भूगोल | भारतीय राजव्यवस्था | मूल अधिकार

भूगोल | भारतीय राजव्यवस्था | मूल अधिकार

1. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने "संविधान के आधारभूत ढ़ाँचे" के सिद्धांत को स्पष्ट किया

गोलकनाथ वाद 1967 में
केशवानन्द भारती वाद 1973 में
शंकरी प्रसाद वाद 1951 में
सज्जन सिंह वाद 1965 में

2. निम्नलिखित मूल अधिकारों के किस संवर्ग में अस्पृश्यता के रूप में किए गए विभेदन के विरुद्ध संरक्षण समाविष्ट है ?

शोषण के विरुद्ध अधिकार
स्वतंत्रता का अधिकार
सांविधानिक उपचार का अधिकार
समता का अधिकार

3. 'विधि का नियम' या कानून का अधिराज्य का मतलब क्या है?

सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक राज्य
सभी के लिए एक राज्य और सभी के लिए एक न्याय तंत्र
एक के लिए सभी कानून और सभी के लिए एक न्याय तंत्र

4. उच्चतम न्यायालय के किस मामले के निर्णय के कारण संविधान के अनुच्छेद 21 के कार्यक्षेत्र का विस्तार कर, शिक्षा के अधिकार को उसमें शामिल किया गया था?

उन्निकृष्णन बनाम आंध्र प्रदेश
गोविंद बनाम मध्य प्रदेश राज्य
परमानंद कटारा बनाम भारत संघ
चमेली सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य

5. निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने मौलिक अधिकारों की सूची से संपत्ति के अधिकार को हटाया ?

37वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1975
38वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1975
44वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1978
42वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1976

6. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अपनी पंसद के व्यक्ति से विवाह करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता है?

अनुच्छेद 19
अनुच्छेद 21
अनुच्छेद 25
अनुच्छेद 29

7. संविधान के किस अनुच्छेद में 'कानून का समान संरक्षण प्रावधानित है?

अनुच्छेद 12
अनुच्छेद 13
अनुच्छेद 14
अनुच्छेद 15

8. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राज्य कोष से सम्पोषित कुओं, तालाबों एवं स्नान घाटों का प्रयोग करने से किसी भी नागरिक को वंचित नहीं किया जा सकता है?

अनुच्छेद 14
अनुच्छेद 15
अनुच्छेद 16
अनुच्छेद 17

9. निम्नलिखित में से कौन से अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत प्रवर्तित किए जा सकते हैं ?

संवैधानिक अधिकार
मौलिक अधिकार
सांविधिक अधिकार
उपरोक्त सभी

10. संपत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया ?

1978 में संविधान के 44 वें संशोधन द्वारा
1982 में संविधान के 46 वें संशोधन द्वारा
1973 में संविधान के 31 वें संशोधन द्वारा
इनमें से कोई नहीं

11. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है ?

भारत के सभी न्यायालयों को
संसद को
राष्ट्रपति को
सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को

12. मौलिक अधिकार-

कभी भी निलंबित नहीं किया जा सकता
प्रधानमंत्री के निर्देशों से निलंबित हो सकते हैं
राष्ट्रपति की इच्छा पर निलंबित हो सकते हैं
आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते है

13. भारतीय संविधान के 44 वें संशोधन से मौलिक अधिकारों की श्रेणी से निम्नलिखित में से किस अधिकार को हटा दिया गया है ?

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
संवैधानिक उपचारों का अधिकार
संपत्ति का अधिकार
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

14. निम्नलिखित में से भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से संबंधित है ?

अनुच्छेद 16
अनुच्छेद 15
अनुच्छेद 14
अनुच्छेद 13

15. संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है ?

संसद
राष्ट्रपति
सर्वोच्च न्यायालय
मंत्रिमंडल

16. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है ?

अनुच्छेद 14
अनुच्छेद 15
अनुच्छेद 16
अनुच्छेद 17

17. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का संबंध है-

समानता के अधिकार से
संपति के अधिकार से
धर्म की स्वतंत्रता से
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से

18. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया।

केशवानंद भारती वाद
राजनारायण बनाम इंदिरा गांधी वाद
गोलकनाथ वाद
सज्जन कुमार वाद

19. न्यायालय द्वारा जारी किये गये परमादेश के माध्यम से न्यायालय-

किसी व्यक्ति को उपस्थित होने के लिए कह सकता है
किसी व्यक्ति को कुछ समय के लिा छोड़ा जा सकता है
अपने अधीनस्थ न्यायालय से केस मंगा सकता है
किसी व्यक्ति या संस्था को उनके सार्वजनिक दायित्वों तथा कर्त्तव्यों का पालन करने के लिए जारी किया जाता है

20. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सिक्खों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है ?

अनुच्छेद 24
अनुच्छेद 25
अनुच्छेद 26
अनुच्छेद 27

21. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है ?

राज्य के नीति निदेशक तत्व
मौलिक अधिकार
मौलिक कर्त्तव्य
उपरोक्त सभी

22. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार-

मूल संविधान का हिस्सा था
चौथे संविधान द्वारा जोड़े गए थे
संसद द्वारा 1952 में जोड़े गए थे
42वें संशोधन द्वार जोड़े गए थे

23. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित अधिकारों में से कौन-सा एक अधिकार सभी व्यक्तियों को प्राप्त है ?

