BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 5

NCERT एवं BSTBPC (SCERT) 6 TO 8 मॉडल प्रैक्टिस सेट

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 5

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 5

1. इनमें से कौन सा शब्द 'स्त्री' का पर्यायवाची है?
(1) कलत्र
(2) दारा
(3) योषा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. इनमें से कौन-से व्यंजन 'अंतः स्थ व्यंजन ' है?
(1) य, र, ल, व
(2) क, ख, ग, घ 
(3) क्ष, त्र, ज्ञ, श्र
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. 'देशार्पण' में कौन सा समास है? 
(1) तत्पुरुष समास
(2) द्विगु समास
(3) अव्ययीभाव समास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प हो।
फल-फूल और मांस सब कुछ खाने वाला 
(1) वनचर
(2) सर्वहारी
(3) मांसाहारी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. निम्रलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम है? 
(1) बारात
(2) वर्षा
(3) हाथी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो • विलोम शब्द का सबसे अच्छा विकल्प है।
दाता
(1) व्यय
(2) प्रकट
(3) याचक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है। 
(1) भारत भूमि हमका माता है और हम उसका पुत्र हैं।
(2) भारत भूमि हमारी माता है और हम उसके पुत्र हैं।
(3) भारत भूमि हमारा माता है और हम उसके पुत्र हैं।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. इनमें से किस वाक्य में 'सजातीय क्रिया' का प्रयोग है ?
(1) जीना एक कला है
(2) पक्षी डाल पर चहचहाते हैं
(3) वह अनेक बोलियाँ बोलता है
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प हो । 
मालिक नौकर से सफाई करवाता है।
(1) संयुक्त क्रिया
(2) प्रेरणार्थक क्रिया
(3) पूर्वकालिक क्रिया
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दी गई मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है।
दो-दो हाथ करना
(1) आश्चर्यचकित होना
(2) निराश होना
(3) अंतिम निर्णय लेने के लिए तैयार रहना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. 'हे मेरे प्यारे देशवासियों! गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर आप सबको संबोधित करते हुए मुझे बड़ी प्रसत्रता हो रही है। " - इस वाक्य में 'हे मेरे प्यारे देशवासियों!' में कौन सा कारक है?
(1) अधिकरण कारक
(2) संबंध कारक
(3) संबोधन कारक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. “धर्माधर्म' में कौन सा समास है ?
(1) द्विगु समास
(2) द्वंद्व समास
(3) अव्ययीभाव समास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. 'शुभेच्छा' का सही संधि-विच्छेद कौनसा है?
(1) सु + इच्छा
(2) शुभ + इच्छा
(3) शु + भेच्छा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. 'अभिमान' शब्द में कौन सा उपसर्ग है?
(1) मान
(2) अ
(3) अभि
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. Amalgamation (एमेल्गेमेशन)' का हिंदी पर्याय क्या है?
(1) संशोधन
(2) परिशोधन
(3) समामेलन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. जिस पंक्ति या जिन पंक्तियों में एक शब्द या शब्द समूह अनेक बार किंतु उनका अर्थ प्रत्येक बार भिन्न हो तो वहाँ कौन-सा अलंकार होता है? 
(1) श्लेष अलंकार
(2) अनुप्रास अलंकार
(3) यमक अलंकार
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए लोकोक्ति का सही अर्थ वाला विकल्प है।
गुरु कीजै जान, पानी पीवै छान
(1) पास की वस्तु को दूर खोजना
(2) अच्छी तरह समझ बूझकर काम करना
(3) अवसरवादी होना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो विराम चिह्न युक्त वाक्य का सही विकल्प हो ।
(1) राम ऑफिस से सीधे घर पहुँचा-हाथ धोकर खाना खाया फिर खेल खेलकर सो गया।
(2) राम ऑफिस से सीधे घर पहुँचा; हाथ धोकर खाना खाया; फिर खेल खेलकर सो गया।
(3) राम ऑफिस से सीधे घर पहुँचा हाथ धोकर खाना खाया फिर खेल खेलकर सो गया।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. 'धर्म में आस्था रखने वाला' - इस वाक्यांश के लिए सही शब्द कौन - सा है?
