BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 6

NCERT एवं BSTBPC (SCERT) 6 TO 8 मॉडल प्रैक्टिस सेट

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 6

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 6

1. "पूत सपूत, तो क्यों धन संचय? पूत कपूत, तो क्यों धन संचय " - इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(1) अंत्यनुप्रास अलंकार 
(2) श्रुत्यनुप्रास अलंकार 
(3) लाटानुप्रास अलंकार 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. "नाक दबाने से मुँह खुलता है" इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है?
(1) ज्यादा बातें करना 
(2) मुँह के अनुसार बातें 
(3) कठोरता से कार्य सिद्ध होता है
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. निम्नलिखित वाक्यों में से मिश्र वाक्य ज्ञात कीजिए।
(1) मुझे देखकर चोर भाग गए।
(2) मुझे देखते ही चोर भाग गए।
(3) मुझे देखा और चोर भाग गए।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. " आपसे अरसे के बाद मुलाकात हो रही है। "- इस वाक्य में किस प्रकार के क्रियाविशेषण का प्रयोग हुआ है? 
(1) रीतिवाचक
(2) स्थानवाचक
(3) कालवाचक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. 'यथासमय' शब्द में कौन-सा समास है? 
(1) कर्मधारय समास
(2) बहुब्रीहि समास
(3) अव्ययीभाव समास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. "इस करुणा कलित हृदय में, अब करुणा कलित रागिनी बजती"- इन पंक्तियों में 'करुणा कलित' अभिव्यक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(1) छेकानुप्रास अंलकार
(2) वृत्यानुप्रास अलंकार
(3) श्रुत्यनुप्रास अंलकार
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. 'प्राक्कथन' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?
(1) प्रा
(2) कथन 
(3) प्राक्
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. 'सूर्योदय' का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है?
(1) सूर्य + दय 
(2) सूर्या + उदय
(3) सूर्य + उदय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है।
चित्त से उतरना
(1) उपेक्षित होना
(2) बुरा मानना
(3) बात न करना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. जिसका विभाजन नहीं किया जा सके' उसके लिए इनमें से उपयुक्त शब्द क्या होगा?
(1) अविभाज्य
(2) अविभक्त
(3) अखंड
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. इनमें से कौन - सा शब्द 'किरण' का पर्यायवाची शब्द नहीं है? -
(1) रोष
(2) रश्मि
(3) अंशु
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. जिन पंक्तियों में नायक नायिका के संयोग या वियोग का वर्णन होता है, वहाँ रस की दृष्टि से कौन सा रस होता है?
(1) हास्य रस
(2) शृंगार रस
(3) करुण रस
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. "कभी कभी मेरे दिल में खयाल - आता है। - इस वाक्य में 'कभी-कभी' किस प्रकार का क्रियाविशेषण है? 
(1) कालवाचक क्रियाविशेषण
(2) रीतिवाचक क्रियाविशेषण
(3) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. 'क्षत्रिय' शब्द का तद्भव रूप क्या है? 
(1) छत्री
(2) कत्री
(3) खत्री
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. मूर्धन्य ह्रस्व स्वर का उदाहरण कौन-सा है ?
(1) ऋ
(2) ए
(3) उ
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. "मुझे दस दिन की छुट्टी चाहिए।" इस वाक्य में 'दस' किस प्रकार का विशेषण है?
(1) संख्यावाचक विशेषण
(2) सार्वनामिक विशेषण
(3) परिमाणवाचक विशेषण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. इनमें से कौन सा शब्द 'कनक' शब्द का अर्थ नहीं है? -
(1) छल
(2) खजूर
(3) सोना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. “मै विदेश नहीं जाऊँगा।" यह किस प्रकार का वाक्य है?
(1) प्रश्नवाचक वाक्य
(2) संकेतवाचक वाक्य
(3) निषेधवाचक वाक्य
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. "अस्सी की आमद नब्बे खर्च" - इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है? 
