NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | विविध (Miscellaneous)

विविध (Miscellaneous)

NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | विविध (Miscellaneous)

NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | विविध (Miscellaneous)

यदि लोलक घड़ी की लम्बाई चार गुनी हो जाए तो उसके आवर्तकाल पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
आवर्तकाल दोगुना हो जाएगा
रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
संवेग संरक्षण (Conservation of Momentum) के सिद्धांत पर
शुष्क बैटरी सेल में कौन सी ऊर्जा पायी जाती है?
रासायनिक ऊर्जा (Chemical Energy)
बोलोमीटर (Bolometer) का प्रयोग किसे मापने में किया जाता है?
ऊष्मीय विकरण / तापमान
जल का हिमांक (Freezing point) कितना है?
0°C
यदि कोई व्यक्ति एक दीवार को धक्का देता है पर उसे विस्थापित (Displace) करने में असफल रहता है, तो वह कितना कार्य करता है ?
शून्य कार्य
VIBGYOR स्पेक्ट्रम का सम्बन्ध किससे है ?
प्रकाश से
चलती बस के अचानक रुकने से यात्री आगे की ओर क्यों झुक जाते हैं?
जड़त्व (Inertia) के कारण
न्यूक्लियर रिएक्टर टाइम बम के लेखक कौन हैं?
तकाशी हिरोज (Takashi Hirose)
हाइड्रोकार्बन विजन 2025 किससे सम्बन्धित है?
पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण से
फॉरेनहाइट पैमाने में शुद्ध जल का क्वथनांक कितना होता है? 
212°C
थर्मोकपल थर्मामीटर (Thermocouple Thermometer) किस सिद्धांत पर कार्य करता है? 
सी-बेक प्रभाव (Seabeck Effect)
प्लास्टिक का गलनांक (Melting point) कितना है-
47°C 
अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइप लाइनें क्यों फट जाती हैं?
पाइप में पानी जमने पर पानी का आयतन बढ़ने के कारण
एक समतल दर्पण पर आपतित किरण 60° का कोण बनाती है, तो परावर्तन कोण कितना होगा?
60°
इलेक्ट्रॉनों को उनकी कक्षा में बाँधे रखने वाले बल को क्या कहते हैं? 
स्थिर वैद्युत बल (Electrostatic Force)
जो पदार्थ विद्युत धारा को प्रवाहित नहीं होने देते हैं वे क्या कहलाते हैं?
विद्युतरोधी (Insulators)
किसी पदार्थ की सापेक्ष विद्युतशीलता (Relative Permittivity) सदैव कितनी होती है ?
एक
किसी काँच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है, तो छड़ पर कौन सा आवेश उत्पन्न होता है ?
धन आवेश (Positive Charge)
घर्षण (Friction ) एवं स्नेहक (Lubricant ) के अध्ययन को क्या कहते हैं?
ट्राइबोलॉजी (Tribology)
राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला (National Physics Laboratory) कहाँ स्थित है ?
नई दिल्ली
LASER का पूर्ण प्रारूप क्या है ?
लाइट एम्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन (Light Amplification by Stimulated Emmission of Radiation)
विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित दूरबीन वेधशाला (Telescope Observatory) कहाँ स्थित है?
अटाकामा (पेरू) में
चंद्रा एक्स-रे वेधशाला का नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान मे रखा गया है ?
सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर
यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अंतिम उत्पाद है?
सीसा
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फन्डामेंटल रिसर्च (Tata Institute of Fundamental Research) की स्थापना कहाँ की गयी है?
मुम्बई
अन्तरिक्ष (Space) में जाने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?
यूरी गागरिन (रूसी अंतरिक्ष यात्री, 1961 ई.)
विश्व की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है?
वैलेन्टीना तेरेश्कोवा (रूसी अंतरिक्ष यात्री, 1963 ई.)
जी.आई.एफ. (GIF) का पूर्ण रूप क्या है?
ग्राफिकल इंटरचेंज फॉरमेट
लेजर द्वारा कैसा विकिरण उत्पन्न होता है?
उद्दीपित विकिरण ( Stimulated Radiation)
भारत के सम्पूर्ण ऊर्जा उत्पादन में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत कितना है?
लगभग 3.3 प्रतिशत
वायु का विशिष्ट ताप किस वायुमण्डलीय गुण के बढ़ने के साथ बढ़ता है?
दाब
भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला (Flame) का आकार कैसा होगा ?
