BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 8TH CIVICS OBJECTIVE | नागरिकशास्त्र - सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन

NCERT एवं BSTBPC (SCERT) के कक्षा 8 के पाठ्यक्रम पर आधारित MCQs

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 8TH CIVICS OBJECTIVE | नागरिकशास्त्र - सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 8TH CIVICS OBJECTIVE | नागरिकशास्त्र - सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन

1. भारतीय संविधान का जनक किसे कहा जाता है ?
(1) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(2) बाल गंगाधर तिलक
(3) जवाहर लाल नेहरू
(4) महात्मा गाँधी
2. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का उदय कौन-सी सदी में हुआ है ?
(1) 19वीं सदी
(2) 18वीं सदी
(3) 20वीं सदी
(4) 15वीं सदी
3. किसी भी धर्म को राजकीय धर्म के रूप में बढ़ावा न देना क्या कहलाता है ?
(1) स्वतन्त्रता
(2) धर्मनिरपेक्षता
(3) समानता
(4) संवैधानिक
4. संविधान सभा का गठन कब किया गया था ?
(1) दिसम्बर 1947
(2) नवम्बर 1946
(3) नवम्बर 1948
(4) दिसम्बर 1945
5. लोकतंत्र की स्थापना ( भारत में) कब हुई थी ?
(1) 1950
(2) 1992
(3) 1948
(4) 1949
6. भारतीय संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(1) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(2) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(3) बी. एन. राय
(4) के. एम. मुंशी
7. संविधान सभी की संघ संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(1) बी.आर. अम्बेडकर
(2) जवाहर लाल नेहरू
(3) जे.बी. कृपलानी
(4) अलादी कृष्णस्वामी अय्यर
8. किसी देश का शासन चलाने के लिए आवश्यक मूलभूत नियमों के संग्रह को क्या कहा जाता है ?
(1) संविधान
(2) प्रस्तावना
(3) मौलिक कर्तव्य
(4) सदस्यता
9. धर्म को राज्य से अलग करना क्या कहा जाता है ?
(1) राजशाही
(2) लोकतंत्र
(3) धर्मनिरपेक्षता
(4) गणतंत्र
10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार है ?
(1) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(2) संपत्ति का अधिकार
(3) काम करने का अधिकार
(4) 1 और 2 दोनों
11. भारतीय संविधान द्वारा भारत को कैसा राज्य घोषित किया गया है ? 
(1) धर्मविरोधी
(2) धर्मसापेक्ष
(3) धर्मनिरपेक्ष
(4) कट्टरवादी
12. भारत में कौन-सा धर्म बहुसंख्यक की पंक्ति में आता है ?
(1) सिक्ख
(2) हिन्दू
(4) बौद्ध
(3) ईसाई
13. संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों को क्या कहा जाता है ?
(1) सामाजिक अधिकार
(2) सरकारी अधिकार
(3) अर्थशास्त्र अधिकार
(4) मौलिक अधिकार
14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता की समाप्ति का प्रावधान है ?
(1) अनुच्छेद 15 में
(2) अनुच्छेद 17 में
(3) अनुच्छेद 21 में
(4) अनुच्छेद 12 में
15. 'वफादारी की शपथ' किस देश में दिलायी जाती है ?
(1) भारत
(2) अमेरिका
(3) भूटान
(4) नेपाल
16. निम्न में से कौन धर्म के मामलों में हस्तक्षेप कर सकता है ?
(1) राज्य
(2) पुलिस
(3) घर के लोग
(4) समाज के लोग।
17. संसद का कार्य निम्न में से है-
(1) कार्यपालिका पर नियंत्रण
(2) कानून बनाना
(3) घर बनाना
(4) मार्गदर्शन करना
18. भारतीय संसद का अंग है-
(1) राष्ट्रपति
(2) राज्यसभा
(3) लोकसभा
(4) उपरोक्त सभी
19. राज्य विधानसभा के सदस्य को क्या कहते हैं ?