(1) अपनी कुशलता देखना
(2) अधिक दुराशा
(3) आय से अधिक खर्च 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. रविकांत एक साइकिल को 12.5 किमी / घंटा की रफ्तार से चलाता है और पैदल 3 कि.मी. / घंटा की रफ्तार से चलता है। 40 कि.मी. की दूरी साइकिल और पैदल चलकर पूरा करने के लिए वह 7 घंटे लेता है, 6 तो वह इस दौरान कितना घंटे साइकिल चलाता है? 
(1) 4
(2) 5 
(3) 2
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. वरुण और अनिल के आयों का अनुपात 12 : 13 है और उनके खर्च का अनुपात 10 : 13 है। अगर वरुण और अनिल क्रमश: 2100 रुपये और 1,300 रुपये की बचत करते हैं, तो उनकी आय कितनी है?
(1) 5,550 रुपये और 4,560 रुपये
(2) 4,560 रुपये और 3,550 रुपये
(3) 6,600 रुपये और 7,150 रुपये
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त से कोई नहीं
22. एक गणित के प्रश्न को हल करने में, अतुल ने प्रारंभिक संख्या को दो गुणा किया और फिर उसमें 15 घटा दिया। • पारूल ने पहले प्रारंभिक संख्या से 15 घटाया और दोनों के अंतर को दो गुणा कर दिया, तो दोनों ने समान उत्तर पाया, तो वह प्रारंभिक संख्या क्या थी? 
(1) 8
(2) 6
(3) 9
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
23. A, B की तुलना में 40% ही योग्य है, C, A और B की तुलना में 50% ही योग्य है। अगर C अकेला किसी काम को 30 दिनों में पूरा कर लेता है, तो A, B और C मिलकर उस काम को कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?
(1) 8 दिन 
(2) 10 दिन
(3) 5 दिन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. एक आदमी एक सावधि जमा योजना में 10% चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 2 वर्ष के लिए 16,000 रुपये की राशि जमा करता है। यदि ब्याज छमाही आधार पर देय है, तो परिपक्वता पर उसे कितनी राशि (रु. में) प्राप्त होगी?
(1) 19,446.1
(2) 19,447.1
(3) 19,448.1
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
25. दो समबहुभुजों की भुजाओं की संख्याओं का अनुपात 1: 2 है। यदि पहले बहुभुज का प्रत्येक आंतरिक कोण 140° है, तो दूसरे बहुभुज के प्रत्येक आंतरिक कोण का माप ज्ञात कीजिए।
(1) 140°
(2) 160⁰
(3) 170°
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखना नागरिकों का है-
(1) मूल अधिकार
(2) मूल कर्त्तव्य
(3) सैन्य कर्त्तव्य
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. रक्त और प्रवाह मैट्रिक्स को ........ कहा जाता है, जिसमें RBC और WBC अनुपस्थित होता है।
(1) पलाज्मा
(2) मस्तिष्क मेरु द्रव
(3) लार
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. वर्ष 2016 में आरंभ की गई योजना जिसमें सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त करके पुल बनाने और . जहाँ पहले से पुल बने हैं उसकी मरम्मत के लिए सरकार ने जो योजना बनाई है। उसका क्या नाम है? 
(1) रेल पुल कनेक्शन परियोजना
(2) सेतु भारतम परियोजना
(3) रेल सड़क संयोजन परियोजना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. ...........को कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है। 
(1) माइट्रोकॉन्ड्रिया
(2) साइटोप्लाज्मा
(3) इंडोप्लाज्मा रेक्ट्रलम
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. हैदराबाद के चारमीनार का निर्माण किसने करवाया था?
(1) अलाउद्दीन खिलजी
(2) मोहम्मद कुली कुतुब शाह
(3) आशफ जहां
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
31. घूमर निम्नलिखित में से किस राज्य का स्थानीय नृत्य है?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) गुजरात
(3) राजस्थान
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. ध्वनि की गति ........, जब यह ठोस से गैसीय माध्यम की ओर जाती है। 
(1) विचलित हो जाती हैं
(2) बढ़ जाती है
(3) परिवर्तित नहीं होती
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. भारत का पहला तैरता हुआ प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन कहाँ किया गया? 