गोलाकार
दाब बढ़ने पर बर्फ के गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
गलनांक घटता है
पृष्ठीय क्षेत्रफल घटाने पर पृष्ठ पर कार्यरत दाब पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
दाब बढ़ जाएगा
20,000 हर्ट्ज से अधिक आवृति की ध्वनि क्या कहलाती है?
पराध्वानिक (Ultrasonic)
गैस में उत्पन्न ध्वनि तरंग किस प्रकार की होती है ?
अनुदैर्ध्य तरंग (Longitudinal Wave)
डॉप्लर प्रभाव (Doppler Effect) किससे सम्बन्धित है ?
ध्वनि से
प्रकाश तरंग की गति की तुलना में रेडियो तरंग की गति कितनी होती है?
दोनों की गति एकसमान होती है 
सूर्य के प्रकाश में उपस्थित पराबैंगनी किरणों (Ultraviolet Rays) को कौन अवशोषित करता है? 
ओजोन परत (Ozone Layer)
जब वायु की गति बढ़ जाती है, तो दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है?
दाब घट जाता है
दंत चिकित्सक किस दर्पण का प्रयोग करते हैं?
अवतल
प्रकाश, रेडियो तरंगें तथा X किरणें किस प्रकार के विकिरण हैं? 
विद्युत चुम्बकीय विकिरण
प्रकाश का कणिका सिद्धांत (Corpuscular Theory of Light) किसने दिया था ?
न्यूटन ने
समतल दर्पण द्वारा किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनता है?
आभासी प्रतिबिम्ब ( Virtual Image)
प्रिज्म द्वारा किस रंग का विचलन सर्वाधिक होता है?
बैंगनी
एक सरल दूरदर्शी ( Telescope ) कम-से-कम कितने उत्तल लेंसों से बनाया जा सकता है?
दो 
लाल कमल का फूल, हरे प्रकाश में देखने पर कैसा दिखायी देगा?
काला
चुम्बकीय सुई (Magnetic Needle) किस दिशा की ओर संकेत करती है?
उत्तर दिशा की ओर
युद्धक विमान अधिक ऊँचाईयों पर क्यों उड़ते है ?
रडार-संसूचन (Radar Detection) से बचाव हेतु
शीशे के रजतन (Silvering Glass) के लिए कौन सा यौगिक प्रयुक्त होता है?
सिल्वर नाइट्रेट (Silver Nitrate)
हीटर के तार किस धातु (Metal) के बने होते हैं?
नाइक्रोम (Nichrome)
हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों ( Respiratory Microscopic Particles) का आकार कितना होता है?
5 माइक्रॉन से कम
भारत में प्रथम भारी जल संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया? 
नांगल (पंजाब) में
टेप रिकॉर्डर की टेप किस पदार्थ से लेपित (Coated) होती है?
फेरोमैग्नेटिक चूर्ण (Ferromagnetic Powder)
घड़ी में स्फटिक क्रिस्टल किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
दाब विद्युत प्रभाव
कृत्रिम उपग्रह (Artificial Satellite) पृथ्वी से स्पष्ट रूप से क्यों ट्रैक किया जा सकता है ?
डॉप्लर प्रभाव के द्वारा
हवाओं में किस प्रकार की ऊर्जा होती है?
गतिज ऊर्जा
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्यों है? 
बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है 
चुम्बकीय अनुनाद बिम्बीकरण (Magnetic Resonance Imaging-MRI) किस सिद्धान्त पर आधारित है?
नाभिकीय चुम्बकीय अनुनाद
भारत में मीट्रिक प्रणाली (Metric System) किस वर्ष प्रारम्भ की गई ? 
वर्ष 1957 में
ऊष्मा के स्थानान्तरण का क्या कारण है ?
तापान्तर (Temperature Difference)
कौन सा रंग सौर विकिरण का सबसे अच्छा अवशोषक होता है? 
काला रंग
डीजल इंजन में कितने स्पार्क प्लग (Spark Plug) लगे होते हैं?
एक भी नहीं
परम ताप का वह प्रथम बिन्दु कौन सा है जहाँ सभी प्रकार की आण्विक गति (Molecular Speed) बन्द हो जाती है ?
परम शून्य ताप
टेलीफोन में क्या प्रयुक्त होता है?
कार्बन माइक्रोफोन
विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत मानव एवं यंत्रों के मध्य स्वचलन एवं संचार विधि का अध्ययन किया जाता है ?