(1) एम.एल.ए.
(2) एम.पी.
(3) एम.सी.
(4) इनमें से कोई नहीं
20. राज्यसभा में कुल कितने सदस्य होते हैं ?
(1) 230
(2) 235
(3) 240
(4) 245
21. लोकसभा में बहुमत हासिल करने के लिए किसी दल कम-से-कम कितने सदस्य होने चाहिए ?
(1) 270
(2) 273
(3) 275
(4) 280
22. भारतीय संसद कहाँ स्थित है ?
(1) नई दिल्ली
(2) मुम्बई
(3) कोलकाता
(4) चेन्नई
23. वर्तमान में राज्यसभा के सभापति कौन हैं?
(1) राजनाथ सिंह
(2) नजमा हेपतुल्ला
(3) जगदीप धनखड़
(4) इनमें से कोई नहीं
24. भारत 500 रुपए का नोट किस स्तर की सरकार जारी करती है ?
(1) स्थानीय सरकार
(2) राज्य सरकार
(3) केंद्रीय सरकार
(4) उपरोक्त सभी
25. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ?
(1) 4 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(3) 6 वर्ष
(4) 10 वर्ष
26. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?
(1) 2
(2) 4
(3) 8
(4) 12
27. संसदीय कार्यकारिणी में यह आवश्यक है कि प्रधानमंत्री को बहुमत का समर्थन ..... में हो।
(1) राज्य सभा
(2) विधानसभा
(3) संसद
(4) लोकसभा
28. भारत में लोकसभा की सबसे अधिक सीटें किस राज्य में है ?
(1) बिहार
(2) उत्तरप्रदेश
(3) महाराष्ट्र
(4) राजस्थान
29. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
(1) 35 वर्ष
(2) 20 वर्ष
(3) 25 वर्ष
(4) 30 वर्ष
30. लोकसभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?
(1) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(2) जी. वी. मावलंकर
(3) जे. एल. नेहरू
(4) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
31. लोकसभा में सत्ताधारी दल का मुखिया कौन होता है ?
(1) प्रधानमंत्री
(2) राष्ट्रपति
(3) मंत्रीपरिषद्
(4) उपराष्ट्रपति
32. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ? 
(1) प्रधानमंत्री
(2) राष्ट्रपति
(3) उप राष्ट्रपति
(4) राज्यपाल
33. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ? 
(1) 26 जनवरी 1950
(2) 26 नवम्बर, 1949
(3) 26 जनवरी 1949
(4) 28 जनवरी 1950
34. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में कुल कितने न्यायाधीश हैं ?
(1) 30
(2) 31
(3) 33
(4) 34
35. दिल्ली में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
(1) 1960
(2) 1966
(3) 1964
(4) 1962
36. भारत में सबसे बड़ा न्यायालय कौन-सा है ?
(1) हाईकोर्ट
(2) उच्च न्यायालय
(3) जिला न्यायालय
(4) सर्वोच्च न्यायालय
37. संविधान के किस अनुच्छेद में प्रत्येक नागरिक को जीवन का मौलिक अधिकार दिया गया है ?
(1) अनुच्छेद 23
(2) अनुच्छेद 21
(3) अनुच्छेद 24
(4) अनुच्छेद 27
38. F.I.R. को हिन्दी भाषा में क्या कहा जाता है ?
(1) प्रथम सूचना रिपोर्ट
(2) प्रथम ज्ञान रिपोर्ट
(3) तृतीय सूचना रिपोर्ट
(4) इनमें से कोई नहीं
39. भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है: 
(1) उच्चतम न्यायालय में
(2) जिला एवं सत्र न्यायालय में
(3) संसद में
(4) उच्च न्यायालय में
40. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय है ?
(1) 20
(2) 24
(3) 25
(4) 30
41. केन्द्र और राज्य के बीच के विवाद का निपटारा किस न्यायालय में होगा ?