(1) नैनी झील, नैनीताल
(2) डल झील, श्रीनगर
(3) पीछौला झील, उदयपुर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदलने के लिए किया जाता है। 
(1) कैलोरी मीटर
(2) रिओस्टार
(3) कैपासीटर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. नगरपालिका का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु ....... निर्धारित है। (भारत के संविधान 243V के अनुसार ) 
(1) 21 वर्ष
(2) 18 वर्ष 
(3) 35 वर्ष
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. भुक्ति, भोग, विषय, विथि और मंडल क्या थे?
(1) मौर्यकाल में प्रसिद्ध संत
(2) गुप्त काल का प्रशासनिक संगठन
(3) अश्वमेघ यज्ञ के समय किया जाने वाला अनुष्ठान
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37.1857 की क्रांति जिसे भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम भी कहा जाता है, के बाद मुगल शासक बहादुर शाह को अंग्रेजों ने कहाँ निर्वासित कर दिया था?
(1) बर्मा
(2) नेपाल
(3) जापान
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. निम्नलिखित में से किसने 1867 में भारत की प्रति व्यक्ति आय की गणना की और उसको अपनी किताब 'पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल ऑफ इंडिया' (Poverty and Un-British Rule of India) में प्रकाशित किया था? 
(1) सर ऑर्थर कॉटन (Sir Arthur Cotton)
(2) मोतीलाल नेहरू ( Motilal Nehru)
(3) दादाभाई नौरोजी (Dadabhai Naoroji)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है ? 
(1) सेना
(2) साहित्य
(3) खेल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. निम्नलिखित में से किस कारण को आर्कटिक हरितकरण (Arctic Greening)' के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है? 
(1) महासागरीय धारा प्रवाह
(2) प्रदूषण में वृद्धि
(3) ग्लोबल वॉर्मिंग
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. लाहौर एवं कश्मीर में स्थित शालीमार गार्डेन ........ कालीन वास्तु - कलाकृतियां हैं।
(1) मुगल
(2) ब्रिटिश
(3) दिल्ली सल्तनत
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 368 ........ से संबंधित है। 
(1) राष्ट्रीय आपातकाल
(2) संविधान के संशोधन
(3) राष्ट्रपति पद के चुनाव
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त कौन सी विशेषता 'भारतीय न्यायपालिका' से संबंधित है?
(1) उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश चुने जाते हैं।
(2) न्यायपालिका की सर्वोच्चता
(3) प्रत्येक राज्य का अपना उच्च न्यायालय है।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. भूकंप की तीव्रता ...... में मापी जाती है। 
(1) बार (Bar)
(2) रिक्टर स्केल (Richter Scale)
(3) पास्कल (Pascal)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. कोमागाटा मारू (Komagata Maru) घटना ....... से संबंधित थी। 
(1) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
(2) फिलिस्तीन पर इजराइली हमले
(3) माली में हुए आतंकवादी हमले
(4) उपर्युक्त में से एक अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. बैंगन का एक आनुवंशिक संशोधित प्रारूप विकसित किया गया था। इसका उद्देश्य क्या था?
(1) सूखा - रोधी बनाना
(2) इसकी भंडारण अवधि में सुधार करना
(3) कीट प्रतिरोधी बनाना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. माइक्रोचिप (microchips) बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है? 
(1) सिलिकॉन (Silicon )
(2) ड्यूराल्युमिन (Duralumin)
(3) इस्पात (Steel)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. निम्नलिखित में से कौन सी समिति भारत में कर सुधारों से संबंधित है? 
(1) राजा चंलैया समिति ( Raja Chelliah Committee)
(2) आनंद सिन्हा समिति (Anand Sinha Committee)
(3) घोष समिति (Ghosh Committee)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. दलदल एवं धान के खेतों से कौन सी गैस उत्सर्जित होती है?
