीम चिश्ती
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. शेख निजामुद्दीन औलिया शिष्य थे-

शेख अलाउद्दीन चिश्ती के
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के
बाबा फरीद के
शेख अहमद सरहिंदी के

27. 'बारहमासा' की रचना किसने की थी ?

अमीर खुसरो
इसामी
मलिक मोहम्मद जायसी
रसखान

28. निम्न में किस सूफी संत के विचारों को सिखों के धर्म ग्रंथ 'आदि ग्रंथ' में संकलित किया गया है ?

शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
फरीदुद्दीन-गंज-ए-शकर
शेख निजामुद्दीन औलिया

29. प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है-

फतेहपुर सीकरी में
कलियर में
देवा शरीफ में
गढ़मुक्तेश्वर में

30. शेख निजामुद्दीन औलिया की दरगाह स्थित है-

आगरा में
अजमेर में
दिल्ली में
फतेहपुर सीकरी में

31. 'ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता; आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी ।' यह सिद्धान्त किस भक्ति संत का है ?

रामानंद
दादू
नानक
रामानुज

32. कृष्ण जीवनपरक 'प्रेम वाटिका' काव्य की रचना की थी-

बिहारी ने
सूरदास ने
रसखान ने
कबीर ने

33. क्राइस्ट का जन्म स्थान-

जेरूशलम
बेथलेहम
लंदन
बेबीलॉन

34. प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती रहते थे?

दिल्ली में
अजमेर में
फतेहपुर सीकरी में
लाहौर में

35. निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?

दादू
कबीर
रामानंद
तुलसीदास

36. मीराबाई समकालीन थी-

तुलसीदास के
चैतन्य महाप्रभु के
गुरु नानक के
रामकृष्ण परमहंस के

37. ईस्टर त्यौहार के पीछे ईसाइयों की भावना है-

इस दिन ईसा ने उपदेश दिया
ईसा ने संसार से विदा ली
ईसा नाजरथ में गए
इस दिन ईसा पुनर्जीवित हुए

38. कौन-सा ईसाई संत पशु-पक्षियों से प्रेम के लिए विख्यात है?

संत पॉल
संत थामस
असीसी के संत फ्रांसिस
संत पीटर

39. जिस सूफी संत की मान्यता थी कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुंचने का एक साधन है, वह है-

मुइनुद्दीन चिश्ती
बाबा फरीद
सैयद मुहम्मद गेसुदराज
शाह आलम बुखारी