NCERT One Liner | आधुनिक भारत का इतिहास | ब्रिटिश भारत में शिक्षा का विकास

ब्रिटिश भारत में शिक्षा का विकास

NCERT One Liner | आधुनिक भारत का इतिहास | ब्रिटिश भारत में शिक्षा का विकास

NCERT One Liner | आधुनिक भारत का इतिहास | ब्रिटिश भारत में शिक्षा का विकास

व्यक्तिगत प्रयासों से सर्वप्रथम कलकत्ता में शिक्षा हेतु मदरसा की स्थापना किसके द्वारा की गयी?
वॉरेग हेस्टिंग्स
वर्ष 1784 में कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना किसके द्वारा की गयी?
सर विलियम जोंस
वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
जोनाथन डंकन ने
वर्ष 1800 में कलकत्ता में असैन्य अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु फोर्ट विलियम कालेज की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
लॉर्ड वेलेजली के द्वारा
किस अधिनियम के द्वारा भारत में शिक्षा के प्रसार हेतु 1 लाख रुपये खर्च करने का अधिकार गवर्नर जनरल को दिया गया?
चार्टर अधिनियम, 1813 
आंग्ल- प्राच्य विवाद (Anglicist-orientalist Controversy) किससे सम्बंधित है ?
भारत में शिक्षा पद्धति लागू करने के तरीकों से
शिक्षा के सम्बंध में विख्यात अधोमुखी निस्यंदन सिद्धान्त (Downward Filtration Theory) के प्रवर्तक कौन थे ?
ऑकलैंड
लॉर्ड मैकाले किस शिक्षा पद्धति से सम्बंधित हैं?
अंग्रेजी शिक्षा पद्धति से
भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली कब प्रारम्भ हुई ?
1835 के मैकाले के स्मरण पत्र से
भारत में अंग्रेजी शिक्षा किस वायसराय के शासन काल में आरम्भ की गई ?
लॉर्ड विलियम बैंटिक
वुड घोषणा पत्र के सुझाव पर कलकत्ता, बम्बई तथा मद्रास में किस वर्ष विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई ?
वर्ष 1857
किस घोषणा पत्र को भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है?
वुड घोषणा पत्र ( 1854 ई.)
पेरिस स्थित रॉयल एशियाटिक सोसाइटी की सदस्यता किस भारतीय को प्रदान की गई थी ?
माइकल मधुसूदन दत्त को
बम्बई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसके प्रयासों से हुई?
डी. के. कर्वे
भारतीय विश्वविद्यालयों में धार्मिक शिक्षा के लिए किसने प्रबल रूप से वकालत की थी ?
मदन मोहन मालवीय ने
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया?
लॉर्ड हार्डिंग के द्वारा
वर्ष 1817 में डेविड हेयर के सहयोग से कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
राजाराम मोहन राय
वर्ष 1847 में रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में भारत के प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना किसके द्वारा की गई?
जेम्स टॉमसन
शिक्षा से संबंधित किस विश्वविद्यालय आयोग के सदस्य दो भारतीय जस्टिस गुरुदास बनर्जी और सैयद हुसैन बिलग्रामी थे?
रैले आयोग
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here