NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | खिलजी वंश (1290-1320 ई.)
गुलाम वंश के पश्चात् वर्ष 1290 में खिलजी वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
⇒ जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी
रक्त और लौह की नीति को त्यागकर शासन के उदारनीति का अनुसरण करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?
⇒ जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी
अलाउद्दीन खिलजी के बचपन का नाम क्या था ?
⇒ अली गुर्शस्प
वर्ष 1296 में कड़ा (मानिकपुर) में जलालुद्दीन की हत्या किसने की थी ?
⇒ अलाउद्दीन खिजली
जलालुद्दीन के हत्या के पश्चात् अलाउद्दीन खिलजी ने अपना राज्याभिषेक कहाँ करवाया ?
⇒ बलबन के लालमहल में
राज्याभिषेक के पश्चात् सिकन्दर - ए- सानी या द्वितीय सिकन्दर की उपाधि किसने धारण की?
⇒ अलाउद्दीन खिलजी ने
सुल्तान बनने के पश्चात् अलाउद्दीन ने प्रथम आक्रमण किस शासक पर किया?
⇒ रायकर्ण (गुजरात का शासक)
वर्ष 1303 में अलाउद्दीन के द्वारा चित्तौड़ पर आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था ?
⇒ राणा रतन सिंह
विंध्याचल पर्वत श्रेणी को पार कर दक्षिण भारत पर आक्रमण करने वाला दिल्ली सल्तनत का प्रथम सुल्तान कौन था?
⇒ अलाउद्दीन खिलजी
अलाउद्दीन के दक्षिण अभियानों का सेनापति कौन था ?
⇒ मलिक काफूर
मलिक काफूर द्वारा सर्वप्रथम किस दक्षिण भारतीय राज्य पर आक्रमण किया गया?
⇒ देवगिरी
दिल्ली सल्तनत का के साथ स्थायी सेना का संगठन किया था?
⇒ अलाउद्दीन खिलजी
अलाउद्दीन द्वारा सेना में भ्रष्टाचार रोकने के लिए कौन सी योजना अपनायी गई?
⇒ घोड़ों को दागने की प्रथा तथा हुलिया प्रथा
चराई कर तथा गृह कर (घरी चरी कर) लगाने वाला प्रथम सुल्तान कौन था?
⇒ अलाउद्दीन खिलजी
सर्वाधिक मंगोल आक्रमण किसके शासनकाल मे हुए?
⇒ अलाउद्दीन खिलजी
दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने स्वयं को खलीफा घोषित किया?
⇒ मुबारक शाह खिलजी
घोड़े के नाल के आकार की मेहराब का प्रयोग सर्वप्रथम कहाँ पर किया गया?
⇒ अलाई दरवाजा (दिल्ली)
अलाउद्दीन के किस पुत्र ने स्वयं को खलीफा घोषित किया?
⇒ मुबारक खिलजी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..