NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | पवनें एवं आर्द्रता (Winds and Humidity)

पवनें एवं आर्द्रता (Winds and Humidity)

NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | पवनें एवं आर्द्रता (Winds and Humidity)

NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | पवनें एवं आर्द्रता (Winds and Humidity)

दक्षिणी गोलार्द्ध में हवाओं के बायीं ओर विचलन का कारण क्या है ?
पृथ्वी का घूर्णन
चालीसा पवनें किस महासागर में प्रवाहित होती हैं ?
हिन्द महासागर में
गर्म एवं शुष्क पवन जोंडा (Zonda) को एंडीज के मैदानी भागों में किस नाम से जाना जाता है?
शीत फॉन (Winter Foehn)
दोनों गोलार्द्ध में 30°-35° अक्षांश से 60°-65° अक्षांश की ओर चलने वाली स्थायी पवनों को क्या कहते हैं ?
पछुवा पवन
कोरिऑलिस बल की खोज किसने की थी ?
जी.जी. कोरिऑलिस ने
सिरोको (Sirocco) पवन के प्रभाव से होने वाली वर्षा को किस नाम से जाना जाता है ?
रक्त वर्षा (Blood Rain)
डॉक्टर हवा (Doctor Wind) को किस नाम से जाना जाता है?
हरमट्टन पवन
रोन नदी से भूमध्यसागर तक प्रवाहित होने वाली मिस्ट्रल (Mistral) किस प्रकार की पवन है ?
ठंडी ध्रुवीय पवन 
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here