(1) धर्मशाला
(2) भक्त
(3) धर्मात्मा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. किसी दुकानदार द्वारा विगत 30 दिनों में औसत लाभ 450 रुपये प्रति दिन है। अगर आरंभ के 20 दिनों में औसत लाभ 20 दिनों में औसत लाभ 300 रुपये है तो अंतिम 10 दिनों में औसत लाभ कितना होगा ?
(1) 750 रुपये
(2) 250 रुपये
(3) 500 रुपये
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. एक रेलगाड़ी प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक व्यक्ति को 10 सेकण्ड में पार करती है और 260 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को 20 सेकण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की लम्बाई ज्ञात कीजिए। 
(1) 280 मीटर 
(2) 240 मीटर
(3) 220 मीटर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. एक कार किसी यात्रा को 18 घंटे में पूर्ण करती है। वह यात्रा के पहले आधा भाग को 40 किमी / घंटा की चाल से और शेष आधा भाग को 50 किमी / घंटा की चाल से पूर्ण करती है। पूरी यात्रा के दौरान तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए। 
(1) 800 किमी.
(2) 810 किमी.
(3) 850 किमी.
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. किसी भवन में 24 बेलनाकार खंभे हैं। प्रत्येक खंभे की त्रिज्या 28 सेमी. और ऊँचाई 4 मीटर है। 8 रुपये/मीटर की दर पर उन सभी खंभों के वक्र पृष्ठीय क्षेत्र पर रंगाई का खर्च ज्ञात कीजिए। 
(1) 1,352,98 रुपये
(2) 1,354.78 रुपये
(3) 1,351.68 रुपये
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. एक संख्या 11 और 12 के घनों के बीच स्थित है। यदि वह संख्या 80 और 6 की दोगुनी संख्याओं से विभाज्य है, तो संख्या ज्ञात कीजिए।
(1) 1350
(2) 1560
(3) 1680
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. जोग जलप्रपात भारत का सबसे ऊँचा जल प्रपात है, जिसे अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(1) येन जलप्रपात
(2) चचाई जलप्रपात
(3) गरसोपा जलप्रपात
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. बांस, भूर्ज, साल, स्प्रूस और शीशम ..... प्रकार के वनों में पाए जाते हैं।
(1) शीतोष्ण पर्णपाती
(2) शंकुधारी वन
(3) शीतोष्ण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. 'राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना' के अंर्तगत विकसित किया जाने वाला पूर्व पश्चिम कॉरिडोर कहाँ से कहाँ तक है? 
(1) सिलचर से पोरबंदर
(2) कोलकाता से पोरबंदर
(3) कोलकाता से मुम्बई
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. कोशल, अंग, काशी और वज्जी संघ संबंधित थे:
(1) अजातशत्रु द्वारा जीता गया क्षेत्र
(2) 16 महाजनपद
(3) 6ठी शताब्दी ई.पू. में हर्षवर्धन का शासन क्षेत्र
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
( 5 ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. पुलित्जर पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
(1) अमेरिका की संघीय सरकार द्वारा
(2) स्टैन फोर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका
(3) कोलंबिया विश्वविद्यालय न्यूयार्क
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. निम्नलिखित में से कौन आग्नेय चट्टान है?
(1) बैसाल्ट
(2) ग्रेनाइट 
(3) डोलोमाइट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
31. वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया? 
(1) दिल्ली
(2) मुम्बई 
(3) मद्रास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. जोड़ों में दो हड्डियों के बीच पाया जाने वाले स्नेहक द्रव क्या कहलाता है? 
