NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | वायुमण्डल (Atmosphere)
रासायनिक संघटन की दृष्टि से वायुमंडल को दो परतों में बाँटा गया है-
⇒ (i) सममंडल (Homosphere) एवं (ii) विषममंडल (Heterosphere)
अधिकांश मौसमी गतिविधियाँ किस वायुमण्डलीय परत में घटित होती हैं?
⇒ क्षोभमंडल (Troposphere) में
वायुमण्डल की कौन सी परत विमानों की उड़ान के लिए आदर्श मानी जाती है ?
⇒ समताप मंडल (Stratosphere)
ओजोन परत वायुमंडल की किस परत में अवस्थित है?
⇒ समताप मंडल में
पृथ्वी की सतह से ओजोन मण्डल (Ozonosphere) की ऊँचाई कितनी है?
⇒ लगभग 15-35 किमी.
रेडियो तरंगों के परावर्तन के लिए वायुमंडल का कौन सा स्तर उत्तरदायी है?
⇒ आयनमंडल (Ionosphere)
कौन सी अक्रिय गैस (Inert Gas) वायुमण्डल में नही पायी जाती है?
⇒ रेडॉन (Radon)
वायुमण्डल की कौन सी परत दूरसंचार प्रणाली के लिए उत्तरदायी होती है?
⇒ आयनमंडल
संचार उपग्रह (Communication Satellite) वायुमंडल के किस स्तर में स्थापित किए जाते हैं?
⇒ तापमण्डल एवं बहिर्मण्डल (Exosphere) में
पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम कहाँ पर रिकॉर्ड किए जाते हैं?
⇒ 20° उत्तरी अक्षांश में
साफ रातें, मेघयुक्त रातों की अपेक्षा अधिक ठंडी क्यों होती हैं?
⇒ विकिरण की अनुपस्थिति के कारण
वायुमण्डल में ऑक्सीजन गैस की उपस्थिति कितने किमी. की ऊँचाई तक पायी जाती है?
⇒ लगभग 64 किमी. तक
विद्युत आवेशित कणों की प्रधानता वायुमण्डल की किस परत पायी जाती है?
⇒ आयनमण्डल
ओजोन परत के संरक्षण के लिए मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल पर किस वर्ष सहमति बनी थी ?
⇒ वर्ष 1987
वायुमण्डल की किस परत में वान अलेन रेडिएशन बेल्ट की उपस्थिति पाई जाती है ?
⇒ आयतन मण्डल (बहिर्मण्डल)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..