(1) हीलियम
(2) मीथेन
(3) ऑक्सीजन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. भारतीय दंड संहिता ( Indian Penal code), जो 1860 में अधिनियमित हुई, का मसौदा तैयार करने वाले आयोग की अध्यक्षता किसने की थी?
(1) लॉर्ड कर्जन (Lord Curzon)
(2) लॉर्ड हार्डिंग (Lord Hardinge)
(3) लॉर्ड मैकाले (Lord Macaulay)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. बड़ी माता के टीके का आविष्कार किसने किया था?
(1) डी रदरफोर्ड (D Rutherford)
(2) लुई पाश्चर (Louls Pasteur)
(3) एडवर्ड जेनर (Edwa) fenner)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई नई मंजिल' योजना निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(1) अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना
(2) अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास
(3) अल्पसंख्यक युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. निम्नलिखित में से कौन से दो क्षेत्र भारत के प्रमुख जैव विविधता स्थल (Blodiversity hot-spots) हैं ? 
(1) कृष्णा वन्यजीव अभयारण्य और कोल्लेरू पक्षी अभयारण्य
(2) पश्चिमी घाट और पूर्वी हिमालय
(3) सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान और सतकोसिया बाघ आरक्षित क्षेत्र
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख महिला सेक्स हार्मोन है?
(1) क्रोमेटिन (Chromatin)
(2) न्यूक्लिओसोम (Nucleosome)
(3) एस्ट्रोजेन (Estrogen)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. आवर्त सारणी का अविष्कार किस वैज्ञानिक द्वारा किया गया था?
(1) न्यूटन (Newton)
(2) दमित्री मेंडलीफ (Dmitri Mendeleev)
(3) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (Ernest Rutherford)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. कौन-सा युग्म गलत सुमेलित है? 
(1) प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस - 16 अगस्त, 1946
(2) भारत छोड़ो आंदोलन की घोषणा. - 9 अगस्त, 1942
(3) चौरी-चौरा काण्ड - 5 फरवरी, 1922
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
57. महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित हरिजन संघ के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे? 
(1) महादेव देसाई
(2) घनश्याम दास बिड़ला
(3) अमृतलाल ठक्कर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार करके भेजा गया -
(1) कैम्प जेल
(2) हजारीबाग जेल
(3) बांकीपुर जेल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
59. फिरोज शाह तुगलक ने किसकी स्मृति चिरस्थायी रखने के लिए जौनपुर नगर की स्थापना की थी?
(1) गयासुद्दीन तुगलक
(2) अलाउद्दीन खिलजी
(3) मुहम्मद बिन तुगलक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. थियोसोफिकल सोसाइटी के किस साहसिक कार्य को जन-साधारण की स्वीकृति एवं भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ?
(1) रहस्यात्मक अनुभूति की वकालत ।
(2) हिन्दू, जरथुस्त्र और बौद्ध आदि प्राचीन धर्मों के पुनरुत्थान और सुदृढ़ीकरण का समर्थन।
(3) मानव में सार्वभौमिक बंधुत्व को बढ़ावा।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
61. महाराष्ट्र के एक समाज सुधारक जो 'लोकहितवादी' उपनाम से प्रसिद्ध थे : 
(1) महादेव गोविन्द रानाडे
(2) गोपाल हरि देशमुख
(3) दादा भाई नौरोजी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. अशोक के किस शिलालेख से युद्ध का और हिंसा के कारण जनित उसके अन्तर्मन की व्यथा प्रकट होती है? 
(1) धौली और जौगढ़
(2) शाहबाजगढ़ी और सोपारा
(3) मास्की और भाब्रू
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. निम्नलिखित कथन अवध में बाबा रामचंद्र के जीवन का संदर्भ देता है। असत्य कथन चुनिए :
(1) अवध में किसानों का नेतृत्व बाबा रामचंद्र ने किया था।
(2) बाबा रामचंद्र एक संन्यासी थे।
(3) उन्होंने जे एल नेहरू के साथ अवध किसान सभा की अध्यक्षता की।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. 1857 के विद्रोह में क्रांतिकारियों के निशाने पर प्रमुख रूप से कौन थे? 