(1) श्लेष द्रव
(2) मस्तिष्कमेरू द्रव
(3) अंतराकाशी द्रव
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. मिशन शक्ति संबंधित है
(1) भारत का एंटी सैटेलाइट हथियार का प्रथम परीक्षण
(2) सामाजिक पृष्ठभूमि के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण
(3) किसानों का सशक्तिकरण
(4) उपर्युक्त में से एक अधिक
(5) उपर्युक्त में कोई नहीं
34. अप्रैल 1929 में किसने केन्द्रीय एसेंबली में बम फेंका था ?
(1) बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह
(2) अशफाक उल्ला खां और सुखदेव
(3) रामप्रसाद बिसमिल और प्रफुल्ल दास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. भारत में विधवा पुर्नविवाह अधिनियम किसने पारित किया ? 
(1) लॉर्ड वेलेस्ली
(2) लॉर्ड माउंटबेटन
(3) लॉर्ड लिटन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्र भारत के लिए अंतरिम सरकार का गठन कहाँ किया? 
(1) मलेशिया
(2) थाइलैंड
(3) सिंगापुर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. भारत के पूर्वी तट में ज्यादातर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है? 
(1) लैटेराइट
(2) जलोढ़
(3) लाल चट्टानी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मच्छरों के जीवनचक्र के चार चरणों का सही क्रम दर्शाता है? 
(1) अंडा, लार्वा, प्यूपा, पूर्णक
(2) पूर्णक, अंडा, लार्वा, प्यूपा
(3) अंडा, प्यूपा पूर्णक, लार्वा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प टोंग्या प्रणाली (taungya system) का उचित वर्णन करता है ?
(1) यह वनों का प्रबंधन और संरक्षण है। और बंजर भूमि पर वनीकरण प्राप्त करना है।
(2) यह फसलों या चारागाह के आसपास या उनके बीच पेड़ों या झाड़ियों को उगाने की प्रणाली है।
(3) यह लगाए गए पेड़ों की पंक्तियों के बीच कृषि फसलों को उगाने की एक प्रणाली है।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
40. आवर्त सारणी में, किसी समूह में नीचे जाने पर कौन-सा गुण नहीं बदलता है? 
(1) कोशों की संख्या
(2) धात्विक गुण
(3) संयोजकता
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. गठिया, जोड़ों के दर्द और पैर की बीमारी से पीड़ित हाथियों के लिए हाइड्रोथेरेपी उपचार केन्द्र (वाटर क्लिनिक) ....... में है।
(1) मथुरा
(2) कोचीन
(3) देहरादून
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. पूना समझौता (Poona Pact) का संबंध किससे था?
(1) हिंदुओं के लिए चुनावी सीटों के आरक्षण
(2) पिछड़े वर्गों के लिए चुनावी सीटों के आरक्षण
(3) मुस्लिमों के लिए चुनावी सीटों के आरक्षण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. सीमा सड़क संगठन ....... के अंतर्गत आता है। 
(1) रक्षा मंत्रालय
(2) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
(3) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. मेची नदी (Mechi River) किस नदी की सहायक नदी है?
(1) हुगली
(2) ब्रह्मपुत्र
(3) महानंदा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. निम्नलिखित विकल्पों में दी गई नृत्य शैलियों में से कौन-सी उससे संबंधित राज्य के साथ सुमेलित है?
(1) लावणी - केरल
(2) घूमर - गुजरात
(3) गौर - छत्तीसगढ़
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. पर्यावरण की रक्षा के लिए पहला आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय कदम निम्नलिखित में से कौन-सा था?
(1) वियना सम्मेलन (Vienna convention)
(2) पृथ्वी शिखर सम्मेलन (Earth summit)
(3) स्टॉकहोम सम्मेलन (Stockholm conference)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
47. पुरानी किताबों में पन्नों के भूरे होने की प्रक्रिया को ........ कहा जाता है। 
(1) निक्षालन (Leaching)
(2) काल प्रभावन (Ageing)
(3) फॉक्सिग (Foxing)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
48. 'धर्म सभा' का संस्थापक निम्नलिखित में से कौन था?
