भूगोल | भारतीय अर्थव्यवस्था | मुद्रा एवं बैंकिंग

भूगोल | भारतीय अर्थव्यवस्था | मुद्रा एवं बैंकिंग

1. 'सिडबी' (SIDBI) की स्थापना की गई है-

कुटीर उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु ।
लघु स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु ।
वृहद स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु ।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को वित्त प्रदान करने हेतु ।

2. कंपनी अंश (शेयर) पर मर्यादित ( Ltd.) होने का अर्थ है -

निवेश राशि सीमित होना
सीमित धारकों का होना
धारकों का उत्तरदायित्व सीमित होना
उपरोक्त सभी

3. मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित 'नया पैसा' कब 'पैसा' हो गया?

1 अप्रैल, 1957 से
1 अप्रैल, 1965 से
1 जून, 1964 से
2 अक्टूबर, 1961 से

4. भारत का औद्योगिक वित्त निगम किस रूप में कार्य करता है?

एक व्यापारिक बैंक के रूप में ।
एक विकास बैंक के रूप में ।
एक औद्योगिक बैंक के रूप में
उपर्युक्त में से किसी भी रूप में नहीं ।

5. भारत में मुद्रास्फीति दर की माप किस आधार पर होती है?

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
थोक मूल्य सूचकांक
श्रमिकों तथा जीवन - निर्वाह लागत सूचकांक
उपर्युक्त सभी

6. निम्नलिखित कीमत सूचकांकों में से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?

थोक कीमत सूचकांक
औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक
कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक
उक्त में से कोई नहीं

7. भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गई थी-

वर्ष 1951 में
वर्ष 1955 में
वर्ष 1957 में
वर्ष 1960 में

8. निम्न में से कौन मुद्रास्फीति से सर्वाधिक लाभ पाता है ?

साहूकार
ऋणी
बचत खाता एकाउंट रखने वाले
राजकीय पेंशनर

9. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है-

नाबार्ड
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
आई. सी. आई. सी. आई.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

10. भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के निर्धारण का आधार है-

राष्ट्रीय आय
उपभोक्ता कीमत सूचकांक
जीवन स्तर
प्रति व्यक्ति आय

11. 'स्मार्ट मनी' शब्द का प्रयोग होता है-

इंटरनेट बैंकिंग में
क्रेडिट कार्ड में
बैंक में बचत खाता में
बैंक में चालू खाता में

12. S & P 500 किससे संबंधित है?

सुपर कंप्युटर
ई-व्यापारिक में नई तकनीक
पुल निर्माण में नई तकनीक
बड़ी कंपनियों के स्टॉक सूचक

13. 'रुपे' (Rupay) जारी किया गया है-

एसबीआई द्वारा
नाबार्ड द्वारा
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निक्षेप लि. द्वारा
राष्ट्रीय प्रतिभूति निक्षेप लि. द्वारा

14. निम्नलिखित में से कौन भारत के सभी ATM को जोड़ता है?

भारतीय बैंक एसोसिएशन
राष्ट्रीय प्रतिभूति निक्षेप लिमिटेड (नेशनल सेक्यूरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड)
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया)
भारतीय रिजर्व बैंक

15. किसे 'प्लास्टिक मनी' कहा जाता है?

कागजी मुद्रा
क्रेडिट कार्ड
डिस्काउंट कूपन
शेयर

16. भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहां है?

मुंबई
कोलकाता
दिल्ली
अहमदाबाद

17. किस भारतीय व्यावसायिक बैंक ने सबसे पहले चलती-फिरती ATM सेवा प्रारंभ की?

आई. सी. आई. सी. आई.
आई. डी. बी. आई.
एच. डी. एफ. सी.
एस. बी. आई.

18. निम्नलिखित में से किस बैंक ने चीन में अपनी शाखा पहले खोली है -

बैंक ऑफ बड़ौदा
पंजाब नेशनल बैंक
भारतीय स्टेट बैंक
यूको बैंक

19. अग्रणी बैंक योजना का प्रारंभ हुआ था ?

अक्टूबर, 1966 में
अक्टूबर, 1969 में
दिसंबर, 1969 में
दिसंबर, 1980 में

20. शब्द बुल (Bull) तथा बियर (Bear) किस व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं?