(1) निचली अदालत
(2) उच्च न्यायालय
(3) सर्वोच्च न्यायालय
(4) इनमें से कोई नहीं
42. निम्नलिखित में कौन-सा कानून अंग्रेजों के मनमानेपन का उदाहरण था ?
(1) राजद्रोह एक्ट
(2) रॉलट एक्ट
(3) 1 और 2 दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
43. घरेलू हिंसा में सबसे अधिक प्रताड़ित कौन होता है ?
(1) पुरुष
(2) महिलाएँ
(3) बच्चे
(4) नौकर
44. अमेरिका द्वारा नागरिक अधिकार कानून कब पारित किया गया ?
(1) 1934 में
(2) 1954 में
(3) 1964 में
(4) 1994 में
45. अंग्रेजों ने राजद्रोह एक्ट कब पारित किया?
(1) 1837
(2) 1850
(3) 1860
(4) 1874
46. घरेलू हिंसा अधिनियम संसद द्वारा कब पास किया गया ? 
(1) अगस्त 2005 में
(2) सितम्बर 2006 में
(3) जुलाई 2004 में
(4) मार्च 2005 में 
47. हिन्दू उत्तराधिकार संशोधन कानून कब पास किया गया ?
(1) 2005
(2) 2006
(3) 2007
(4) 2008
48. कानून बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है ?
(1) संसद
(2) राष्ट्रपति
(3) प्रधानमंत्री
(4) उप राष्ट्रपति
49. रॉलेट अधिनियम का उद्देश्य था :
(1) ब्रिटिश युद्ध प्रयासों के लिए अनिवार्य आर्थिक सहायता प्रदान करना ।
(2) भारतीयों की नागरिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए
(3) औद्योगिक यूनियनों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए।
(4) भारत में सामाजिक-धार्मिक सुधारों को कानूनी सहायता प्रदान करना।
50. सामाजिक समानता किस अनुच्छेद में सम्मिलित हैं ?
(1) अनुच्छेद 12
(2) अनुच्छेद 15
(3) अनुच्छेद 17
(4) अनुच्छेद 19
51. रॉलेट एक्ट का उद्देश्य क्या था ?
(1) युद्ध प्रयासों के लिए अनिवार्य आर्थिक सहायता।
(2) खिलाफत आंदोलन का दमन ।
(3) परीक्षण के लिए परीक्षण और सारांश प्रक्रियाओं के बिना कारावास |
(4) प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लागू ।
52. यह बात कौन तय करता है कि कोई व्यक्ति अपराधी है या नहीं ?
(1) अदालत
(2) पुलिस
(3) जनता
(4) उपरोक्त सभी
53. अदालत में राज्य का पक्ष पक्ष कौन प्रस्तुत करता है ?
(1) सरकारी वकील
(2) बचाव पक्ष का वकील
(3) पुलिस
(4) न्यायाधीश
54. संविधान के किस अनुच्छेद में प्रत्येक व्यक्ति को एक वकील के जरिए अपना बचाव करने का मौलिक अधिकार प्राप्त है ?
(1) अनुच्छेद 1
(2) अनुच्छेद 4
(3) अनुच्छेद 12
(4) अनुच्छेद 22
55. जब कोई गवाह अदालत में अपना बचाव देता है उसे क्या कहते हैं ?
(1) आरोपी
(2) अपराधी 
(3) संज्ञेय
(4) जिरह
56. जमानत का आदेश कहाँ से प्राप्त होता है ?
(1) अस्पताल
(2) पुलिस थाना
(3) अदालत
(4) पटवारी खाना
57. कितने उम्र से कम बालक को थाने में पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जा सकता ?
(1) 12
(2) 15
(3) 18
(4) 21
58. एफ. आई आर को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(1) CPR
(2) जमानत
(3) केस
(4) प्राथमिकी
59. शहरी इलाकों में कितने प्रतिशन आदिवासी गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करते हैं?
(1) 20% 
(2) 40%
(3) 30%
(4) 35%
60. भारत में कुल कितने राष्ट्रीय पार्क हैं ? 
