विज्ञान | रसायन विज्ञान | अधातुएँ

विज्ञान | रसायन विज्ञान | अधातुएँ

1. निम्नलिखित में से कौन केवल कार्बन से बना हुआ है ?

केवलार
लेक्सान
ग्रैफीन
स्पाइडर सिल्क

2. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ सर्वाधिक मजबूत होता है ?

जर्मन सिल्वर
पीतल
स्टील
ग्रैफीन

3. निम्नलिखित तत्वों में से कौन सर्वाधिक यौगिक निर्माण करता है ?

हाइड्रोजन
कार्बन
नाइट्रोजन
ऑक्सीजन

4. हीरे की बिक्री में भार की इकाई कैरेट होती है। एक कैरेट बराबर है-

100 मिग्रा. के
200 मिग्रा. के
300 मिग्रा. के
400 मिग्रा. के

5. निम्न में से किसमें कार्बन मिलता है—

लिग्नाइट
टिन
चांदी
लोहा

6. भारी मशीनों के उपयोग के लिए स्नेहक कौन-सा है ?

बॉक्साइट
फॉस्फोरस
ग्रेफाइट
सिलिकॉन आयल

7. कार्बन की मात्रा अधिकतम होती है-

ढलवां लौह में
पिटवां लौह में
स्टील में
मिश्रधातु स्टील में

8. पेन्सिल का लेड है-

ग्रेफाइट
चारकोल (लकड़ी का कोयला )
लैम्प ब्लैक
कोयला

9. निम्न में से किसे शुष्क बर्फ कहते हैं ?

निर्जलित बर्फ
पहाड़ो पर पड़ी बर्फ
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड

10. हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा ?

ऑक्सीजन
राख
मिट्टी
पानी

11. जल के लिए pH मान होता है—

लगभग शून्य
लगभग 7
5 या 5 से काम
8.5 या उससे अधिक

12. अशुद्ध जल से बड़ी मात्रा में पेयजल तैयार किया जाता है—

निर्लवणीकरण द्वारा
आसवन द्वारा
आयन आदान-प्रदान द्वारा
निथार कर

13. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है-

हाइड्रोजन
ऑक्सीजन
नाइट्रोजन
कार्बन डाइऑक्साइड

14. पानी का शुद्धतम रूप क्या है—

नल का पानी
समुद्री जल
वर्षा का पानी
आसवित जल

15. निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की ?

हेनरिज हर्ट्ज
एच. सी. उरे
जी. मेण्डल
जोसेफ प्रीस्टले

16. फिटकरी गंदे पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?

अवशोषण
अधिशोषण
स्कंदन
अपोहन

17. निम्नलिखित ईंधनों में से कौन-सा न्यूनतम वायु प्रदूषण करता हैं ?

मिट्टी का तेल
हाइड्रोजन
कोयला
डीजल

18. समुद्री जल को शुद्ध जल में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जा सकता है ?

प्रस्वेदन
उत्फुलन
विद्युत पृथक्करण
उत्क्रम परासरण

19. भारी जल एक प्रकार का -

शीतलक है
मंदक है
अयस्क है
ईंधन है

20. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है ?

हीलियम
क्लोरिन
फ्लुओरिन
कार्बन डाइऑक्साइड

21. न्यूक्लीय रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-

साधारन पानी
भारी पानी
द्रव अमोनिया
द्रव हाइड्रोजन

22. पानी की स्थायी कठोरता के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी है ?

कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स व सल्फेट्स
कैल्शियम का बाइकार्बोनेट
मैग्नीशियम का बाइकार्बोनेट
सिल्वर व पोटैशियम के क्लोराइड्स

23. वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में निम्नलिखित में से किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है ?

जस्ता
प्लेटिनम
निकेल
लौह

24. गोताखोरों के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसे हैं-

ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
ऑक्सीजन तथा हीलियम
ऑक्सीजन तथा आर्गन
ऑक्सीजन तथा निऑन

25. सामानयतः गुब्बारे में कौन-सी गैस भरी जाती है:

हाइड्रोजन
ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड
हीलियम

26. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है

हाइड्रोजन
नाइट्रोजन
हीलियम
नियॉन

27. सल्फर हेक्साफ्लोराइड अणु का आकार कौन-सा है ?

त्रिभुजाकार पिरामिड
अष्टफलकीय
समतलीय
चतुष्फलकीय

28. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है?