विदेशी व्यापार
बैकिंग
शेयर बाजार
वस्तु निर्माण

21. वित्तीय निवेशों के विशिष्ट व्यवहार में मंदिड़या (Bear) शब्द किसका द्योतक है?

उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक प्रतिभूति की कीमत गिरने वाली है ।
उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक शेयरों की कीमत बढने वाली है ।
उस शेयरधारक या बॉण्डधारक का, जिसकी किसी वित्तीय या अन्यथा, कंपनी में हिस्सेदारी है।
उस उधारदाता का, जो कर्ज देता है या बॉण्ड खरीदता है ।

22. सार्वजनिक क्षेत्रक बैंकों के अध्यक्षों का चयन कौन करता है?

बैंक बोर्ड ब्यूरो
भारतीय रिजर्व बैंक
केंद्रीय वित्त मंत्रालय
संबंधित बैंकों का प्रबंधन

23. 'राज्य भविष्य निधि' के अंतर्गत सरकार जो मुद्रा पाती है, उसको जमा किया जाता है-

आकस्मिक निधि में
संयुक्त निधि में
सामान्य विकास निधि में
सार्वजनिक लेखा निधि में

24. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ?

1920
1930
1935
1940

25. निम्नांकित में विपणन संस्था कौन-सी है?

सेबी (SEBI)
सेल (SAIL)
सिडबी (SIDBI)
नाबार्ड (NABARD)

26. भारतीय रिजर्व बैंक के पास विभिन्न व्यावसायिक बैंकों की कुल जमा एवं आरक्षित राशि का निर्धारित भाग क्या कहलाता है?

भुगतान संतुलन
बैंक गारंटी
अमानत राशि
नकद आरक्षित अनुपात

27. भारत में व्यावसायिक बैंक द्वारा साख सृजन का नियंत्रण निम्नलिखित में से कौन करता है?

वित्त मंत्रालय
भारतीय रिजर्व बैंक
भारत सरकार
भारतीय स्टेट बैंक

28. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई ?

1956
1944
1950
1947

29. यदि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है, तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा-

वृद्धि
कमी
कोई प्रभाव नहीं
कोई अन्य नहीं

30. निम्न में से कौन एक जनवरी, 2005 में 'फाइनेंशियल इन्क्लूजन' पर बनाई गई समिति का अध्यक्ष था ?

सी. रंगराजन
डी. सुब्बाराव
एम. एस. अहलूवालिया
कमलनाथ

31. 2011 में सूक्ष्म वित्त संस्थाएं (माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन) निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर स्थापित किए गए ?

मालेगाम समिति
गोइपोरिया समिति
रंगराजन समिति
बैकिंग रिफॉर्म्स समिति

32. बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल परिसंपत्ति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है। इसे कहते हैं-

SBR (सांविधिक बैंक अनुपात)
SLR ( सांविधिक तरल अनुपात)
CBR (केंद्रीय बैंक रिजर्व)
CLR (केंद्रीय तरल रिजर्व)

33. भारत में विदेशी विनिमय संचय का रख-रखाव किसके द्वारा किया जात है?

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
भरतीय स्टेट बैंक द्वारा
वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा
भारतीय आयात-निर्यात बैंक द्वारा

34. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विमल जालान पैनल गठित किया गया था-

अनर्जक (नॉन-परफार्मिंग) परिसंपत्तियों को कम करने हेतु सुझाव देने के लिए |
नए बैंकों को लाइसेंस देने हेतु आवेदन-पत्रों के सूक्ष्म परीक्षण के लिए ।
वित्तीय समावेशन के दिशा-निर्देश बनाने के लिए ।
बैकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए मोबाइल प्रयोग के अध्ययन हेतु ।

35. वित्तीय सम्मिलन को प्रोत्साहित किया जा सकता है-

योग्य लाभार्थियों को 'विशिष्ट साख पत्र जारी करके ।
निम्न आय वर्ग के लोगों को 'शून्य' अथवा न्यूनतम अवशेष से बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करके ।
कम आय वाले लोगों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करके ।
उपरोक्त सभी के द्वारा ।

36. भारत के विनिवेश आयोग' का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

जी. वी. रामकृष्ण
सी. रंगराजन
अरुण जेटली
मोंटेक सिंह अहलूवालिया

37. निम्नलिखित में से कौन-सी पारिभाषिक शब्दावली उस क्रियाविधि को इंगित करती है जिसके माध्यम से वाणिज्य बैंक सरकार को उधार देता है?