(1) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(2) तुलसी राम
(3) राधाकांत देव
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. महंगी / दुर्लभ मुद्रा (Dear money) से तात्पर्य उस धन से है, जिसे ........ के कारण प्राप्त करना कठिन है।
(1) मुद्रास्फीति
(2) ब्याज की उच्च दर
(3) मंदी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. दुल्हनों द्वारा पहनी जाने वाली पोटलोई (Potloi) पोशाक किस राज्य से संबंधित है?
(1) ओडिशा
(2) केरल
(3) राजस्थान
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. 1861 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की स्थापना .......... के द्वारा की गई थी।
(1) अलेक्जेंडर कनिंघम
(2) जयंती पटनायक
(3) सौरभ कुमार
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. निम्नलिखित में से किसने 16 अगस्त, 1946 को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस (Direct Action Day) के रूप में मनाया ?
(1) हिंदू लीग
(2) सिक्ख लीग
(3) मुस्लिम लीग
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. एल्युमिनियम को जंग से बचाने के लिए इसकी सतह पर एल्युमिनियम ऑक्साइड की एक मोटी परत के निर्माण की प्रक्रिया ........ कहलाती है।
(1) गैल्वनीकरण (Galvanising)
(2) ऐनोडीकरण (Anodising)
(3) रोस्टिंग (Roasting)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. ब्रेड को फुलाने के लिए इसमें कौन-सी सामग्री मिलाई जाती है? 
(1) टोमैटो केचअप
(2) चीज़
(3) यीस्ट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. निम्नलिखित में से किसने 1857 के विद्रोह के कारणों का विश्लेषण करते अंग्रेजों तथा मुसलमानों के बीच मेल-मिलाप की वकालत की ?
(1) सैयद अहमद बरेलेवी
(2) शाह वलीउल्लाह
(3) सैय्यद अहमद खाँ
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. लॉर्ड माउन्टबेटन द्वारा 15 अगस्त के दिन भारत को सत्ता हस्तान्तरण का क्या आधार था ?
(1) इस दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 'पूर्ण स्वराज' की माँग रखी थी .
(2) इस दिन महात्मा गाँधी ने 'भारत छोड़ो आन्दोलन की घोषणा की थी
(3) एडमिरल माउण्टबेटेन के समक्ष जापानी सेना के समर्पण की वर्षगाँठ
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
57. हड़प्पा की सभ्यता के बारे में कौन-सी उक्ति सही है ?
(1) उन्हें 'अश्वमेघ' की जानकारी थी ।
(2) गाय उनके लिए पवित्र थी ।
(3) उन्होंने 'पशुपति' का सम्मान करना आरंभ किया ।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. चालुक्य राजा पुलकेशिन द्वितीय को किसने पराजित किया था ?
(1) महेन्द्र वर्मन प्रथम
(2) नरसिंह वर्मन प्रथम
(3) परमेश्वर वर्मन प्रथम
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
59. सन् 1911 ई. में किस वायसराय दिल्ली को भारत की राजधानी बनाया? 
(1) लॉर्ड कर्जन
(2) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(3) लॉर्ड हार्डिग
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. बाबा ठाकुर दास ने पटना में किस सोसाइटी की स्थापना की थी ?
(1) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी
(2) रामकृष्ण मिशन सोसाइटी
(3) सेवा समिति
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
61. मुगल ‘जागीर' तकनीकी रूप में निम्नलिखित में से क्या थी ? 
