NCERT One Liner | रसायन विज्ञान (Chemistry) | अम्ल, क्षारक एवं लवण (Acids, Bases and Salts)
नींबू के खट्टे होने का क्या कारण है ?
⇒ नीबू में साइट्रिक अम्ल (C6H8O7) की उपस्थिति
वह जलीय विलयन जो लाल लिटमस को नीला कर देता है क्या कहलाता है?
⇒ क्षारीय विलयन (Na2CO3)
कठोर शारीरिक परिश्रम के पश्चात् थकान महसूस होने का कारण है
⇒ मांसपेशियों में लैक्टिक एसिड का संचय होना।
फोटोग्राफी में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?
⇒ ऑक्जेलिक अम्ल (C2H2O4)
बेकिंग पाउडर के निर्माण में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है?
⇒ टार्टरिक अम्ल
पेय सोडा की रासायनिक प्रकृति कैसी होती है?
⇒ अम्लीय
आयल ऑफ विट्रियॉल (Oil of Vitriol) किसे कहते हैं?
⇒ सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) को
सेब में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
⇒ मैलिक अम्ल (C4H6O5)
रसायन उद्योग (Chemical Industry) में कौन सा अम्ल तेजाब के रूप में जाना जाता है?
⇒ सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4)
टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने के लिए किस प्रयुक्त क्षारक का प्रयोग किया जाता है ?
⇒ कैल्शियम सल्फेट हेमी हाइड्रेट
खाने का नमक किससे बनता है?
⇒ शक्तिशाली अम्ल व शक्तिशाली क्षार से
ऐसा अम्ल जिसमें ऑक्सीजन अनुपस्थित होती है?
⇒ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl)
अम्लीय विलयन का pH मान कितना होता है?
⇒ 7 से कम
क्षारीय भूमि सुधारक के रूप में कौन सा रसायन कार्य करता है?
⇒ कैल्शियम सल्फेट (CaSO4)
दूध से दही बनाने में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है?
⇒ लैक्टिक अम्ल (C3H6O3)
खाद्य पदार्थों के परिरक्षण (Food Preservation) हेतु किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
⇒ बेंजोइक अम्ल
स्वचालित वाहनों में प्रयोग होने वाली बैट्री में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है?
⇒ सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4)
मृदा में सर्वाधिक अम्ल मुक्त करने वाला तत्व कौन सा है?
⇒ अमोनियम सल्फेट
जिप्सम का रासायनिक नाम क्या है?
⇒ कैल्शियम सल्फेट डाइहाइड्रेट
अम्लराज (Aqua Regia) से तात्पर्य है?
⇒ सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सान्द्र नाइट्रिक अम्ल का मिश्रण ( 3: 1 )
कॉपर सल्फेट का जलीय घोल अम्लीय क्यों होता है?
⇒ जल- अपघटन के कारण
जल की कठोरता किन पदार्थों से दूर की जाती है?
⇒ सोडियम कार्बोनेट व कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड के द्वारा
चींटी के काटने पर जलन क्यों महसूस होती है?
⇒ चींटी द्वारा फार्मिक एसिड (HCOOH) का स्राव करने के कारण
कौन सी गैस अग्नि शामक के रूप में प्रयोग की जाती है?
⇒ कार्बन डाइऑक्साइड
घरों में सिरका कैसे बनता है ?
⇒ स्टार्च के किण्वन (Fermentation) द्वारा
कोकाकोला में किस अम्ल की उपस्थिति के कारण खट्टा स्वाद होता है ?
⇒ फास्फोरिक अम्ल (H3PO4)
शुद्ध जल का pH मान कितना होता है ?
⇒ 7
अचार के परिरक्षण हेतु उसमें कौन सा अम्ल मिलाया जाता है?
⇒ एसिटिक एसिड (CH3COOH)/सिरका
अम्लों व क्षारों की पहचान (Indicator) के लिए मुख्यतः किन पदार्थों का प्रयोग किया जाता है ?
⇒ लिटमस पेपर, फिनाफ्थेलीन व मेथिल ऑरेंज
मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड का जलीय विलयन क्या कहलाता है?
⇒ मिल्क ऑफ मैग्नीशिया
किसके द्वारा pH मान को मापा गया था?
⇒ सोरेनसन
स्वर्णकारों द्वारा आभूषण निर्माण की प्रक्रिया में निर्मित एक्वारेजिया (अम्लराज) किन रसायनों का मिश्रण है?
⇒ नाइट्रिक अम्ल एवं हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
लिटमस किससे प्राप्त किया जाता है ?
⇒ लाइकेन से
शुद्ध जल में उपस्थित हाइड्रोजन आयन (H+) के सांद्रण का मान कितना होता है ?
⇒ 10-7
एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैसयुक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस कौन सी है?
⇒ अमोनिया (NH3)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..