भारतीय इतिहास | आधुनिक भारत का इतिहास | गोलमेज सम्मेलन

भारतीय इतिहास | आधुनिक भारत का इतिहास | गोलमेज सम्मेलन

1. लंदन में आयोजित निम्नलिखित गोलमेज सम्मेलनों में से किसमें महात्मा गांधी उपस्थित थे ?

प्रथम में
द्वितीय में
तृतीय में
उपरोक्त में से किसी में नहीं

2. महात्मा गांधी, जब द्वितीय गोलमेज सभा में भाग लेने लंदन गए थे, ठहरे थे-

सेंट जेम्स पैलेस में
किंग्सले हाल में
इंडिया हाउस में
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. उस भारतीय का क्या नाम था जिसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था ?

बी. आर. अम्बेडकर
महात्मा गांधी
मुहम्मद अली जिन्ना
तेज बहादुर सप्रू

4. ब्रिटिश सरकार द्वारा लंदन में भारतीय नेताओं का प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब बुलाया ?

1931
1929
1930
1932

5. निम्नलिखित में से किस भारतीय नेता ने लंदन में प्रथम गोलमेज कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था ?

मौलाना मुहम्मद अली
मौलाना अबुल कलाम आजाद
महात्मा गांधी
पं. जवाहरलाल नेहरू

6. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी बंबई से लंदन जिस पानी के जहाज में गये थे, उसका नाम था-

एस. एस. राजपूताना
एस. एस. वायसराय ऑफ इंडिया
एस. एस. मुल्तान
एस. एस. कांते रोसो

7. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन किस प्रश्न पर असफल रहा ?

सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
डोमिनियन स्टेटस प्रदान करना
सत्ता हस्तांतरण की तिथि
सविनय अवज्ञा आंदोलन का स्थगन

8. प्रथम गोलमेज सम्मेलन के बारे में निम्नलिखित में से कौन एक सही नहीं है ?

यह 1930 में आयोजित हुई थी ।
इसे साइमन आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा करनी थी ।
इसका आयोजन लंदन में हुआ था ।
इसमें कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिभाग किया था ।

9. 1930-32 की अवधि में भारत और ब्रिटेन के राजनेताओं ने लंदन में हुई बैठको का प्रायः प्रथम, द्वितीय और तृतीय गोलमेज सम्मेलन के रूप में उल्लेख किया जाता है। उनका उसी रूप में उल्लेख गलत होगा, क्योंकि-

इनमें से दो में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भाग लिया।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छोड़कर जिन भारतीय दलों ने भाग लिया उन्होनें पूरे भारत का नहीं, वर्गीय हितों का प्रतिनिधित्व किया था ।
ब्रिटेन की लेबर पार्टी सम्मेलन के बीच में ही हट गई थी और सम्मेलन की कार्यवाही पक्षपातपूर्ण हो गई थी ।
ये तीन अलग-अलग सम्मेलन नहीं थे, अपितु यह एक ही सम्मेलन की अवस्था थी जो तीन सत्रों में संपन्न हुई थी ।