(1) एक किराया मुक्त भूमि
(2) जमींदारी सम्पत्ति
(3) किसी अधिकारी के लिए भू-राजस्व का समनुदेशन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. कुछ आरम्भिक हिन्दू मन्दिरों में एक हॉल होता था जहाँ लोग इकट्ठा हो सकते थे। इस स्थान को कहा जाता था 
(1) ग्रामभोजका
(2) मण्डप
(3) प्रदक्षिणा पथ
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. निम्नलिखित पुस्तकालयों में से किसमें ऐतिहासिक महत्त्व की पाण्डुलिपियों का सबसे बड़ा संग्रह है ?
(1) खुदाबख्श ओरिएण्टल पब्लिक लाइब्रेरी
(2) तंजौर महाराजा सर्फोजी सरस्वती महल लाइब्रेरी
(3) एशियाटिक सोसायटी लाइब्रेरी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. राजा हर्षवर्धन के दरबारी कवि बाणभट्ट ने उनकी जीवनी 'हर्षचरित' निम्नलिखित भाषाओं में से किसमें लिखी?
(1) प्राकृत
(2) हिन्दी
(3) संस्कृत
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
65. महापाषाण संस्कृति (500 ई० पू० - 100 ई०) हमें दक्षिण भारत के उस ऐतिहासिक युग से परिचित कराती है, जब महापाषाण काल में उपयोग में लाये जाते थे-
(1) पत्थर से बने अस्त्र
(2) पत्थर से बने औजार और उपकरण
(3) बड़े पत्थरों से घेरी गई समाधियाँ (कब्रें)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. अशोक के अधीन मौर्य राजतंत्र का सबसे सही वर्णन निम्नलिखित में से कौन-सा होगा ?
(1) प्रबुद्ध स्वेच्छाचारी शासन
(2) केन्द्रीकृत्त एकाधिपत्य
(3) प्राच्य स्वेच्छाचारी शासन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. निम्नलिखित वास्तु शिल्प के चमत्कारों में से किसका निर्माण ईसा की बारहवीं शताब्दी में नहीं हुआ ?
(1) कोणार्क का सूर्य-मन्दिर
(2) खजुराहो के मन्दिर
(3) अंकोरवाट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
68. कन्नौज पर लम्बे समय तक 'त्रिपक्षीय संघर्ष' किन तीन राजवंशों के बीच चला? 
(1) गुर्जर-प्रतिहार, राष्ट्रकूट और चो
(2) पाल, राष्ट्रकूट और गुर्जर प्रतिहार
(3) गुर्जर-प्रतिहार, पाल और चोल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, निम्नलिखित में से किसने प्रथम 'अखिल भारतीय हड़ताल' का नेतृत्व किया?
(1) जलियाँवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ विरोध
(2) रॉलेट एक्ट के खिलाफ विरोध
(3) महात्मा गांधी की गिरफ्तारी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. किस गवर्नर जनरल के काल में पंजाब को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया था ? 
(1) लॉर्ड बेंटिक
(2) लॉर्ड डलहौजी
(3) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
71. उन्नीसवीं सदी में निम्नलिखित में से किसने कुरान शरीफ की आयतों का हवाला देकर महिलाओं की शिक्षा के लिए तर्क किया?
(1) रुकैया सखावत हुसैन
(2) मुमताज अली
(3) सैय्यद अहमद खाँ
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. जातीय समानता को प्रचारित करने के लिए निम्नलिखित में से किसने 'सत्यशोधक समाज' की स्थापना की ?
(1) हरिदास
(2) ज्योतिबा फुले
(3) घासीदास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
73. अशोक की प्रशासनिक नीति में भारी परिवर्तन किस घटना से आया ? 
(1) तीसरी बौद्ध परिषद्
(2) कलिंग युद्ध
(3) उसका बौद्ध धर्म को अपनाना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त से कोई नहीं
74. स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया, जिसका नाम था 
(1) जनक्रांति
(2) हुंकार
(3) कृषक समाचार
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त से कोई नहीं
75. नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने किस वर्ष ICS परीक्षा उत्तीर्ण की थी ?
(1) 1919 ई.