साइबरनेटिक्स
मनुष्य के लिए सबसे हानिकारक विकिरण कौन सा है?
गामा किरणें
मोबाइल चार्जर में कौन सी युक्ति प्रयोग की जाती है?
एक अपचायी ट्रांसफॉर्मर (Step Down Transformer)
पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में किस भौतिक राशि को प्रदर्शित किया जाता है?
द्रव्यमान
तड़ित चालक (Lightning Conductor) किस धातु से बनाये जाते हैं?
ताँबे से
किसी तारे का रंग क्या प्रदर्शित करता है?
उसका ताप
हवा का वाष्प घनत्व कितना होता है?
14.4 ग्राम
कलपक्कम क्यों प्रसिद्ध है?
परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कारण
इंदिरा गाँधी आण्विक अनुसंधान केन्द्र (Indira Gandhi Molecular Research Center) किस राज्य में स्थित है।
तमिलनाडु में
एक वास्तविक गैस किन स्थितियों में एक आदर्श गैस के रूप में क्रिया कर सकती है?
उच्च दाब और निम्न ताप पर
आवृत्ति मॉडुलेशन (F.M.) में आयाम परिवर्तनशील होता है अथवा नियत?
आयाम नियत रहता है ।
कौन सी प्रक्रिया ध्वनि तरंग के साथ नहीं दर्शायी जाती है?
व्यतिकरण (Interference)
नीले काँच की प्लेट धूप में नीली क्यों दिखायी देती है ?
क्योंकि यह नीला रंग संक्रमित (Transmit) करती है
अपमार्जक मिलाने पर पानी के पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है ? 
पृष्ठ तनाव घट जाता है
यदि ताँबे के तार को दोगुना बढ़ा दिया जाए तो उसका प्रतिरोध कितना हो जाएगा?
चार गुना
ई.सी.जी (E.C.G.) किस अंग की गतिविधि को दर्शाता है ?
हृदय
वह गुण कौन सा है, जो प्रकाश-तरंग में दिखता है, पर ध्वनि तरंग में नहीं दिखता?
ध्रुवण (Polarization )
वायु शीतलन (Air Conditioning) किस स्थान के लिए अधिक उपयुक्त है?
गर्म और शुष्क जलवायु वाले क्षेत्रों में
वह प्रकाशीय उपकरण कौन सा है जिसकी सहायता से दोनों आँखों से एक साथ दूरवर्ती वस्तुओं का आवर्धित रूप दिखाई देता है?
दूरबीन ( Binocular)
वृत्ताकार पथ के चारो ओर पिंड की गति किस प्रकार की गति का उदाहरण है?
समान चाल एवं परिवर्ती वेग
जब वाष्प दाब, वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता हैतो द्रव पर क्या प्रभाव पड़ता है ? 
द्रव उबलने लगता है
समुद्र की लहरों में किस प्रकार की ऊर्जा भंडारित होती है
द्रवचलित ऊर्जा, गतिज ऊर्जा एवं गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा
किसी संगीत समारोह की छतें साधारणत: वक्राकार क्यों होती हैं?
क्योंकि वे शोर का अवशोषण करती है
कोई वस्तु केवल गुरुत्व क्रिया के अधीन निर्वात में मुक्त रूप से गिर रही है। गिरने के दौरान कौन सी ऊर्जा स्थिर बनी रहेगी?
कुल यांत्रिक ऊर्जा
चन्द्रशेखर सीमा (Chandrashekhar Limit) का प्रतिपादन किसने किया था ?
एस. चन्द्रशेखर ने
लौह चुम्बकीय पदार्थ किस तापमान पर अनुचुम्बकीय हो जाता है कहलाता है ?
क्यूरी तापमान
किस भारतीय वैज्ञानिक को प्रकाश के प्रकीर्णन (Scattering of Light) की व्याख्या तथा रमन प्रभाव की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था ?
चन्द्रशेखर वेंकटरमन ( वर्ष 1930 )
कोई कार एक समान चाल से गतिमान है, परन्तु उसका संवेग परिवर्तित हो रहा है। तो उस कार का पथ कैसा होगा ?
दीर्घवृत्तीय पथ
जब लम्बे सूखे बालों को ब्रश किया जाता है तो लटें सामान्यतः एक-दूसरे से अलग हो जाती हैं क्योंकि ब्रश करते समय-
बालों पर स्थैतिक विद्युत आवेश प्रेरित होते हैं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here