भारतीय इतिहास | आधुनिक भारत का इतिहास | गवर्नर जनरल / वायसराय

भारतीय इतिहास | आधुनिक भारत का इतिहास | गवर्नर जनरल / वायसराय

1. वेलेजली ने कलकता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किस लिये की थी?

उसे लंदन में स्थित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऐसा करने के लिए कहा था।
वह भारत में प्राच्य ज्ञान के प्रति अभिरूची पुनः जाग्रत करना चाहता था ।
वह विलियम कैरी तथा उसके सहयोगियों को रोजगार प्रदान करना चाहता था।
वह ब्रिटिश नागरिकों को भारत में प्रशासन हेतु प्रशिक्षित करना चाहता था ।

2. पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 1845 1855 के दौरान स्वरूप देने वाले थे-

लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड कॉर्नवालिस
जॉर्ज ऑकलैंड
वारेन हेस्टिंग्स

3. निम्न में से कौन एक भारत का प्रथम वायसराय था ?

लॉर्ड क्लाइव
लॉर्ड कार्नवालिस
लॉर्ड कैनिंग
लॉर्ड रिपन

4. ईस्ट इंडिया कंपनी का राजपूत राज्यों में सहायक संधि करने का मुख्य उद्देश्य था-

शत्रुओं के विरुद्ध सैनिक सहायता प्राप्त करना
मराठा - पिंडारी आक्रमण से इन राज्यों की सुरक्षा
खिराज के रूप में धन प्राप्त करना
अंग्रेजों की प्रभुसत्ता स्थापित करना

5. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में क्रियान्वित किया गया ?

लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड कैनिंग
सर हेनरी हार्डिंग
लॉर्ड लारेंस

6. अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को पुनः स्थापित किया था-

1858 के भारत सरकार के अधिनियम ने
लॉर्ड कैनिंग ने
1860 में सनद के जारी किए जाने से
1858 की साम्राज्ञी की घोषणा ने

7. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल थे-

रॉबर्ट क्लाइव
वारेन हेस्टिंग्स
लॉर्ड मेयो
लॉर्ड डलहौजी

8. उस समय जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे, नीचे लिखे गवर्नर जनरलों में से किस एक ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराए रखी ?

लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड कार्नवालिस
लॉर्ड वेलेजली
लॉर्ड हेस्टिंग्ज

9. लॉर्ड डलहौजी की 'विलय-नीति' का प्रथम शिकार निम्नलिखित में कौन हुआ था ?

झांसी
सतारा
करौली
संबलपुर

10. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्रज्ञी नियुक्त किया गया-

1858 में
1876 में
1877 में
1885 में

11. किस वायसराय की हत्या अंडमान निकोबार द्वीप समूह में (जब वे भ्रमण पर थे) एक दंडित अपराधी द्वारा की गई थी ?

लॉई कर्जन
लॉर्ड रिपन
लॉर्ड मेयो
लॉर्ड मिंटो

12. आंग्ल-नेपाल युद्ध जिसके शासनकाल में हुआ था, वह है-

लॉर्ड कॉर्नवालिस
लॉर्ड हेस्टिंग्स
लॉर्ड वेलेजली
वारेन हेस्टिंग्स

13. अंग्रेजों द्वारा सिंध विजय संपन्न हुआ-

लॉर्ड एलेनबरो के समय
लॉर्ड हार्डिन्ज के समय
लॉर्ड ऑकलैंड के समय
लॉर्ड एमहर्स्ट के समय

14. अफगानिस्तान के प्रति एक जोशभरी 'अग्र (फॉरवर्ड)' नीति का अनुसरण करने वाला गवर्नर जनरल था-

मिंटो
डफरिन
एल्गिन
लिटन

15. कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था ?

लॉर्ड कार्नवालिस
लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
लॉर्ड वेलेस्ली
लॉर्ड बेंटिंक

16. सिंध पर ब्रिटिश ने कब्जा किया-

1843 ई.
1845 ई.
1849 ई.
1854 ई.

17. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत में दास प्रथा को समाप्त किया था ?

लॉर्ड कार्नवालिस ने
लॉर्ड एलेनबरो ने
लॉर्ड विलियम बेंटिक ने
सर जॉन शोर ने

18. कौन भारत का वायसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा ?

लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड डफरिन
लॉर्ड हार्डिग
लॉर्ड मेयो

19. तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध संबंधित है -

सर जॉन शोर से
लॉर्ड वेलेजली से
लॉर्ड हेस्टिंग्स से
लॉर्ड कार्नवालिस से

20. निम्नलिखित में से कौन अवध का ब्रिटिश रेजीडेंट था जब अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ ?

जेम्स आउट्रम
डब्ल्यू एच स्लीमैन
बिशप आर हेबर
जनरल लो

21. भारत में स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाएं 1882 में सशक्त की गई थी-

जॉर्ज बार्लो द्वारा
लॉर्ड रिपन द्वारा
लॉर्ड कर्जन द्वारा
लॉर्ड लिटन द्वारा

22. भारत में प्रथम रेलवे लाईन किस ब्रिटिश गवर्नर के समय बिछाई गई थी ?

लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड वेलेजली
लॉर्ड लिटन

23. निम्नलिखित में किसने बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली (Dual Government) को समाप्त किया ?