विधि के समान संरक्षण का अधिकार
भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
स्वतंत्रता का अधिकार
सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार

24. निम्नलिखित अधिकारों में से कौन-सा अधिकार अनुच्छेद 19 (1) d को अनुच्छेद 21 से मिलाकर पढ़ने पर प्राप्त होता है ?

विदेश यात्रा का अधिकार
शरण पाने का अधिकार
एकांतता का अधिकार
सूचना प्राप्त करने का अधिकार

25. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी रिट (writ) याचिका दायर की जा सकती है ?

मैन्डमस
को-वारंटो
हैबियस कार्पस
सर्टिओरेरी

26. भारतीय संविधान में 'स्वतंत्रता का अधिकार' चार अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है जो हैं-

अनुच्छेद 19 से अनुच्छेद 22 तक
अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 19 तक
अनुच्छेद 17 से अनुच्छेद 20 तक
अनुच्छेद 18 से अनुच्छेद 21 तक

27. भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया ?

1 अप्रैल, 2010
1 अगस्त, 2010
1 अक्टूबर, 2010
1 दिसंबर, 2010

28. किसी न्यायालय अथवा न्यायाधिकरण के आदेश को रद्द करने के लए निम्नलिखित में से कौन-सी रिट जारी की जाती है?

परमादेश
प्रतिषेध
अधिकार पृच्छा
उत्प्रेषण

29. संविधान के अन्तर्गत बन्दी प्रत्यक्षीकरण समादेश जारी करने का अधिकार किसमें निहित है ?

केवल उच्च न्यायालय
केवल उच्चतम न्यायालय
उच्च तथा उच्चतम न्यायालय दोनों
जनपद न्यायालय तथा उनके ऊपर के सभी न्यायालय

30. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट जारी की जाती है-

संसद द्वारा
राष्ट्रपति द्वारा
उच्चतम न्यायालय द्वारा
चुनाव आयोग द्वारा

31. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस रिट को जारी कर सकता है ?

परमादेश
अधिकार-पृच्छा
बंदी - प्रत्यक्षीकरण
प्रतिषेध

32. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (भारत के संविधान का अनुच्छेद 15) एक मूल अधिकार है, जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा-

धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
शोषण के विरुद्ध अधिकार
सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
समता का अधिकार

33. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त निम्न में से कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है ?

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
देश के किसी भाग में घूमने एवं बसने का अधिकार
संपत्ति अर्जित करने का अधिकार
संवैधानिक निराकरण का अधिकार

34. जोखिम भरे उद्योगों में बाल श्रम का उपयोग निषिद्ध किया गया है-

भारत के संविधान द्वारा
10 दिसंबर, 1996 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा
संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा
उपर्युक्त सभी द्वारा

35. निम्न में से कौन-सा एक अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल तक में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है ?

देश के किसी भाग में निवास तथा बसने की स्वतंत्रता का अधिकार
व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार
भारत के संपूर्ण क्षेत्र में अबाध भ्रमण की स्वतंत्रता का अधिकार
वृत्ति या उपजीविका की स्वतंत्रता का अधिकार

36. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा गया था ?

अनुच्छेद 14
अनुच्छेद 25
अनुच्छेद 29
अनुच्छेद 32

37. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है?

राष्ट्रपति
लोकसभा
सर्वोच्च न्यायालय
संसद

38. निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है ?

धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
संपत्ति का अधिकार
समानता का अधिकार
संवैधानिक उपचार का अधिकार

39. भारत के संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध करता है ?

अनुच्छेद 19
अनुच्छेद 17
अनुच्छेद 23
अनुच्छेद 24

40. किस कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट (Writ) की आवश्यकता होती है?

परमाधिदेश
बन्दी प्रत्यक्षीकरण
अधिकार पृच्छा
उत्प्रेषण

41. निम्न में से कौन-सा एक मानव अधिकार भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकार भी है ?

सूचना का अधिकार
काम का अधिकार
शिक्षा का अधिकार
मकान का अधिकार

42. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद दोषसिद्धि के संबंध में अभियुक्तों को दोहरे दंड एवं स्व-अभिशंसन से संरक्षण प्रदान करता है ?

अनुच्छेद 19
अनुच्छेद 22
अनुच्छेद 21
अनुच्छेद 20

43. बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है ?

अनुच्छेद 15
अनुच्छेद 17
अनुच्छेद 21
अनुच्छेद 22

44. बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद ने पारित किया था-

1971 में
1976 में
1979 में
1981 में

45. प्रत्यक्ष बंदीकरण अधिनियम के अंतर्गत एक व्यक्ति बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाया जा सकता है-

1 माह के लिए
3 माह के लिए
6 माह के लिए
9 माह के लिए

46. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यक् प्रक्रिया के सिद्धांत को शामिल किया गया है ?

11
16
21
26

47. किसी अपराध के अभियुक्त को स्वयं अपने विरुद्ध गवाह बनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है, भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह प्रावधान है ?

अनुच्छेद 20 (3) में
अनुच्छेद 21 में
अनुच्छेद 22 में
अनुच्छेद 74 में

48. निम्नलिखित में से किस एक प्रलेख को किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता का महानतम रक्षक माना जाता है ?

परमादेश
बंदी प्रत्यक्षीकरण
उत्प्रेषण
प्रतिषेध