BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 101

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. 'पंच परमेश्वर' किस रचनाकार की प्रथम कहानी मानी जाती है?

फणीश्वरनाथ रेणु
मुंशी प्रेमचंद
नंददुलारे वाजपेयी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. हिंदी साहित्य का नौवाँ रस इनमें से कौन-सा है?

भक्ति
शांत
वात्सल्य
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. किसी गोले की त्रिज्या 50% बढ़ जाती है। निम्नलिखित में कौन-सा परिणाम गोले के वक्र पृष्ठ में प्रतिशत वृद्धि सूचित करता है?

200%
50%
150%
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. एक छात्र अपने गणित, सांख्यिकी और अर्थशास्त्र की परीक्षाओं के प्राप्तांकों को एक पाई चार्ट में निरूपित करता है। गणित के प्राप्तांकों के लिए केन्द्रीय कोण 180° है। उसे सांख्यिकी में 80 और अर्थशास्त्र में 70 अंक प्राप्त हुए । गणित विषय में उसे कितने अंक प्राप्त हुए।

150
210
130
120

5. एक त्रिभुज की एक भुजा की लम्बाई, इसकी सबसे छोटी भुजा के दोगुने से 7 मीटर अधिक है इसकी अन्य भुजा की लम्बाई, इसकी सबसे छोटी भुजा तीन गुने से 5 मीटर अधिक है। यदि त्रिभुज का परिमाप 90 मीटर है, तो इसकी सबसे छोटी भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिए ।

12मी.
9मी.
13मी.
14मी.

6. एक टंकी को 1 घंटे 20 मिनट में भरने के लिए 6 पाइपों की आवश्यकता पड़ती है। यदि उसी प्रकार के केवल 5 पाइपों का ही उपयोग किया जाए, तो वह टंकी कितने समय में भरेगी?

96 मिनट
90 मिनट
85 मिनट
87 मिनट

7. सुभाष चन्द्र बोस किस छद्म नाम से कलकत्ता से काबुल पहुँचे?

जियाउद्दीन
रहमतउल्ला
रामदास
उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. भारत विभाजन के समय विभाजन कौसिल का अध्यक्ष कौन था?

लॉर्ड माउंटबेटन
जवाहरलाल नेहरू
मुहम्मद अली जिन्ना
उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. अपनी किस कार्यप्रणाली कमेटी में काँग्रेस ने भू-स्वामित्व को समाप्त करने की नीति अपनायीः

कार्यकारिणी कमेटी, 1937
कार्यकारिणी कमेटी, 1942
कार्यकारिणी कमेटी, 1945
उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. महाराष्ट्र में किस समाज सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता था?

एम. जी. रानाडे
गोपालकृष्ण गोखले
गोपालहरि देशमुख
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. साइमन कमीशन किसलिए गठित हुआ?

प्रशासनिक परिवर्तन का प्रस्ताव करने के लिए
सरकार को मुस्लिम लीग का समर्थन प्राप्त करने के लिए
साम्प्रदायिक समस्या हल करने के लिए
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. तालीकोटा के संग्राम में क्या हुआ?

अंग्रेजों ने फ्रांसीसियों को हराया
विजयनगर शक्ति का नुकसान हुआ
उत्तर भारत में अफगान शक्ति मजबूत बनी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार, माइकल ओ डायर की हत्या इनमें से किसने की थी?

सरदार ऊधम सिंह
भगत सिंह
चंद्रशेखर आज़ाद
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों का एक उदारवादी सिद्धांत है?

समान न्याय को बढ़ावा देना।
समान नागरिक संहिता को संरक्षित रखना।
काम करने के अधिकार को संरक्षित रखना ।
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. भारत का निम्नलिखित में से कौन - सा भौतिक विभाजन सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र है?

द्वीप समूह
हिमालय पर्वत श्रृंखला
उत्तर भारतीय मैदान
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. अपक्षय की प्रक्रिया के दौरान सर्वाधिक स्थायी खनिज कौन-सा है?

क्वार्टज
ऐम्फिबोल
पाइरॉक्सीन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. जलवायु डेटा के मानचित्रण के संदर्भ में, कौन-सा शब्द एक मानचित्र पर सभी बिंदुओं के माध्यम से खींची गई रेखा को संदर्भित करता है जिसमें समान मात्रा में बादल होते हैं?

शीतमाध्य निभाग
समताप रेखा
सममेघ रेखा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम उत्तराखंड के मिलाम हिमनद में होता है?

सतलुज
गंगा
गौरी गंगा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. बिहार में सतत् विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा 'सात निश्चय योजना' अभियान प्रारंभ किया गया था-

2014 में
2013 में
2015 में
2016 में

20. किस स्तंभ शिलालेख में समुद्रगुप्त की उपलब्धियाँ अभिलिखित की गई हैं, जो अपनी विजय के लिए 'नेपोलियन ऑफ इंडिया' के नाम से जाने जाते थे?

लौह स्तंभ
सूर्य स्तंभ
इलाहाबाद स्तंभ
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधान मंत्री था?

नसीर-उद्दीन
कुतुबुद्दीन ऐबक
बहराम शाह
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. निम्नलिखित में से वे कौन हैं, जिन्होंने सत्रहवीं शताब्दी के दौरान भारत के पश्चिमी तटीय व्यापार के अधिकांश भाग पर नियन्त्रण कर रखा था ?

पुर्तगाली
डच
द हाउस ऑफ जगत सेठ
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. तीसरे एंग्लो-मैसूर युद्ध को समाप्त करने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ निम्नलिखित में से कौन सी सन्धि की थी?

मंगलौर सन्धि
श्रीरंगपटनम् की संधि
मैसूर की संधि
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. गाँधीजी ने किस सिद्धांत या युक्ति के माध्यम से आर्थिक असमानताओं को दूर करने का प्रयास किया था ?

मशीनों को समाप्त करना
ग्राम उद्योग स्थापित करना
न्यासधारिता सिद्धांत
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. निम्नलिखित जोड़ों में से किसने देशी रियासतों को भारतीय संघ का अंग बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की?

सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू
सरदार पटेल और वी.पी. मेनन
सरदार पटेल और महात्मा गाँधी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. सिंधु घाटी की खुदाई में मिले अवशेषों में तत्कालीन व्यापारिक और आर्थिक विकास के द्योतक निम्नलिखित में से कौन-से हैं ?

मिट्टी के बर्तन
मुद्राएँ
नावें
उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. बिहार के सुप्रसिद्ध संत शर्फुद्दीन मनेरी का संबंध सूफियों के किस सम्प्रदाय से था?

चिश्ती
कादिरिया
सुहरावर्दी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. भारत में औपनिवेशिक शासन के संदर्भ में 1883 में इलबर्ट बिल द्वारा किसकी माँग की गयी थी ?

सिविल सेवा सुधार।
वाइसराय कार्यकारी परिषद में भारतीयों का प्रवेश ।
भारतीय दंड संहिता से प्रजातीय पूर्वाग्रह को समाप्त करना ।
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. किसी खेत में साँप और गिद्ध चूहों को खा रहे हैं। यदि उसी खेत में जंगली कुत्तों को छोड़ दिया जाय तो तत्काल परिणाम क्या होगा ?

साँपों की संख्या में कमी हो जाएगी
गिद्धों की संख्या में कमी हो जाएगी
चूहों की संख्या में कमी हो जाएगी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. रेखांश की प्रत्येक डिग्री के लिए किसी जगह के स्थानीय समय में ग्रीनविच समय से कितना अंतर होता है?

दो मिनट
चार मिनट
छ: मिनट
उपर्युक्त में से कोई नहीं