नकदी उधार अनुपात (कैश क्रेडिट रेशियो)
ऋण सेवा दायित्व (डेट सर्विस ऑब्लिगेशन)
तरलता समायोजन सुविधा (लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फेसिलिटी)
सांविधिक तरलता अनुपात (सटैट्यूटरी लिक्विडिटी रेशियो)

38. थोक मूल्य सूचकांक के मापन में निम्न में से किस एक क्षेत्र को सबसे अधिक भार (Weightage) दिया जाता है?

खाद्य पदार्थ क्षेत्र
गैर-खाद्य पदार्थ क्षेत्र
ईंधन, पॉवर, लाइट एवं ल्यूब्रीकेंट्स
विनिर्मित उत्पाद

39. निम्न में से कौन-सा एक, वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया की सफलता में बाधक है?

निम्न आय
निरक्षरता
बैंक शाखाओं का अभाव
उपर्युक्त सभी

40. जब भारतीय रिजर्व बैंक सांविधिक नकदी अनुपात (स्टैट्यूटरी लिक्विडिटी रेशियो) को 50 आधार अंक (बेसिस प्वॉइंट) कम कर देता है, तो निम्नलिखित में से क्या होने की संभावना होती है?

भारत की GDP विकास दर प्रबलता से बढ़ेगी।
विदेशी संस्थागत निवेशक हमारे देश में और अधिक पूंजी लाएंगे
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने उधार देने की दर को घटा सकते हैं
इससे बैंकिंग व्यवस्था को नकदी (लिक्विडिटि ) में प्रबलता से कमी आ सकती है

41. रंगराजन समिति का गठन किस लिए किया गया था?

विनिवेश
बैंकिंग सुधार
कर सुधार
विदेश व्यापार

42. निम्नलिखित में से कौन 'औद्यौगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक' (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स नंबर फॉर इंडस्ट्रिल वर्कस) निकालता है?

भारतीय रिजर्व बैंक
आर्थिक कार्य विभाग
श्रम ब्यूरो
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग

43. बैंक दर में वृद्धि सामान्यतः इस बात का संकेत है कि-

ब्याज की बाजार दर के गिरने की संभावना है।
केंद्रीय बैंक अब वाणिज्यिक बैंकों को कर्जे नहीं दे रहा है ।
केंद्रीय बैंक सस्ती मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है।
केंद्रीय बैंक महंगी मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है।

44. किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह-

अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय घटाएगा
सरकार के कर संग्रह को बढ़ाएगा
अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा
अर्थव्यवस्था में कुल बचत को बढ़ाएगा

45. भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था-

हिंदुस्तान कॉमर्शियल बैंक
अवध कॉमर्शियल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक

46. भारतीय पूंजी बाजार घोटालों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियां सौंपी है?

सेबी (SEBI) को
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को
आई. सी. आई. सी. आई. (ICICI) को

47. भारत सरकार द्वारा बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई थी-

अप्रैल, 2000 में
अप्रैल, 2001 में
अप्रैल, 2002 में
अप्रैल, 2003 में

48. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शेयर बाजार के संदर्भ में अप्रासांगिक है?

सेंसेक्स
बी. एस. ई.
निफ्टी
सेप्स

49. चर आरक्षण अनुपात और खुला बाजार कार्रवाई किसके साधन हैं?

राजवित्तीय नीति
मुद्रा नीति
बजट नीति
व्यापार नीति

50. सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए गठन किया है -

सेबी को
भारतीय रिजर्व बैंक को
इन्श्योरेंस नियमन एवं विकास प्राधिकरण को
साधारण बीमा निगम को

51. आर. एन. मल्होत्रा कमेटी संबंधित है-

बीमार उद्योगों से
कर सुधारों से
बीमा क्षेत्र से
बैकिंग क्षेत्र

52. 'एक्चुअरीज' शब्द संबंधित है-

बैकिंग से
बीमा से
शेयर बाजार से
उपर्युक्त में से किसी से नहीं

53. भारत में 'मुद्रा एवं साख का नियंत्रण किया जाता है-

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
इंडिस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा

54. भारतीय यूनिट ट्रस्ट का उद्देश्य है-

अपनी आय का लाभ लघु विनियोजकों को प्रदान करना ।
धन को इस प्रकार विनियोजित करना जिससे औद्योगिक विकास का संवर्धन हो ।
लोगों की बचत को एकत्र करना ।
उपर्युक्त सभी

55. निम्नलिखित में से कौन एक रेपो दर को नियमित करता है?

