NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | वायुमण्डल (Atmosphere)

वायुमण्डल (Atmosphere)

NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | वायुमण्डल (Atmosphere)

NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | वायुमण्डल (Atmosphere)

रासायनिक संघटन की दृष्टि से वायुमंडल को दो परतों में बाँटा गया है-
(i) सममंडल (Homosphere) एवं (ii) विषममंडल (Heterosphere)
अधिकांश मौसमी गतिविधियाँ किस वायुमण्डलीय परत में घटित होती हैं?
क्षोभमंडल (Troposphere) में 
वायुमण्डल की कौन सी परत विमानों की उड़ान के लिए आदर्श मानी जाती है ?
समताप मंडल (Stratosphere)
ओजोन परत वायुमंडल की किस परत में अवस्थित है?
समताप मंडल में
पृथ्वी की सतह से ओजोन मण्डल (Ozonosphere) की ऊँचाई कितनी है?
लगभग 15-35 किमी.
रेडियो तरंगों के परावर्तन के लिए वायुमंडल का कौन सा स्तर उत्तरदायी है?
आयनमंडल (Ionosphere)
कौन सी अक्रिय गैस (Inert Gas) वायुमण्डल में नही पायी जाती है?
रेडॉन (Radon)
वायुमण्डल की कौन सी परत दूरसंचार प्रणाली के लिए उत्तरदायी होती है?
आयनमंडल
संचार उपग्रह (Communication Satellite) वायुमंडल के किस स्तर में स्थापित किए जाते हैं?
तापमण्डल एवं बहिर्मण्डल (Exosphere) में
पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम कहाँ पर रिकॉर्ड किए जाते हैं?
20° उत्तरी अक्षांश में 
साफ रातें, मेघयुक्त रातों की अपेक्षा अधिक ठंडी क्यों होती हैं?
विकिरण की अनुपस्थिति के कारण
वायुमण्डल में ऑक्सीजन गैस की उपस्थिति कितने किमी. की ऊँचाई तक पायी जाती है?
लगभग 64 किमी. तक
विद्युत आवेशित कणों की प्रधानता वायुमण्डल की किस परत पायी जाती है?
आयनमण्डल
ओजोन परत के संरक्षण के लिए मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल पर किस वर्ष सहमति बनी थी ?
वर्ष 1987
वायुमण्डल की किस परत में वान अलेन रेडिएशन बेल्ट की उपस्थिति पाई जाती है ?
आयतन मण्डल (बहिर्मण्डल)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here