(2) 1920 ई. 
(3) 1921 ई.
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. वराहमिहिर का पंचसिद्धांतम इससे संबंधित है :
(1) फलित ज्योतिष
(2) खगोल विज्ञान
(3) चिकित्सा शास्त्र (औषध)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
77. 29 मार्च, 1857 को बैरकपुर में अपने अफसरों पर हमला करने के आरोप में निम्नलिखित में से किसको फाँसी पर लटका दिया गया था? 
(1) सुखदेव
(2) मंगल पाण्डे
(3) भगतसिंह
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
78. निम्नलिखित में से कौन-सा लॉर्ड कर्जन का योगदान नहीं था ? 
(1) पुलिस सुधार
(2) बंगाल विभाजन
(3) सतीप्रथा पर रोक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
79. 1931 में इण्डिन नेशनल कांग्रेस का अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था ?
(1) पटना
(2) लाहौर
(3) कराची 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
80. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी एवं मराठा साम्राज्य के बीच लड़े गये तीन युद्धों को महान मराठा युद्धों या आंग्ल-मराठा युद्धों के रूप में जाना जाता है। इससे संबंधित सत्य कथन/कथनों का चयन कीजिए : 
(1) अंग्रेज, मराठा सरदारों के वर्चस्व वाले संपूर्ण क्षेत्रों पर नियंत्रण चाहते थे।
(2) तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-1818) अंग्रेजों एवं पिंडारियों के बीच संघर्ष के कारण हुआ था।
(3) 1813 में लॉर्ड एमहर्स्ट, गवर्नर जनरल ने मराठों के विरुद्ध कई बड़े कदम उठाये।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
81. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उदय एवं विकास का एक प्रमुख कारण कुछ भारतीयों को छोड़कर अंग्रेजों के विरुद्ध भारतीय समाज के कई वर्गों की शिकायतें थीं। निम्नलिखित में से कौन सा वर्ग अपवाद था ?
(1) किसान एवं कारीगर
(2) जमींदार, साहूकार और पारंपरिक बुद्धिजीवी
(3) मध्यम वर्ग एवं बुद्धिजीवी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
82. निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक (सल्फर) के उत्पादन में अग्रणी है ?
(1) असम
(2) महाराष्ट्र
(3) पंजाब
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
83. उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो वैज्ञानिक आधार पर मानचित्रों को बनाने का कार्य करता है ?
(1) भूगोलविद् (जियोग्राफर)
(2) मानचित्रकार (कार्टोग्राफर)
(3) मौसम विज्ञानी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
84. "गरजने वाला चालीसा" - ये शब्द निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ? 
(1) व्यापारिक पवन
(2) भू-मंडलीय पवन
(3) पश्चिमी पवन 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
85. पारिस्थितिक तंत्र में क्या शामिल होता है?
(1) किसी क्षेत्रविशेष में उत्पादक, उपभोक्ता और अपघटन कर्ता
(2) किसी क्षेत्र के सभी पौधे और पशु
(3) कोई विद्यमान समुदाय और उसका परिवेश
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
86. निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से शेर का वन में होना जरूरी है ?
(1) वृक्षों को काटे जाने से बचाने के लिए
(2) वन की शोभा (सुंदरता बढ़ाने के लिए
(3) चारागाहों को अतिचराई से बचाने के लिए
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
87. दामोदर नदी को 'बंगाल का शोक' कहा जाता है क्योंकि
(1) इसमें प्राय: तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है
(2) इससे अधिकतम मृदा अपरदन होता है
(3) इससे अनेक खतरनाक झरने बन जाते हैं
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
88. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा तट प्रचंड उष्णकटिबंधीय चक्रवातों से सर्वाधिक दुष्प्रभावित है?
(1) मालाबार
(2) आंध्र प्रदेश
(3) कोंकण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
89. भारत में सबसे पहला कॉटन मिल (कपड़े का मिल) निम्नलिखित में से किस शहर में स्थापित किया गया था ?