भारतीय रिजर्व बैंक
सामान्य बीमा निगम
आयात-निर्यात बैंक
सहयोग निधि

56. भारत में शेयर बाजारों के लिए मुख्य नियंत्रक का कार्य निम्न में से कौन-सा संगठन करता है?

पूंजी निर्गम नियंत्रक
वित्त मंत्रालय
भारतीय कंपनी लॉ बोर्ड
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड

57. निम्नलिखित में से कौन-सी एक संस्था विदेशी वाणिज्यिक उधारी को नियमित करती है?

सेबी
वित्त मंत्रालय
वाणिज्य मंत्रालय
भारतीय रिजर्व बैंक

58. सेबी अधिनियम पारित हुआ था-

1956 में
1962 में
1992 में
2013 में

59. अल्पकाल में भारतीय रिजर्व बैंक, जिस ब्याज दर पर व्यापारिक बैंकों को उधार देता है, उसे कहा जाता है-

ब्याज दर
बैंक दर
रिवर्स रेपो दर
रेपो दर

60. भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था-

जुलाई, 1969 में
अगस्त, 1971 में
मार्च, 1981 में
जुलाई, 1991 में

61. वह दर जिस पर बैंक रिजर्व बैंक को उधार देते हैं, मानी जाती है-

बैंक दर
रेपो दर
रिवर्स रेपो दर
ब्याज दर

62. भारत में बैंकों द्वारा प्राथमिक क्षेत्र ऋणदान से तात्पर्य किसको ऋण देने से है ?

कृषि
लघु (माइक्रो ) एवं छोटे उद्यम
दुर्बल वर्ग
उपर्युक्त सभी

63. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, 'खुला बाजार प्रचालन' किसे निर्दिष्ट करता है?

अनुसूचित बैंकों द्वारा RBI से ऋण लेना
अनुसूचित बैंकों द्वारा उद्योग और व्यापार क्षेत्रों को ऋण देना
RBI द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय
उपर्युक्त में से कोई नहीं

64. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है ?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
वित्त मंत्रालय
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
राष्ट्रीय स्टॉक बाजार

65. उपभोक्ता सहकारी भंडार स्थापित किए जाते हैं-

सदस्यों द्वारा
सहकारी समितियों के निबंधक द्वारा
केंद्र सरकार द्वारा
राज्य सरकार द्वारा

66. लघु अवधि ऋण की अवधि है-

अधिकतम 15 माह
2 से 5 वर्ष
1 से 3 वर्ष
1 से 2 माह

67. किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा गुणक (मनी मल्टिप्लायर) निम्नलिखित में से किस एक के साथ-साथ बढ़ता है?

आरक्षित नकदी (कैश रिजर्व) अनुपात में वृद्धि
जनता की बैंकिंग आदतों में वृद्धि
सांविधिक नकदी अनुपादत में वृद्धि
देश की जनसंख्या में वृद्धि

68. भारत में निम्नलिखित में से किस संस्था का महत्व सर्वाधिक कम हुआ है ?

निजी बैंक
विकास बैंक
निर्यात-आयात बैंक
पेंशन फंड्स

69. केंद्रीय सहकारी बैंकों का कार्यक्षेत्र है-

जनपद स्तर पर
राज्य स्तर पर
राष्ट्रीय स्तर पर
ब्लॉक स्तर पर

70. भारत में कागजी मुद्रा प्रथम बार कब शुरू की गई थी?

1862 में
1542 में
1601 में
1880 में

71. अंतर्राष्ट्रीय नकदी (लिक्विडिटी) की समस्या निम्नलिखित में से किसकी अनुपलब्धता से संबंधित है ?

