भारतीय इतिहास | आधुनिक भारत का इतिहास | सांप्रदायिक पंचाट

भारतीय इतिहास | आधुनिक भारत का इतिहास | सांप्रदायिक पंचाट

1. 1932 में महात्मा गांधी ने मृत्युपर्यंत उपवास प्रधानतया इसलिए किया कि

गोलमेज सभा भारतीय राजनीतिक आकांक्षाओं को संतुष्ट करने में असफल हुई।
कांग्रेस और मुस्लिम लीग में मत - भिन्नता थी ।
रैम्ज़े मैकडोनाल्ड ने सांप्रदायिक अधिनिर्णय (कम्युनल अवार्ड) की घोषणा की।
इस संदर्भ में उपर्युक्त (a), (b), और (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

2. श्री बी. आर. अम्बेडकर व गांधीजी के बीच एक समझौता हुआ था जो कहलाता है-

कलकत्ता समझौता
लंदन समझौता
पूना समझौता
लखनऊ समझौता

3. अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना किसने की थी ?

महात्मा गांधी
डॉ. भीमराव अम्बेडकर
नारायण गुरू
विवेकानंद

4. निम्नलिखित में से किसने 'सांप्रदायिक अधिनिर्णय' घोषित किया ?

रैम्जे मैक्डोनॉल्ड
स्टेनले बॉल्डविन
नेविल चैम्बरलेन
विंस्टन चर्चिल

5. सांप्रदायिक अवॉर्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई ?

क्रमश: 74 व 79
क्रमश: 71 व 147
क्रमश: 78 व 80
क्रमश: 78 व 69

6. निम्नलिखित में से किसने ऐतिहासिक 1932 के पूना समझौता पर हस्ताक्षर नहीं किए थे?

बी. आर. अम्बेडकर
मदनमोहन मालवीय
सी. राजगोपालाचारी
महात्मा गाँधी

7. 'हरिजन सेवक संघ' का पूर्व नाम था-

ऑल इंडिया एंटी अनटचेबिलिटी लीग
ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेज एसोसिएशन
डिप्रेस्ड क्लासेस एसोसिएशन फार सोशल रिफार्म्स
एसोसिएशन ऑफ अनटचेबल्स

8. अगस्त, 1932 के रैम्जे मैक्डोनॉल्ड के सांप्रदायिक पंचाट के द्वारा पहली बार एक पृथक निर्वाचन समूह बनाया गया-

मुसलमानों के लिए
भारतीय ईसाईयों के लिए
एंग्लो-इंडियन के लिए
अछूतों के लिए

9. 'दलित वर्गों का संघ' स्थापित किया गया था-

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा
बाबू जगजीवन राम द्वारा
एन. एस. काजरोलकर द्वारा
महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा

10. पूना समझौते का उद्देश्य था-

हिंदू-मुस्लिम एकता
दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देना
राजाओं को विशेषाधिकार देना
द्वैध शासन (Dyarchy) पर पुनर्विचार करना

11. 1932 में पूना पैक्ट के बाद हरिजन सेवक संघ की स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष-

जगजीवन राम थे
घनश्याम दास बिडला थे
बी. आर. अम्बेडकर थे
अमृतलाल ठक्कर थे

12. मैक्डोनॉल्ड के सांप्रदायिक पंचाट ( Communal Award) ने किसे पृथक चुनाव क्षेत्र एवं आरक्षित सीटें आवंटित नहीं की थी ?

मुसलमानों को
सिक्खों को
अनुसूचित जातियों को
बौद्धों को

13. निम्नलिखित में से किसने कहा था 'महात्मा गांधी क्षणिक भूत की भांति धूल उठाते हैं लेकिन स्तर नहीं । "

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
एम. ए. जिन्ना
वी.डी. सावरकर
उपरोक्त में से कोई नहीं

14. महात्मा गांधी ने पहला आमरण अनशन कब प्रारंभ किया था ?

कम्युनल अवार्ड के समय
कलकत्ता में दंगों के समय
जालियांवाला बाग दुर्घटना के समय
दिल्ली के दंगों के समय