(1) सूरत
(2) बंबई (मुंबई)
(3) अहमदाबाद
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
90. पंजाब व हरियाणा के दक्षिणी भाग से लेकर कच्छ के रण तक विस्तृत सूखे एवं समतल क्षेत्र को क्या कहते हैं?
(1) थार मरुस्थल
(2) अरावली की पहाड़ियाँ
(3) हिमालय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
91. लिंग अनुपात का अभिप्राय निम्नलिखित में से किस संदर्भ में महिला संख्या से होता है ?
(1) पुरुषों के संबंध में प्रति वर्ग किमी
(2) प्रति 1000 पुरुष
(3) पुरुषों के संबंध में प्रति राज्य
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
92. 'विषुव' शब्द किसका द्योतक है ? 
(1) पृथ्वी जिस पथ पर सूर्य के गिर्द घूमती है
(2) पृथ्वी का अक्ष जिसके गिर्द वह घूमती है
(3) जब दिन और रात बराबर होते हैं।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
93. कपिलांश धातु उद्योग की स्थापना कहाँ हुई है?
(1) बक्सर जिला का राजपुर
(2) बक्सर जिला का रानीपुर
(3) गया जिला का राजपुर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
94. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अनुसूचित जाति का सर्वाधिक संकेंद्रण है ?
(1) भारत - गांगेय (इंडो-गैंगेटिक) मैदान
(2) उत्तर-पूर्व भारत
(3) पश्चिमी तट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
95. लैटेराइट मिट्टी उस क्षेत्र में पाई जाती है जिसमें:
(1) सामान्य तापमान और कम वर्षा होती है
(2) उच्च तापमान और भारी वर्षा होती है
(3) निम्न तापमान तथा अल्प वर्षा होती है
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
96. चक्रवात कब होता है?
(1) जब चारों ओर निम्न दाब होता है
(2) जब केन्द्र में उच्च दाब और चारों ओर निम्न दाब होता है
(3) जब केन्द्र में निम्न दाब और चारों ओर उच्च दाब होता है
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
97. निम्नलिखित में से कौन सी चट्टान अवसादी चट्टान होती है ?
(1) ग्रेनाइट
(2) चार्नोकाइट
(3) आकर्कोज
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
98. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा क्षेत्र उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन से ढका हुआ है?
(1) गुजरात का अर्ध-शुष्क क्षेत्र
(2) पूर्वी घाट
(3) पश्चिमी घाट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
99. सरदार सरोवर बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर बना है?
(1) नर्मदा
(2) तापी
(3) गंगा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
100. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो एक विभ्रंश-घाटी (रिफ्टवैली) से होकर बहती है ?
(1) गोदावरी
(2) नर्मदा
(3) कृष्णा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
101. तटवर्ती आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा को निम्नलिखित में से किस कारण से प्रायः प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करना पड़ता है ?
(1) चक्रवात
(2) भूकंप
(3) भूस्खलन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
102. भूमि संरक्षण की जिस विधि में पहाड़ी ढलान को काटकर सीढ़ियाँ बना दी जाती हैं उसका नाम :
(1) समोच्च रेखीय जुताई
(2) आच्छादन रोपण
(3) सोपान कृषि (टैरेसिंग)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
103. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से कौन-सा लगभग इतना बड़ा है जितना की यूरोप का राष्ट्र पोलैण्ड ?
(1) बिहार
(2) उड़ीसा
(3) महाराष्ट्र
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
104. पृथ्वी को भू-आभ के रूप में क्यों वर्णित किया जाता है?
(1) पृथ्वी की दो तिहाई सतह जल से ढकी है।
(2) जीवन के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ केवल पृथ्वी पर पाई जाती हैं।
(3) पृथ्वी ध्रुवों के पास थोड़ी चपटी है 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here