(1) 45
(2) 44
(3) 106
(4) 144
61. हाशिए पर होने का अर्थ है-
(1) अति महत्त्वपूर्ण
(2) जरूरी
(3) महत्त्वहीन
(4) सामान्य महत्त्व वाला
62. भारत की कुल आबादी के कितने % लोग आदिवासी है ?
(1) 8.4%
(2) 8.6%
(3) 8.9%
(4) 9.0%
63. भारत के किस राज्य में आदिवासी समूह नहीं है ?
(1) हरियाणा
(2) छत्तीसगढ़
(3) ओडिशा 
(4) झारखंड
64. आदिवासी लोग मुख्य रूप में कौन-सी भाषा बोलते हैं ?
(1) हिन्दी
(2) बांग्ला 
(3) भीली 
(4) ओडिशा
65. किस धर्म की साक्षरता दर सबसे कम है (भारत में) ?
(1) मुस्लिम 
(2) हिन्दू
(3) बौद्ध
(4) जैन
66. भारत में कुल कितने वन्य जीव अभयारण्य हैं ?
(1) 510
(2) 512
(3) 567
(4) 516
67. 2005 में गठित न्यायमूर्ति राजिन्दर सच्चर कमेटी का संबंध किससे है?
(1) हिन्दुओं से
(2) मुसलमानों से
(3) ईसाइयों से
(4) जैन से
68. 'कालीहांडी' जिला भारत के किस राज्य में है ?
(1) गुजरात
(2) बिहार
(3) ओडिशा
(4) केरल
69. जनसुविधाओं में क्या शामिल है?
(1) सड़कें 
(2) पानी
(3) सार्वजनिक यातायात 
(4) उपरोक्त सभी
70. किसके कारण पैदा होने वाली बीमारियों से हर रोज 1600 से ज्यादा भारतीय मौत के मुँह में चले जाते हैं?
(1) भोजन
(2) दवाइयाँ
(3) हवा
(4) पानी
71. सरकार किस जनसुविधा के लिए निजी कंपनियों का सहारा के सकती है ? 
(1) बिजली आपूर्ति 
(2) परिवहन
(3) सड़क निर्माण 
(4) उपरोक्त सभी
72. कौन सा अनुच्छेद स्वच्छ जल के अधिकार को जीवन के अधिकार का हिस्सा मानता है ?
(1) अनुच्छेद 21 
(2) अनुच्छेद 22 
(3) अनुच्छेद 23 
(4) अनुच्छेद 24
73. शहरी इलाकों में प्रतिव्यक्ति कितना लीटर पानी प्रतिदिन मिलता चाहिए ? 
(1) 135 लीटर 
(2) 136 लीटर 
(3) 140 लीटर
(4) 86 लीटर
74. किस की स्वीकृति के बाद संसद के फैसले लागू होते हैं ? 
(1) प्रधानमंत्री
(2) राष्ट्रपति
(3) सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश 
(4) उपराष्ट्रपति
75. न्यूनतम वेतन कौन तय करता है ? 
(1) सरकार
(2) निजी कंपनियाँ
(3) मजदूर
(4) किसान
76. भारत के किस शहर में 1984 में भयंकर गैस त्रासदी हुई ?
(1) भोपाल
(2) कानपुर
(3) दिल्ली
(4) अहमदाबाद
77. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ? 
(1) उपराष्ट्रपति
(2) राष्ट्रपति
(3) लोकसभा अध्यक्ष
(4) इनमें से कोई नहीं
78. भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं ?
(1) 2
(2) 4
(3) 6
(4) 8
79. कौन-सा वर्ग आरक्षण की श्रेणी में आता है ?
(1) दलित 
(2) आदिवासी
(3) पिछड़ा
(4) उपरोक्त सभी
80. अनुसूचित जाति या जनजाति अधिनियम कब पास किया गया ?
(1) 1988
(2) 1989
(3) 1990
(4) 1991
81. सफाई कर्मचारियों ने सिर पर मैला ढ़ोने के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका कब डाली थी ?
