भूगोल | भारतीय अर्थव्यवस्था | आर्थिक नियोजन

भूगोल | भारतीय अर्थव्यवस्था | आर्थिक नियोजन

1. भारत की निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किसने 'सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ संवृद्धि' पर बल दिया?

9वीं
8वीं
7वीं
6वीं

2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी ?

सोलो मॉडल
डोमर मॉडल
रॉबिन्सन मॉडल
महालनोबिस मॉडल

3. निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किसमें 'गरीबी हटाओ' विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था?

तृतीय पंचवर्षीय योजना
चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
पांचवी पंचवर्षीय योजना
छठवीं पंचवर्षीय योजना

4. 1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था-

एन. आर. सरकार ने
कस्तूरी भाई लाल भाई ने
जयप्रकाश नारायण ने
श्रीमन नारायण अग्रवाल ने

5. निर्धारित अवधि से एक वर्ष समाप्त होने वाली पंचवर्षीय योजना है-

द्वितीय पंचवर्षीय योजना
तृतीय पंचवर्षीय योजना
चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
पंचम पंचवर्षीय योजना

6. योजना अवकाश की अवधि का संबंध है-

1965-68 से
1966-69 से
1967-70 से
1978-80 से

7. निम्न में से कौन-सा बारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल है?

2011-2016
2012-2017
2013-2018
2010-2015

8. नेहरू- महालनोबिस विकास की युक्ति निम्नलिखित में से किस एक पंचवर्षीय योजना द्वारा पहली बार कार्यान्वित की गई थी ?

पहली पंचवर्षीय योजना
दूसरी पंचवर्षीय योजना
तीसरी पंचवर्षीय योजना
चौथी पंचवर्षीय योजना

9. पांचवी पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था -

गरीबी हटाओ
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार
समावेशी विकास
अपवर्जी विकास

10. 12वीं पंचवर्षीय योजना में निम्नलिखित में से किस भेद में सबसे अधिक धनराशि विनिहित की गई है ?

ऊर्जा मद में
परिवहन मद में
सामाजिक सेवाओं के मद में
ग्रामीण विकास के मद में

11. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लगाया गया था, नए चुनाव हुए थे और जनता पार्टी चुनी गई थी ?

तीसरी
चौथी
पांचवीं
छठी

12. निम्नलिखित में राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष कौन होता है?

भारत का प्रधानमंत्री
भारत सरकार का वित्त मंत्री
भारत का राष्ट्रपति
भारत का उप-राष्ट्रपति

13. बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

समावेशी विकास और गरीबी न्यूनीकरण
समावेशी एवं धारणीय विकास
बेरोजगारी घटाने हेतु धारणीय एवं समावेशी विकास
तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास

14. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन, जिस तिथि को हुआ था, वह थी -

16 अगस्त, 1950
1 अप्रैल, 1951
6 अगस्त, 1952
16 अगस्त, 1952

15. भारत में योजना के आरंभ से, किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है-

6
7
5
3

16. भारत का योजना आयोग है-

एक स्वायत्तशासी संस्था
एक सलाहकार संस्था
एक संवैधानिक संस्था
एक वैधानिक संस्था

17. वर्तमान में भारत की योजनाओं के सार्वजनिक व्यय हेतु अधिकतम साधन कहां से जुटाए जाते हैं?

वर्तमान प्राप्तियों से
विदेशों से
सार्वजनिक उद्योगों से
ऋण से

18. भारत में योजना आयोग का सृजन किया गया है-

संविधान के अंतर्गत
संसद के एक अधिनियम के अंतर्गत
मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा
लोक सभा के एक प्रस्ताव द्वारा

19. बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था वर्ष -

1969 में
1975 में
1977 में
1980 में

20. भारत में 'योजना आयोग' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

1950
1947
1948
1951

21. किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक विकास की दर सर्वाधिक थी?

पहली पंचवर्षीय योजना
छठीं पंचवर्षीय योजना योजना
दसवीं पंचवर्षीय योजना
चौथी पंचवर्षीय योजना

22. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दशक भारतीय नियोजन के इतिहास में 'रोजगार- विहीन वृद्धि का दशक' कहलाने योग्य है?

1971-1980
1991-2000
2001-2010
2005-2015

23. आर्थिक नियोजन एक विषय है-

समवर्ती सूची में
राज्य सूची में
संघ सूची में
किसी भी सूची में विनिर्दिष्ट नहीं है

24. 'नेशनल प्लानिंग कमेटी' का गठन किया-

जवाहरलाल नेहरू
ए. दलाल
सुभाषचंद्र बोस
लाल बहादुर शास्त्री

25. निम्नलिखित में से किस भारतीय पंचवर्षीय योजना ने सभी विकासात्मक प्रयासों के सार के रूप में मानव विकास को मान्यता दी ?

