NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | खिलजी वंश (1290-1320 ई.)

खिलजी वंश (1290-1320 ई.)

NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | खिलजी वंश (1290-1320 ई.)

NCERT One Liner | मध्यकालीन भारत का इतिहास | खिलजी वंश (1290-1320 ई.)

गुलाम वंश के पश्चात् वर्ष 1290 में खिलजी वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी
रक्त और लौह की नीति को त्यागकर शासन के उदारनीति का अनुसरण करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?
जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी
अलाउद्दीन खिलजी के बचपन का नाम क्या था ?
अली गुर्शस्प
वर्ष 1296 में कड़ा (मानिकपुर) में जलालुद्दीन की हत्या किसने की थी ?
अलाउद्दीन खिजली
जलालुद्दीन के हत्या के पश्चात् अलाउद्दीन खिलजी ने अपना राज्याभिषेक कहाँ करवाया ? 
बलबन के लालमहल में
राज्याभिषेक के पश्चात् सिकन्दर - ए- सानी या द्वितीय सिकन्दर की उपाधि किसने धारण की?
अलाउद्दीन खिलजी ने
सुल्तान बनने के पश्चात् अलाउद्दीन ने प्रथम आक्रमण किस शासक पर किया?
रायकर्ण (गुजरात का शासक) 
वर्ष 1303 में अलाउद्दीन के द्वारा चित्तौड़ पर आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था ?
राणा रतन सिंह
विंध्याचल पर्वत श्रेणी को पार कर दक्षिण भारत पर आक्रमण करने वाला दिल्ली सल्तनत का प्रथम सुल्तान कौन था?
अलाउद्दीन खिलजी
अलाउद्दीन के दक्षिण अभियानों का सेनापति कौन था ?
मलिक काफूर
मलिक काफूर द्वारा सर्वप्रथम किस दक्षिण भारतीय राज्य पर आक्रमण किया गया?
देवगिरी
दिल्ली सल्तनत का के साथ स्थायी सेना का संगठन किया था?
अलाउद्दीन खिलजी
अलाउद्दीन द्वारा सेना में भ्रष्टाचार रोकने के लिए कौन सी योजना अपनायी गई?
घोड़ों को दागने की प्रथा तथा हुलिया प्रथा
चराई कर तथा गृह कर (घरी चरी कर) लगाने वाला प्रथम सुल्तान कौन था?
अलाउद्दीन खिलजी
सर्वाधिक मंगोल आक्रमण किसके शासनकाल मे हुए?
अलाउद्दीन खिलजी
दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने स्वयं को खलीफा घोषित किया?
मुबारक शाह खिलजी
घोड़े के नाल के आकार की मेहराब का प्रयोग सर्वप्रथम कहाँ पर किया गया?
अलाई दरवाजा (दिल्ली)
अलाउद्दीन के किस पुत्र ने स्वयं को खलीफा घोषित किया?
मुबारक खिलजी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here