(1) 2001
(2) 2002 
(3) 2003
(4) 2005
82. कबीर पेशे से क्या थे?
(1) बुनकर
(2) बढ़ई
(3) पुजारी
(4) मिस्त्री
83. निम्न में से किस कवि की उलटवासियाँ प्रसिद्ध हैं?
(1) बिहारी
(2) कबीर दास
(3) सूरदास
(4) रहीम
84. आरक्षण नीति से किस वर्ग को लाभ होता है ? ·
(1) दलित
(2) आदिवासी 
(3) अत्यंत पिछड़ा
(4) उपरोक्त सभी
85. निम्नलिखित में से कौन-सा संवैधानिक प्रावधान भारतीय संविधान द्वारा ब्रिटिश संविधान से लिया गया था ?
(1) न्यायिक समीक्षा
(2) कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(3) संसदीय विशेषाधिकार
(4) आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों का निलंबन
86. भारतीय संविधान की रूपरेखा का प्रस्ताव कहाँ पेश किया गया? 
(1) कराची अधिवेशन
(2) लाहौर अधिवेशन
(3) दिल्ली अधिवेशन
(4) पंजाब अधिवेशन
87. धर्मनिरपेक्षता का अर्थ क्या है?
(1) सभी धर्मों से
(2) किसी खास धर्मों से
(3) वंशानुगत धर्म से
(4) धर्म के मामले में तटस्थ
88. मौलिक अधिकार कुल कितने हैं?
(1) चार
(2) सात
(3) पाँच
(4) छ:
89. राज्यसभा में निर्वाचित सदस्य की संख्या कितनी है?
(1) 250
(2) 239
(3) 233
(4) 252
90. भारत में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए कितनी सीटों की आवश्यकता होती है?
(1) 270
(2) 269
(3) 272
(4) 279
91. सहकारिता का अर्थ है?
(1) मिलकर एक साथ कार्य करना
(2) अलग-अलग रहकर कार्य करना
(3) उचित मूल्य पर बेचना संभव 
(4) इनमें से कोई नहीं
92. पैक्स क्या है?
(1) उचित दर पर ऋण मुहैया कराना
(2) उचित दर पर बीज तथा खाद उपलब्ध कराना
(3) 1 एवं 2 दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
93. लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली कब आरंभ किया गया? 
(1) 2005 ई.
(3) 1990 ई.
(2) 1997 ई.
(4) 2000 ई.
94. अन्नपूर्णा प्रणाली कब लागू की गई? 
(1) 2000 ई.
(2) 1900 ई.
(3) 1999 ई.
(4) 1995 ई. 
95. निर्गम कीमत (Issue price) का अभिप्राय, है :
(1) समाज के गरीब तबकों को बाजार कीमत पर अनाज का वितरण करना 
(2) समाज के गरीब तबकों को बाजार कीमत से कम कीमत पर अनाज का वितरण करना
(3) समाज के सभी लोगों को बाजार कीमत से कम कीमत पर बनाज का वितरण करना
(4) समाज के समृद्ध लोगों को बाजार कीमत से कम कीमत पर अनाज का वितरण करना 
96. बफर स्टॉक क्या है ?
(1) अमीर व्यक्ति द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
(2) व्यक्ति द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
(3) सरकार द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
(4) व्यापारी द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
97. कानून कौन बनाता है?
(1) लोकसभा
(2) राज्यसभा
(3) संसद
(4) राष्ट्रपति
98. बिहार राज्य में बिहार प्रेस बिल कब पारित किया गया?
(1) 1982
(2) 1978
(3) 1999
(4) 1980
99. न्यायपालिका की संरचना किस तरह है? 
(1) शंक्वाकार
(2) समकोण
(3) पिरामिड
(4) कोणीय
100. भारत सरकार द्वारा विधिक सेवा प्राधिकार पारित किया गया?
(1) 1986
(2) 1985
(3) 1995
(4) 1987
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here