सातवीं पंचवर्षीय योजना
आठवीं पंचवर्षीय योजना
छठीं पंचवर्षीय योजना
पांचवीं पंचवर्षीय योजना

26. भारत में किस योजना अवधि में प्रति व्यक्ति वृद्धि दर अधिकतम रही है ?

ग्यारहवीं योजना
दसवीं योजना
आठवीं योजना
पांचवी योजना

27. भारत में स्वसंपोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम अपनाया गया-

तृतीय पंचवर्षीय योजना में
चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में
पांचवी पंचवर्षीय योजना में
छठी पंचवर्षीय योजना में

28. पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56) का प्रारूप किसने तैयार किया था?

पी.सी. महालनोबिस
के.एन. राज
जे.सी.कुमारप्पा
जवाहरलाल नेहरू

29. भारत में आर्थिक नियोजन का पिता किसे कहा जाता है?

एस. एन. प्रसाद
जवाहर लाल नेहरू
महात्मा गाँधी
एम. विश्वेश्वरैया

30. नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष है-

भारत का राष्ट्रपति
भारत का वित्त मंत्री
राज्यसभा का सभापति
भारत का प्रधानमंत्री

31. नीति आयोग का पूरा नाम है-

नेशनल इंस्टीटयूट फौर ट्रांसफॉर्मिंग इन आयोग
नेशनल इण्डिया फॉर ट्रॉसफॉर्मिग इंस्टीटयूट आयोग
नेशनल इंस्टीटयूट फॉर ट्रॉसफॉर्मिग इण्डिया आयोग
न्यू इंस्टीटयूट फॉर ट्रॉसफॉर्मिग इण्डिया आयोग

32. प्रथम पंचवर्षीय योजना एक सफल योजना रही तथा इसने अपने लक्ष्य से कितना प्रतिशत विकास दर को प्राप्त किया?

3.6 %
5.2 %
2.4 %
8.2 %

33. दुर्गापुर, भिलाई राउरकेला के इस्पात कारखाने किस पंचर्वीय योजना के दौरान स्थापित किये गये थे?

प्रथम पंचवर्षीय योजना
द्वितीय पंचवर्षीय योजना
तृतीय पंचवर्षीय योजना
चौथी पंचवर्षीय योजना

34. जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था?

जयप्रकाश नारायण
पी.सी. महालनोबिस
एम. एन. राय
डा. एस. एन. प्रसाद

35. योजना आयोग द्वारा वर्तमान समय तक कितनी पंचवर्षीय योजनाएँ बनाई जा चुकी है।

11
12
15
18

36. 'सर्वोदय योजना' जयप्रकाश नारायण द्वारा किस वर्ष तैयार किया गया था।

1950
1949
1951
1948

37. चौथी पंचवर्षीय योजना को कहा जाता है-

मुखर्जी योजना
कामराज योजना
गॉडगिल योजना
मेहता योजना

38. 'NABARD' की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में हुई?

आठवीं
छठी
दूसरी
पाँचवी

39. जवाहर रोजगार योजना' किस पंचवर्षीय योजना में शुरू हुआ ?

सांतवी
पाँचवी
आठवीं
दूसरी

40. प्रधानमंत्री रोजगार योजना (1993) की शुरूआत हुई-

नौवीं पंचवर्षीय योजना में
दूसरी पंचवर्षीय योजना में
आठवीं पंचवर्षीय योजना में
इनमें से कोई नहीं

41. वह पंचवर्षीय योजना जिसका चार सरकारों ने अपने-अपने तरीके से प्रारूप तैयार किया था?

पाँचवी
नौवीं
सातवीं
आठवीं

42. 'स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना' (1999) की शुरूआत हुई -

नौवीं पंचवर्षीय योजनो में
दूसरी पंचवर्षीय योजना में
आठवीं पंचवर्षीय योजना में
दसवीं पंचवर्षीय योजना में

43. ‘अन्त्योदय अन्न योजना' (2000) की शुरूआत हुई-

दूसरी पंचवर्षीय योजना में
दसवीं पंचवर्षीय योजना में
आठवीं पंचवर्षीय योजना में
नौवीं पंचवर्षीय योजना में

44. भारत निर्माण कार्यक्रम की शुरूआत हुई-

दसवीं पंचवर्षीय योजना में
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में
अठवीं पंचवर्षीय योजना में
इनमें से कोई नहीं

45. भारत में योजनावधि में कितनी बार योजना अवकाश आया है?

एक
दो
तीन
चार

46. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया ?

1951
1953
1952
1950

47. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

अनुच्छेद 280
अनुच्छेद 356
अनुच्छेद 293
अनुच्छेद 263

48. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन था ?

जे. एम. शेलेट
एस. एन. प्रसाद
के. सी. नियोगी
के. सन्थानम