क्लोरीन
ब्रोमीन
आयोडीन
फ्लोरीन

29. जल में आसानी से घुलनशील है—

कार्बन
नाइट्रोजन
अमोनिया
आयोडीन

30. वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है :

क्लोरीन
ब्रोमीन
आयोडीन
फ्लोरीन

31. कौन-सी गैस 'नोबेल गैस' कहलाती है ?

हाइड्रोजन
ऑक्सीजन
हीलियम
कार्बन-डाइऑक्साइड

32. निम्नलिखित में से किस तत्त्व की कमी को पूरा करने के लिए कीटभक्षी पौधे कीटों को पकड़ते तथा उनका भक्षण करते हैं ?

मँगनीज
नाइट्रोजन
मैग्नीशियम
सल्फर

33. निम्नलिखित में से किस एक को 'स्ट्रेंजर गैस' भी कहते हैं ?

ऑर्गन
नियॉन
जीनॉन
नाइट्रस ऑक्साइड

34. निम्नलिखित में से किस गैस की प्रतिशत मात्रा (आयतन में) वायुमण्डल में सबसे कम है ?

ऑर्गन
कार्बन डाइऑक्साइड
नाइट्रोजन
ऑक्सीजन

35. हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है—

फ्लोरिन
क्लोरिन
ब्रोमिन
आयोडीन

36. वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है क्योंकि यह

अपेक्षाकृत सस्ता है
अपेक्षाकृत कम घना होता है।
अपेक्षाकृत अधिक उठाने की शक्ति रखता है
वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है

37. नाइट्रोजन मुक्ति से होता है :

वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि
स्थल मंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि
स्थल मंडलीय एवं वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित
नाइट्रीकारक बैक्टीरिया का विनाश

38. अश्रु गैस है-

अमोनिया
क्लोरिन
हाइड्रोजन कारबाइड
हाइड्रोजन सलफाइड

39. वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है ?

10-11%
18-20%
20-20%
78-79%

40. कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते हैं उसमें कमी रहती है—

मैग्नीशियम की
कैल्शियम की
नाइट्रोजन की
जल की

41. डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया (Anaesthesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस (Laughing gas) है—

नाइट्रोजन
नाइट्रोजन ऑक्साइड
नाइट्रस ऑक्साइड
नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

42. ऑक्सीजन अनुपस्थित होती है-

केरोसीन में
काँच में
मिट्टी में
सीमेन्ट में

43. खाने का नमक (NaCl) किससे बनता है ?

कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से
मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से
मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से

44. स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया निम्नलिखित को मिलाकर बनाया जाता है :

नाइट्रिक अम्ल तथा सल्फ्यूरिक अम्ल
नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
सल्फ्यूरिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
सिट्रिक अम्ल तथा बेन्जोइक अम्ल

45. नीला थोथा क्या है :

कॉपर सल्फेट
कैल्शियम सल्फेट
आयरन सल्फेट
सोडियम सल्फेट

46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?

कैल्सियम कार्बोनेट
सोडियम क्लोराइड
पोटैशियम क्लोराइड
मैग्नेशियम सल्फेट

47. पी. एच. एक मूल्यांक दर्शाता है:

निगेटिव से फोटो बनाने के काम में लाए जाने वाले रसायन की गुणवत्ता
किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक
भूकम्प की तीव्रता का मूल्यांक
दूध की शुद्धता परखने का मूल्यांक

48. एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलयन का pH है

7
1
5
उपर्युक्त में से कोई नहीं

49. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा फोटोग्राफी में तथा एक एन्टिक्लोर के रूप में भी प्रयुक्त होता है ?

क्रोम रेड
सोडियम थायोसल्फेट
हाइड्रोजन परॉक्साइड
कैलोमेल

50. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैसयुक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता । यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है । यह अज्ञात गैस है-

सल्फर डाइऑक्साइड
नाइट्रिक हाइड्रॉक्साइड
अमोनिया
कार्बन मोनोक्साइड

51. कॉपर सल्फेट का जलीय घोल अम्लीय होता है क्योंकि इस लवण का-

अपोहन होता है
विद्युत अपघटन होता है।
जल अपघटन होता है।
प्रकाश अपघटन होता है।

52. ब्लीचिंग पाउडर में कौन-सा रासायनिक यौगिक होता है ?

कैल्सियम हाइड्राक्साइड
कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड
कैल्सियम कार्बोनेट
अमोनियम क्लोराइड