वस्तुएं और सेवाएं
सोना और चांदी
डॉलर और अन्य दुलर्भ मुद्राएं (हार्ड करेंसीज)
निर्यात - योग्य बेशी (सरप्लस)

72. 'काली मुद्रा' क्या है?

यह अवैध मुद्रा है
यह जाली मुद्रा है
यह गंदी / खराब मुद्रा है
यह अवैध आय है जिस पर आय कर नहीं दिया गया है

73. भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं-

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
राज्य सरकारों द्वारा
व्यापारिक बैंकों द्वारा
सेबी द्वारा

74. निम्न देशों में से किस एक की मुद्रा रुपया है?

भूटान
मलेशिया
मालदीव
सेशेल्स

75. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी. आर. आर. में वृद्धि से-

सरकार के ऋण में कमी आती है।
अर्थव्यवस्था में मौद्रिक तरलता में कमी आती है ।
देश में अधिक विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश आता |
वांछित क्षेत्रों में ऋण प्रवाह बढ़ता है।

76. भारत में कौन क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है ?

क्रिसिल
केयर
इक्रा
उपरोक्त सभी

77. भारत की विधिग्राही मुद्रा क्या है ?

डालर
दीनार
रूपया
उपर्युक्त में से कोई नहीं

78. किसी देश की मुद्रा का अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में आसानी से उपलब्धता किस बात का सूचक है?

कठोर मुद्रा
सस्ती मुद्रा
गर्म मुद्रा
दुर्लभ मुद्रा

79. सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा को प्रचलन में लाना, क्या कहलाता है?

अवमूल्यन
मुद्रास्फीति
विभुद्रीकरण
उपर्युक्त में से कोई नही

80. हॉट मनी (Hot Money) क्या है ?

ऐसी मुद्रा जिसमें पलायन की प्रवृति न हो
ऐसी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन की प्रवृति हो
(a) एवं (b) दोनों
उपर्युक्त में से कोई नहीं

81. हार्ड करेन्सी (Hard Currency) क्या है?

वह मुद्रा जिसकी माँग पूर्ति से कम हो
वह मुद्रा जिसकी माँग पूर्ति से अधिक हो
वह मुद्रा जिसकी माँग तथा पूर्ति दोनों बराबर हो
उपर्युक्त में से कोई नहीं

82. सॉफ्ट करेन्सी (Soft Currency) से क्या तात्पर्य है?

वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा अधिक हो
वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग से कम हो
जिसकी मांग और आपूर्ति दोनों बराबर हो
उपर्युक्त में से कोई नहीं

83. "बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को चलन से बाहर कर देती है" यह किसने कहा है ?

मार्शल
हिक्स
पीगू
ग्रेशम

84. मुद्रास्फीति से फायदे में रहता है-

ऋणदाता
बचतकर्त्ता
ऋणी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

85. अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमें मुद्रास्फीति के साथ मंदी की स्थिति होती है, कहलाती है-

रिफ्लेशन
इन्फ्लेशन
स्टेगफ्लेशन
इनमें से कोई नहीं

86. मुद्रास्फीति के दौरान कर की दरों में निम्नलिखित में से क्या होगा ?

वृद्धि
कमी
स्थित बने रहना
घट बढ

87. मुद्रा के अवमूल्यन का परिणाम होता है-

आयात में वृद्धि और भुगतान संतुलन में सुधार
निर्यात में वृद्धि और विदेशी आरक्षित निधि में सुधार
निर्यात में वृद्धि और भुगतान संतुलन में सुधार
निर्यात और आयात में वृद्धि

88. मुद्रा पूर्ति को कम करके मुद्रास्फीति को रोकने की प्रक्रिया कहलाती है-

लागताधिक्य स्फीति
माँगाधिक्य स्फीति
विस्फीति
प्रत्वयक्त स्फीति

89. जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है, तो इसका प्रभाव होता है-

आयात और निर्यात दोनों सस्ते हो जाते हैं
आयात और निर्यात दोनों महँगे हो जाते हैं
आयात महँगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते
आयात सस्ते हो जाते हैं एवं निर्यात महँगे

90. भारतीय रूपये का सर्वप्रथम किस वर्ष अवमूल्यन किया गया ?

1960
1976
1949
1950

91. रूपये को चालू खाता में पूर्ण परिवर्तनीय कब घोषित किया गया?