(1) किसान
(2) शिक्षित वर्ग
(3) जमींदार
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. महात्मा गाँधी ने केवल एक बार कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?
(1) काकिनाडा, 1923
(2) बेलगाम, 1924
(3) कानपुर, 1925
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. भारतीय जनता से किसने कहा था, "तुम वीर बनो, साहसी बनो, हिम्मत करो, इस बात पर गर्व करो कि तुम एक भारतीय हो, प्रत्येक भारतीय मेरा भाई है। " 
(1) राजा राममोहन राय
(2) विवेकानन्द
(3) दयानन्द सरस्वती
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. निम्नलिखित में से किसने अलीपुर षड्यंत्र काण्ड में फंसे अरविन्द घोष की बड़ी कुशलता से बचाव किया? 
(1) चित्तरंजन दास
(2) वोमेशचन्द बनर्जी
(3) मोतीलाल नेहरू
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
68. किसने हाथ से बुने हुए खादी के वस्त्र पहन कर शाही दरबार (1877) में भाग लिया था ?
(1) गणेश वासुदेव जोशी
(2) एम. जी. रानाडे
(3) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. निम्नांकित किस स्थल पर स्थित स्तूप अवशेषों से अशोक की प्रस्तर पर अद्भुत प्रतिमा प्राप्त हुई है, जिस पर उसका नाम उत्कीर्ण है?
(1) कंगनहल्ली
(2) अमरावती
(3) सांची
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. तैमूर को सैयद वंश प्रतिनिधि खिज्र खाँ द्वारा संस्थापित राजवंश क्यों कहा जाता है?
(1) उसने तथा उसके उत्तराधिकारियों ने सैयद नाम से शासन किया।
(2) खिज्र खाँ पैगम्बर का वंशज था।
(3) खिज्र खाँ पूर्वी तुर्किस्तान की सैयद - जनजाति का था।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
71. 1883 ई. में किस संस्था की स्थापना हुई थी?
(1) अभिनव भारत
(2) इंडियन नेशनल एसोसिएशन
(3) बहिष्कृत हितकारिणी सभा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. "वेदों की ओर वापस चलो" का आदर्श वाक्य किसने दिया था?
(1) दयानन्द सरस्वती
(2) बाल गंगाधर तिलक
(3) विष्णुशास्त्री बापट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
73. उत्तर वैदिक काल में आर्यों के भारतीय भूगोल के किस अंश की जानकारी नहीं थी?
(1) दोनों समुद्रों की
(2) हिमालय के विभिन्न पर्वत शिखरों की
(3) कृष्णा नदी घाटी तक दक्षिण भारत की
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
74. बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ था? 
(1) 1930 में
(2) 1931 में
(3) 1934 में
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
75. बहमनी साम्राज्य और विजयनगर साम्राज्य के मध्य शत्रुता से संबंधित कौन-सा विवादग्रस्त था?
(1) तेलंगाना
(2) गोआ
(3) रायचूर दोआब
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. निम्नलिखित स्तूपों में से किस एक को उस स्थान के रूप में चिह्नित किया गया है, जहाँ बुद्ध ने पहली बार उपदेश दिया था ? 
(1) साँची
(2) थोटलाकोंडा
(3) सारनाथ
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
77. बुद्ध के प्रवचनों का संकलन प्रसिद्ध धम्मपद निम्नलिखित में से किस ग्रन्थ का अंग है?
(1) सुत्त पिटक
(2) विनय पिटक
(3) दीर्घ निकाय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
78. जनपद स्तर पर मौर्य अधिकारियों का सही अवरोही क्रम था:
(1) राजुक, प्रादेशिक, युक्त
(2) युक्त, राजुक, प्रादेशिक
(3) प्रादेशिक राजुक युक्त
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
79. निम्नलिखित में से किससे चोल साम्राज्य के प्रशासनिक प्रभागों का सही अवरोही क्रम ज्ञात होता है 
(1) मण्डलम्, वलनाडु, कुर्रम
(2) मण्डलम्, कोट्टम, नाडु
(3) कुर्रम, नाडु, कोट्टम
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. संगम कविताओं में किन तीन राजवंशों को 'मुवेन्दार' कहा गया है? 
