Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 38

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. भूदान आंदोलन शुरू किया गया-

मेनका गाँधी
मेधा पाटेकर
विनोवा भावे
बाबा आप्टे

2. निम्नलिखित में से कौन - सा बायो गैस का प्रसिद्ध नाम है ?

यूरेनियम
पेट्रोलियम
गोबर गैस
कोयला

3. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का गैर- संवैधानिक संस्था था ?

वित्त आयोग
राज्य मानवाधिकार आयोग
राष्ट्रीय आयोग
चुनाव आयोग

4. नर्मदा नदी पर कौन-सा बाँध है ?

अधिया बाँध
हीराकुड बाँध
सरदार सरोवर बाँध
टिहरी बाँध

5. सोलर कूकर को बाहर से किस रंग से रंगा जाता है ?

हरा
नीला
काला
लाल

6. निम्नलिखित में किस राज्य में दबु छपाई की जाती है, जिसमें मिट्टी को लचीले खाँचों में ढालकर डाई में डुबोया जाता है ?

राजस्थान
ओडिशा
आंध्र प्रदेश
असम

7. विश्वनाथन आनंद को किस वर्ष पद्म विभूषण दिया गया ?

2011 ई०
2007 ई०
2010 ई०
2009 ई०

8. निम्नलिखित में कौन मछली के श्वांस लेने का अंग है ?

कान
गिल्स
चर्म
फेफड़ा

9. निम्नलिखित में से किसमें जीव और पर्यावरण के संबंध में अध्ययन किया गया है ?

हिस्टोलॉजी
इकोलॉजी
इंटोमोलॉजी
एंथ्रोपोलॉजी

10. किस विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में पाए जाने वाले उत्पाद के संरक्षण के लिए उसे भौगोलिक संस्थान द्वारा किस विधि द्वारा उसे संरक्षण प्रदान किया जाता है ?

भौगोलिक संकेतक
सामान्य संकेतक
स्थानीय संकेतक
ऐतिहासिक संकेतक

11. मूत्र का रंग पीला किस कारण से होता है ?

एरीथ्रेमाइसिन
एमोक्सिलिन
यूरोक्रोम
यूनिकॉर्न

12. किस राजा ने सम्मान स्वरूप मुवेन्द्रेवेलन, अरियार आदि की उपाधियाँ धारण की ?

त्रावणकोर का शासक
चोल राजा
मालाबार का शासक
पांड्य शासक

13. चित्रकारी का नया प्रकार जो पाल वंश के 5वीं पीढ़ी ( 9वीं 10वीं शताब्दि ई०पू० ) के शासकों द्वारा विकसित किया गया था ?

लघु चित्रकला
भित्ति चित्रकला
तैल चित्र
तंजौर चित्रकला

14. प्रति वर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय बालिका - दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?

11 अक्टूबर
30 नवंबर
1 अप्रैल
18 जनवरी

15. " तवारिख" की रचना किस भाषा में की गई थी ?

तुलु
फारसी
पंजाबी
उर्दू

16. 'पट्टाचित्र कला' कहाँ की चित्रकारी का एक प्राचीन कला है ?

कर्नाटक
ओडिशा
केरल
तामिलनाडू

17. दमयंती जोशी एक प्रसिद्ध थी

कथक नृत्यांगना
बंगाली कवी
कर्नाटक गायक
तमिल कलाकार

18. पानी में किसकी मात्रा बढ़ जाने पर उसे आयोडीन के माध्यम से उपचारित किया जाता है ?

पोटाशियम
लौह
विटामिन C
कैल्शियम

19. महात्मा गाँधी के अलावा भारत के और किस एक महान व्यक्ति ने छूआ-छूत की भेद-भाव को खत्म करने का प्रयास किया ?

भीमराव अम्बेडकर
सुभाष चंद्र बोस
जवाहर लाल नेहरू
भगत सिंह

20. तराईन का प्रथम युद्ध किसने जीता ?

रजिया सुल्तान
शिवाजी
पृथ्वीराज चौहान
राजेन्द्र चोल

21. विद्युत् प्रतिरोध की SI इकाई क्या है ?

मोल
कैलवीन
एम्पियर
ओम

22. निम्नलिखित में से किसके कारण हवा की गति अत्यधिक होती है और उसका दाब बढ़ जाता है ?

चक्रवात
बिजली चमकना
ज्वालामुखी
सूखा

23. कोबाल्ट ऑक्साइड से किस रंग का गैस निकलता है ?

हरा
बैंगनी
नीला
सफेद

24. भारत में सबसे बड़ा नदी पुल का निर्माण होने वाला है । यह किन दो स्थानों को जोड़ेगा ?

दूबरी और फूलबाड़ी
चेरापूंजी और तूरा
शिलांग और तूरा
शिलांग और चेरापूंजी

25. दो इलेक्ट्रॉन के नुकसान होने पर हिलियम एटम के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

यूवी किरण
थीटा किरण
एल्फा किरण
किरण

26. हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं के अंदर प्रोटीन की मात्रा होती है, यह किसका वाहक होता है ?

ऑक्सीजन
कार्बन डाईऑक्साइड
नाइट्रोजन
ओजोन

27. निम्नलिखित में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का एक उपकरण है ?

सार्वजनिक ऋण
करों का दर
सरकारी व्यय
रेपो रेट

28. जल वाष्प के रूपांतरण भी प्रक्रिया को वापस जल में संदर्भित करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

संघनन
वाष्पीकरण
बर्फ का जमना
उदात्तीकरण

29. निम्नलिखित में से कौन भारत का राष्ट्रीय फल है ?

मैग्रोव इंडिका
मँगोज इंडिका
मारवेलश इंडिका
मँगीफेरा इंडिका

30. खाद्य पदार्थों में लोहे की कमी के कारण कौन-सी बीमारी होती है ?

रिकेट
स्कर्वी
ग्वाइटर
एनिमिया