19 अगस्त, 1995
29 अगस्त, 1994
19 अगस्त, 1994
उपर्युक्त में से कोई नही

92. इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना कब हुई ?

1921 ई. में
1922 ई. में
1924 ई. में
1925 ई. में

93. इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया का आंशिक राष्ट्रीयकरण करके भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब की गई ?

1950
1976
1955
1949

94. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) मुख्यालय कहाँ है?

दिल्ली
बंगलौर
हैदराबाद
मुम्बई

95. मंदड़िया एवं तेजाड़िया शब्दावली किससे सम्बन्धित है ?

बैंकिग क्षेत्र
बीमा क्षेत्र
शेयर बाजार
उपर्युक्त में से कोई नहीं

96. भारत का सबसे पुराना स्टॉक स्कसचेन्ज कौन-सा है ?

दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज
उपर्युक्त में से कोई नहीं

97. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गई ?

राजा जे. चेलैया समिति
नरसिंहम समिति
फेरवानी समिति
उपर्युक्त में से कोई नहीं

98. सिक्योरिटी पेपर मिल कहाँ है?

होशंगाबाद में
हैदराबाद में
देवास में
बंगलौर में

99. अन्तर्राष्ट्रीय धन सम्प्रेषण कम्पनी मनीग्राम (Money Gram) किस देश की कम्पनी है?

कनाडा
फ्रांस
यू. एस. ए.
यू. के.

100. भारत में भविष्य निधि है-

संविदा आधारित बचत
अवशेष बचत
स्वैच्छिक बचत
नियोक्ता की बचत

101. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के विदेश व्यापार में धन लगाने में मदद की -

IDBI द्वारा
SBI द्वारा
EXIM बैंक द्वारा
NABARD द्वारा

102. पार्टीसिपेटरी नोट निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?

विदेशी संस्थागत निवेश्क
भारत की संचित निधि
संयुक्त राष्ट्रसंघ का विकास कार्यक्रम
क्वोटो संलेख (प्रोटोकॉल)

103. बैंकिंग लोकपाल-

बसों के लिए बैंक ऋण का प्रभारी है
ऋण के लिए ब्याज दर निर्धारित करता है
ग्राहको को शिकायतों का सामाधान करता है
बैंकों की नई शाखाओं के लिए लाइसेंस जारी करता है।

104. बैकिंग लेन-देन में ECS का क्या अर्थ है?

एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस

105. प्रथम भारतीय महिला बैंक का उद्घाटन संयुक्त रूप से मनमोहन सिंह तथा सोनिया गाँधी द्वारा किया गया-

12 नवम्बर, 2013 को
19 नवम्बर, 2013 को
10 जनवरी, 2013 को
10 जनवरी, 2015 को

106. प्रथम भारतीय महिला बैंक की प्रथम मैनेजिंग डाइरेक्टर किसे नियुक्त किया गया ?

उषा अन्नय सुब्रमनियम
उषा राम गोपालन
चन्दा कोचर
शुभ लक्ष्मी पानेस

107. औद्योगिक ऋण के लिए भारत में शीर्ष बैंक कौन-सा है?

RBI
IDBI
ICICI
NABARD

108. हवाला क्या है ?

किसी विषय की पूर्ण जानकारी
विदेशी मुद्रा विनिमय का अवैध करोबार
शेयर बाजार में प्रतिभूतियों का अवैध लेन-देन
कर अपवंचन

109. कोटक महिन्द्रा बैंक आईएनजी वैश्य बैंक का विलय की गई -

1 अप्रैल, 2015
1 अप्रैल, 2016
1 अप्रैल, 2017
1 अप्रैल, 2014

110. 'वॉल स्ट्रीट' किसके लिए प्रसिद्ध है?

यहाँ न्यूयॉर्क का स्टॉक एक्सचेंज स्थित है
यह एक केंद्र है, जहाँ से ब्रिटिश समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं
यह एक केंद्र है, जहाँ से अमेरिकी समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं
यहाँ वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जुडवां मीनारें खडी थी

111. SEBI संबंधित है-

State Exchange Board of India.
Securities and Exchange Board of India.
Stock Exchange Board of India.
इनमें से कोई नहीं