NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | पवनें एवं आर्द्रता (Winds and Humidity)
दक्षिणी गोलार्द्ध में हवाओं के बायीं ओर विचलन का कारण क्या है ?
⇒ पृथ्वी का घूर्णन
चालीसा पवनें किस महासागर में प्रवाहित होती हैं ?
⇒ हिन्द महासागर में
गर्म एवं शुष्क पवन जोंडा (Zonda) को एंडीज के मैदानी भागों में किस नाम से जाना जाता है?
⇒ शीत फॉन (Winter Foehn)
दोनों गोलार्द्ध में 30°-35° अक्षांश से 60°-65° अक्षांश की ओर चलने वाली स्थायी पवनों को क्या कहते हैं ?
⇒ पछुवा पवन
कोरिऑलिस बल की खोज किसने की थी ?
⇒ जी.जी. कोरिऑलिस ने
सिरोको (Sirocco) पवन के प्रभाव से होने वाली वर्षा को किस नाम से जाना जाता है ?
⇒ रक्त वर्षा (Blood Rain)
डॉक्टर हवा (Doctor Wind) को किस नाम से जाना जाता है?
⇒ हरमट्टन पवन
रोन नदी से भूमध्यसागर तक प्रवाहित होने वाली मिस्ट्रल (Mistral) किस प्रकार की पवन है ?
⇒ ठंडी ध्रुवीय पवन
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..