Class 9th & 10th Hindi Online Exam Test - Post - 18

Class 9th & 10th Hindi Online Exam Test

1. एक वृक्ष की हत्या में कवि देश को किससे बचाने की बात करता है?

भ्रष्टाचार से
गरीबी से
राजनेता से
देश के दुश्मनों से

2. कुँवर नारायण ने बूढ़ा चौकीदार किसे कहा है?

पहाड़
व्यक्ति
वृक्ष
सैनिक

3. 'एक वृक्ष की हत्या' कविता में कवि किसे बचाने की बात करता है?

घर
शहर
देश
सभी को

4. पाठ्य पुस्तक की कौन-सी कविता पर्यावरण, मनुष्य और सभ्यता के विनाश की अंतर्व्यथा को अभिव्यक्त करती है?

हिरोशिमा
एक वृक्ष की हत्या
हमारी नींद
अक्षर ज्ञान

5. एक वृक्ष की हत्या किस रूप में व्यक्त कविता में कवि ने वृक्ष को किया है?

बूढ़ा व्यक्ति
बूढ़ा चौकीदार
सिपाही
इनमें से कोई नहीं

6. कविता में पेड़ की डाल की तुलना किससे की गई है?

डण्डा से
राइफल से
तीर से
भाला से

7. 'एक वृक्ष की हत्या' कविता में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है?

लुटेरों से
देश के दुश्मनों से
नादिरों से
इनमें से कोई नहीं

8. 'एक वृक्ष की हत्या' कविता किस काव्य-संग्रह से संकलित है ?

दीपशिखा
ग्राम्या
इन दिनों
चिंता

9. 'एक वृक्ष की हत्या' कविता कुँवर नारायण के किस कविता संग्रह से संकलित है?

चक्रव्यूह
अपने सामने
कोई दूसरा नहीं
इन दिनों

10. 'नगर - संवेदना के कवि हैं—

सं० ही ० वात्स्यायन अज्ञेय
वीरेन डंगवाल
कुँवर नारायण
सुमित्रानंदन पंत

11. 'एक वृक्ष की हत्या' शीर्षक पाठ में ललकारता है?

चोर
डाकू
वृक्ष रूपी चौकीदार
शत्रु

12. कुँवर नारायण कवि है-

ग्राम संवेदना के
नगर संवेदना के
ममत्व संवेदना के
पितृत्व संवेदना के

13. 'आत्मजयी' नामक प्रबंध काव्यं किस कवि द्वारा लिखा गया है?

गुरुनानक
वीरेन डंगवाल
कुँवर नारायण
प्रेमघन

14. कुँवर नारायण कविता लिखने की शुरुआत कब की?

1940 के आस-पास
1942 के आस-पास
1945 के आस-पास
1950 के आस-पास

15. कवि के अनुसार वृक्ष की सुखी डाली किस तरह थी ?

झुरियोंदार
मैलाकुचैला
राइफल की तरह
चौकीदार की तरह

16. कुँवर नारायण द्वारा रचित प्रबंधकाव्य है -

आत्मजयी
मेरे साक्षात्कार
चक्रव्यू
सदानीरा

17. कवि के अनुसार वृक्ष रूपी चौकीदार का पगड़ी कैसा है?

मैलाकुचैला
फूलपत्तीदार
रेशमी चमकदार
मलेट्री टोपी

18. 'हमारी नींद' कविता के कवि हैं-

कुँवर नारायण
वीरेन डंगवाल
अनामिका
रेनर मारिया रिल्के

19. वीरेन डंगवाल द्वारा रचित कविता है-

हिरोशिमा
हमारी नींद
अक्षर ज्ञान
लौटकर आऊँगा फिर

20. वीरेन डंगवाल का जन्म कब हुआ था?

19 सितम्बर, 1927 ई०
17 अगस्त, 1961 ई०
7 मार्च, 1911 ई०
5 अगस्त, 1947 ई०

21. वीरेन डंगवाल कवि हैं—

छायावादी
प्रगतिवादी
प्रयोगवादी
समकालीन

22. 'हमारी नींद' कविता कहाँ से ली गयी है ?

इसी दुनिया में से
पहल पुस्तिका से
दुष्चक्र में स्रष्टा से
असादीवार से

23. कवि के अनुसार, धमाके के साथ देवी जागरण कहाँ हुआ ?

मंदिरों में
नदी तट पर
गरीब बस्तियों में
इनमें से कोई नहीं

24. 'अमृत प्रभात' पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती है ?

लखनऊ
बनारस
इलाहाबाद
मेरठ

25. हमारी नींद कविता में किसके जीवन - क्रम पूरा होने की बात की गई है ?

मानव
मक्खी
पशु
पक्षी

26. वीरेन डंगवाल को किस काव्य संग्रह के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था ?

दुष्चक्र में स्रष्टा
इसी दुनिया में
पहल पुस्तिका
अमर उजाला

27. सुविधाभोगी आराम पंसद जीवन अथवा हमारी वेपरवाहियों के बाहर विपरीत परिस्थितियों से लगातार लड़ते हुए बढ़ते जानेवाले जीवन का चित्र किस कविता में हुआ है?

स्वदेशी
भारतमाता
हमारी नींद
जनतंत्र का जन्म

28. दैनिक 'अमर उजाला' के संपादकीय सलाहकार भी है—

वीरेन डंगवाल
कुँवर नारायण
अनामिका
जीवनानंद दास

29. कवि के अनुसार, इनकार करना न भूलने वाले कौन हैं ?

शिक्षित लोग
किसान लोग
हठधर्मी लोग
इनमें से कोई नहीं

30. वीरेन डंगवाल का पहला कविता संग्रह है—

दुष्चक्र में स्रष्टा
इसी दुनिया में
देशांतर
भग्नदूत