राबर्ट क्लाइव
लॉर्ड कार्नवालिस
वॉरेन हेस्टिंग्स
उपर्युक्त में कोई नहीं

24. किसकी पदावधि में महिलाओं तथा बच्चों की कार्यावधि के घंटों को सीमित करने तथा स्थानीय शासन को आवश्यक नियम बनाने के लिए प्राधिकृत करने के लिए प्रथम फैक्टरी अधिनियम का अभिग्रहण किया गया ?

लॉर्ड लिटन
लॉर्ड बेंटिक
लॉर्ड रिपन
लॉर्ड कैनिंग

25. निम्नलिखित में से किस पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था ?

सर जॉन शोर
लॉर्ड क्लाइव
वारेन हेस्टिंग्स
जनरल डायर

26. भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन नगरों के बीच हुआ था ?

हावड़ा और श्रीरामपुर
बंबई और थाणे
मद्रास और गुंटूर
दिल्ली और आगरा

27. तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने अवध राज्य के प्रशासन को ले लिया था ?

लॉर्ड वेलेजली ने
लॉर्ड हेस्टिंग्स ने
लॉर्ड डलहौजी ने
लॉर्ड हार्डिंग ने

28. 'स्थायी बंदोबस्त' किसके शासनकाल में प्रारंभ किया गया था ?

वारेन हेस्टिंग्स
लॉर्ड कार्नवालिस
सर जॉन शोर
लॉर्ड वेलेजली

29. भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की ?

लॉर्ड मेयो
लॉर्ड कार्नवालिस
लॉर्ड एटली
लॉर्ड कर्जन

30. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा (कोवेनैन्टेड सिविल सर्विस ऑफ इंडिया) का सृजन किया जो कालांतर में भारतीय सिविल सेवा के नाम से जानी गई ?

वारेन हेस्टिंग्ज
वेलेजली
कार्नवालिस
विलियम बेंटिक

31. निम्न में से 'सहायक संधि सर्वप्रथम स्वीकार किसने किया?

हैदराबाद के निजाम ने
इंदौर के होल्कर राज्य ने
जोधपुर के राजपूत राज्य ने
मैसूर के शासक ने

32. ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरण किसके काल में क्रियान्वित हुआ ?

लॉर्ड मिंटो
लॉर्ड हार्डिंग
लॉर्ड चेम्सफोर्ड
लॉर्ड रीडिंग

33. पेशवाई (Peshwaship) को कब समाप्त किया गया था ?

1858 में
1817 में
1861 में
1802 में

34. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की स्थापना किसके काल में हुई थी ?

वॉरेन हेस्टिंग्ज़
लॉर्ड वेलेजली
लॉर्ड कैनिंग
लॉर्ड विलियम बेंटिक

35. लॉर्ड कार्नवालिस की कब्र कहां स्थित है ?

गाजीपुर
बलिया
वाराणसी
गोरखपुर

36. किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारंभ की ?

ईस्टर्न रेलवे
ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे
मद्रास रेलवे
अवध तिरहुत रेलवे

37. प्राचीन स्मारक संरक्षण एक्ट किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में पारित हुआ था ?

लॉर्ड मिंटो
लॉर्ड लिनलिथगो
लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड कैनिंग

38. विलियम बैंटिक के द्वारा सती प्रथा किस वर्ष समाप्त की गई ?

1825 ई.
1827 ई.
1829 ई.
1830 ई.

39. ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ-

डफरिन के समय में
डलहौजी के समय में
लिटन के समय में
कर्जन के समय में

40. भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी ?

बी जी तिलक
जी के गोखले
दादाभाई नौरोजी
एनी बेसेंट

41. इनमें से किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया ?

1764
1789
1858
1868

42. 'फूट डालो और राज करो' की रणनीति अपनाई गई थी-

लॉर्ड कर्जन द्वारा
लॉर्ड मिंटो द्वारा
लॉर्ड डलहौजी द्वारा
लॉर्ड वेलेजली द्वारा

43. सहायक संधि को किसके काल में क्रियान्वित किया गया ?

लॉर्ड कार्नवालिस
लॉर्ड वेलेजली
सर जॉन शोर
लॉर्ड ऑकलैंड

44. लॉर्ड डलहौजी द्वारा अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय निम्न में से किस रीति से हुआ था ?

अपहरण की नीति द्वारा
युद्ध द्वारा
सहायक संधि द्वारा
कुप्रशासन के कारण

45. इनमें से किस गवर्नर जनरल ने सबसे पहले 'पृथक निर्वाचन मंडल' की व्यवस्था, मुसलमानों को जीतने व उन्हें कांग्रेस के विरुद्ध करने के लिए, इस्तेमाल की ?

लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड डफरिन
लॉर्ड हार्डिंग
लॉर्ड मिंटो

46. निम्न में से कौन 'चतुराईपूर्ण निष्क्रियता' की नीति के साथ जुड़ा है ?

विलियम बेंटिक
लॉर्ड कैनिंग
लॉर्ड मेयो
जॉन लॉरेंस

47. सहायक संधि व्यवस्था को स्वीकार करने वाले प्रथम भारतीय देशी शासक कौन था ?

ग्वालियर के सिंधिया
हैदराबाद के निजाम
पंजाब के दलीप सिंह
बडौदा के गायकवाड़

48. ब्रिटिश साम्राज्य में अवध का विलयन हुआ था-

वर्ष 1853 में
वर्ष 1854 में
वर्ष 1855 में
वर्ष 1856 में

49. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई-

लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में
लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में
लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में