(1) पाल, चोल, पाण्ड्य
(2) चोल, चेर, पाण्ड्य
(3) चेर, पाल, राष्ट्रकूट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
81. रामपुरवा में मिला उत्कृष्ट पॉलिश वाले पत्थर पर बना साँड, जिसे अब राष्ट्रपति भवन में रखा गया है, किसके शासनकाल में बनाया गया था?
(1) चोल
(2) कुषाण
(3) मौर्य
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
82. बारहवीं शताब्दी के मध्य कर्नाटक में प्रारम्भ हुए वीरशैव आन्दोलन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(1) इसने विट्ठल की पूजा पर बल दिया।
(2) यह सभी प्रकार के कर्मकाण्ड का विरोधी था, पर मूर्तिपूजा को बढ़ावा दिया।
(3) इसने जाति और नारी के प्रति व्यवहार के बारे में ब्राह्मणवादी विचारधारा के विरुद्ध तर्क दिया
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
83. वर्ष 1906 में हुए सोंग्राम संगमा के विद्रोह का कारण था
(1) गुजरात में पाटीदार किसानों पर अंग्रेजों द्वारा थोपे गए भारी लगान के खिलाफ विद्रोह
(2) असम में आदिवासी समूहों द्वारा किया गया औपनिवेशिक वन कानूनों का विरोध
(3) नील के बागान मालिकों के विरुद्ध चम्पारण में किसानों ने विद्रोह किया
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
84. ब्रिटिश सरकार ने सन् 1927 में भारत अपनी अगुवाई में साइमन कमीशन भेजा, जिसका विरोध किया गया, क्योंकि 
(1) इस आयोग में अंग्रेजों की अपेक्षा भारतीय प्रतिनिधियों की संख्या न के बराबर थी
(2) इसमें कोई भी भारतीय महिला प्रतिनिधि नहीं थी
(3) इस आयोग में कोई भारतीय प्रतिनिधि नहीं था
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
85. निम्नलिखित में से किसको कृषि क्षेत्र में 'हरित क्रांति' का जन्मदाता माना जाता है?
(1) नॉर्मन ई. बोरलॉग
(2) एम. एस. स्वामीनाथन
(3) ए. वाक्समैन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
86. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
      (ग्रह)     ( सूर्य से दूरी )
(1) पृथ्वी - 20.88 करोड़ किमी. 
(2) मंगल 22.79 करोड़ किमी. 
(3) बृहस्पति 77.85 करोड़ किमी.
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
87. जनजाति और जिले के निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है? 
(1) सन्थाल बांका
(2) मुण्डा-जमुई
(3) उराँव - सुपौल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
88. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(1) चैलेन्जर - उत्तरी प्रशान्त महासागर 
(2) सुण्डा - उत्तरी हिन्द महासागर
(3) टोंगा - दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
89. सामान्य ताप पतन दर से बढ़ती ऊँचाई के साथ तापक्रम कम होने की दर है। 
(1) 6.5°C प्रति 1000 मीटर
(2) 10°C प्रति 1000 मीटर
(3) 4.6°C प्रति 1000 मीटर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
90. भारत देश का उत्तर दक्षिणी विस्तार तथा पूर्व-पश्चिम विस्तार है : 
(1) 3214 किमी. तथा 2970 किमी.
(2) 3214 किमी. तथा 2933 किमी.
(3) 3314 किमी. तथा 2933 किमी.
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
91. उत्तरी भारत में शीतकालीन वर्षा किन कारणों से होती है?
(1) उत्तरी पूर्वी मॉनसून
(2) दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून
(3) पश्चिम से आने वाले चक्रवात
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here