Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 51

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. निम्न में से कौन - सी पर्वत श्रृंखला आंध्र प्रदेश में स्थित है ?

नगरी पर्वत श्रृंखला
कैमूर पर्वत श्रृंखला
गिरनार पर्वत श्रृंखला
पचमढ़ी पर्वत श्रृंखला

2. 'विश्व थॉयराइड दिवस' कब मनाया जाता है ?

17 जून
25 मई
23 मार्च
30 अप्रैल

3. निम्नलिखित में से किस गायिका को 'मल्लिका-ए-गजल' या गजल की रानी; कहा जाता था ?

रोशन आरा बेगम
इकबाल बानो
बेगम अख्तर
सुरैया

4. फेडेक्स (FedEx) कप निम्न में से किस खेल से संबंधित है ?

टेनिस
बैडमिंटन
फुटबॉल
गोल्फ

5. नौवीं शताब्दी में प्रसिद्ध विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?

सामंत सेन
बल्लाल सेन
धर्मपाल
गोपाल

6. 1793 ई० में स्थायी बन्दोबस्त प्रस्तावित किया गया था, इस दौरान बंगाल के गवर्नर-जनरल कौन थे ?

वारेन हेस्टिक्स
सर जॉन मैकफेरसन
सर जॉन शोर
लॉर्ड कॉर्नवालिस

7. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में अपराधों की दोषसिद्धि के संबंध में सुरक्षा का प्रावधान है ?

अनुच्छेद 18
अनुच्छेद 21
अनुच्छेद 20
अनुच्छेद 19

8. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा बिटुमनी कोयला क्षेत्र है ?

येलांडु
तालचेर
झरिया
रामपुर

9. आधुनिक आवर्त नियम (Modern Periodic Law) का प्रतिपादन किसने किया?

लोथर मेयर
मेंडलीफ
मोसले
डोबेराइनर

10. 'खर्ची पूजा' मुख्य रूप से भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है ?

तमिलनाडु
बिहार
त्रिपुरा
राजस्थान

11. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग पंचायत से संबंधित है ?

भाग XI
भाग X
भाग VIII
भाग IX

12. निम्नलिखित में से किस राजवंश ने मौर्योत्तर काल में रेशम मार्ग को नियंत्रित किया था ?

शुंग
सातवाहन
चेर
कुषाण

13. मुक्केबाजी (बॉक्सिंग) के सबसे भारी भार वर्ग का नाम क्या है ?

फ्लाई
लाइट
फेदर
पिन

14. अक्टूबर 2023 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, संगीत नाटक अकादमी द्वारा शास्त्रीय नृत्य की श्रेणी में शामिल नृत्य निम्न में से कौन-सा है ?

कालबेलिया
बिहू
घूमर
मणिपुरी

15. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनीय विधायिका है ?

पंजाब
कर्नाटक
हरियाणा
तमिलनाडु

16. चौरी-चौरा की घटना किस आंदोलन के दौरान हुई थी ?

चंपारण आंदोलन
सविनय अवज्ञा आन्दोलन
असहयोग आंदोलन
भारत छोड़ो आंदोलन

17. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है ।

राजस्थान
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश

18. कबड्डी मैच में एक टीम से एक बार में कितने खिलाड़ी खेलते हैं ?

7
8
5
6

19. विकिरण की कण प्रकृति की पुष्टि किससे की जाती है ?

व्यतिकरण
प्रकाश वैद्युत् प्रभाव
विवर्तन
ध्रुवीकरण

20. डी.वी.डी. का प्रयोग किसके लिए होता है ?

डिजिटल वीडियो डेवलपर
डिजिटल वीडियो डिवाइस
डिजिटल वीडियो डिस्क
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. यू. एस. बी. का प्रयोग किसके लिए होता है ?

स्टोरेज डिवाइस
प्रोसेसर
पोर्ट टाइप
सीरियल बस स्टैंडर्ड

22. ठोस पदार्थों की निम्नलिखित सूची में क्या विद्युत् का सुचालक होता है ?

ग्रेफाइट
हीरा
सोडियम फ्लोराइड
सोडियम क्लोराइड

23. निम्नलिखित में से किसे 'यशद पुष्प' कहते हैं ?

जिंक क्लोराइड
जिंक ऑक्साइड
जिंक नाइट्रेट
जिंक ब्रोमाइड

24. रेडियोधर्मी पदार्थ का आधा जीवन काल 70 दिन का होता है। उसी पदार्थ का एक ग्राम कितने दिन बाद 0.25 ग्राम रह जाएगा ?

140 दिन
70 दिन
210 दिन
280 दिन

25. जैव-विविधता अभियान पर कन्वेंशन का सचिवालय कहाँ था ?

लंदन
इटली
मांट्रियाल
टोरंटो

26. क्लोरोफिल में कौन-सा पॉर्फिरिन होता है ?

मैग्रीशियम
कैल्शियम
लौह / आयरन
टिन

27. क्रिस्टोफर कोलंबस कहाँ का था ?

वेनिस
जेनोवा
स्पेन
पुर्तगाल

28. निम्न में से कौन-सा मलेरिया का वाहक है ?

मादा क्यूलेक्स मच्छर
मादा एनॉफिलीज मच्छर
मादा और नहर दोनों क्यूलेक्स मच्छर
मादा और नर दोनों एनॉफिलीज मच्छर

29. टीका ( वैक्सिनेशन) है-

सहज निष्क्रिय प्रतिरक्षा
कृत्रिम निष्क्रिय उपार्जित प्रतिरक्षा
कृत्रिम सक्रिय उपार्जित प्रतिरक्षा
प्राकृतिक उपार्जित प्रतिरक्षा

30. चलती हुई साइकिल को सरलता से संतुति किया जा सकता है । यह किसके संरक्षण के नियम से स्पष्ट किया जा सकता है ?

कोणीय संवेग
रैखिक संवेग
घूर्णी गतिज ऊर्जा
स्थानांतरीय स्थितिज ऊर्जा