BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 26

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. जीवों के निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के जीव खाद्य पदार्थों को शरीर के बाहर ही पचाकर उसका अवशोषण कर लेते हैं?

मशरूम, हरे पौधे, अमीबा
यीस्ट, मशरूम, ब्रेड की फफूंद
पैरामीशियम, अमीबा, अमरबेल
अमरबेल, जूं, फीताकृमि

2. यदि लार में लार-ऐमाइलेज की कमी हो, तब मुख-गुहा में कौन-सी घटना प्रभावित होगी?

प्रोटीनों का अमीनो अम्लों में विघटित होना
स्टार्च का शर्कराओं में विघटित होना
वसाओं का वसा अम्लों और ग्लिसरोल में विघटित होना
विटामिनों का अवशोषण

3. आहार-नाल का कौन-सा भाग यकृत से पित रस प्राप्त करता है?

आमाशय
छोटी आँत
बड़ी आँत
ग्रसिका

4. आयोडीन घोल की कुछ बूँदें चावल के पानी में डाली गईं। चावल का पानी नीले-काले रंग का हो गया। इससे पता चलता है कि चावल के पानी में ...........

जटिल प्रोटीन होती हैं
सरल प्रोटीनें होती हैं
वसाएँ होती हैं
स्टार्च होता है

5. आहार-नाल के किस भाग में भोजन अंतिम रूप में पचता है?

आमाशय
मुख-गुहा
बृहदांत्र (वड़ी आँत)
छोटी आँत

6. अग्न्याशय रस का कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?

ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है, और लाइपेज कार्बोहाइड्रेटों को
ट्रिप्सिन पायसीभूत वसाओं को पचा देता है, और लाइपेज़ प्रोटीनों को
ट्रिप्सिन और लाइपेज वसाओं को पचा देते हैं
ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है और लाइपेज़ पायसीभूत वसाओं को

7. चूने के पानी से भरी परखनली में जब मुँह द्वारा फूंका जाता है तब चूने का पानी किसकी मौजूदगी के कारण दूधिया हो जाता है?

ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड
नाइट्रोजन
जल-वाप्प

8. श्वसन के दौरान, गैसों का विनिमय कहाँ होता है ?

श्वासनली और कंठ में
फेफड़ों की कूपिकाओं में
कूपिकाओं और गले में
गले और कंठ में

9. संकुचन के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना हृदय के भीतर रुधिर को वापस विपरीत दिशा में बहने से रोकती है?

हृदय के भीतर स्थित कपाट
निलयों की मोटी पेशीय भित्तियाँ
अलिंदों की पतली भित्तियाँ
उपरोक्त सभी

10. एकल परिसंचरण, अर्थात् शरीर में होकर एक चक्र के दौरान रुधिर का हृदय में होकर केवल एक बार प्रवाहित होना, निम्नलिखित में से किन में पाया जाता है ?

लैबियों, कैमेलिऑन, सैलामेंडर
हिप्पोकैंपस, एक्जोसीटस, ऐनाबस
हायला, राना, ड्रैको
ह्वेल, डॉल्फिन, कछुआ

11. सखुबाई नामक स्त्री संत का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से था?

कर्नाटक
आंध्र प्रदेश
महाराष्ट्र
राजस्थान

12. सिख धर्म की शिक्षाओं के स्रोत गुरु नानक का जन्म 1489 ई. में कहाँ हुआ था ?

अमृतसर
ननकाना
नाभा
नांदेड

13. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक द्वारा स्थापित 'धर्मसाल' क्या था?

यात्रियों के लिए आराम गृह
धार्मिक भोजनालय
पशु एवं पक्षियों के लिए पानी पीने का स्थान
उपासना एवं धार्मिक कार्यों का स्थान

14. निम्नलिखित में से वे तीन शब्द कौन-से हैं, जिनका उपयोग गुरु नानक ने अपने उपदेशों के सार को व्यक्त करने के लिए किया था?

नाम, दान, ध्यान
नाम, दान, काम
नाम, दान, स्नान
इनमें से कोई नहीं

15. कबीर और नानक के नेतृत्व में चलने वाले असंप्रदायिक आंदोलन के अतिरिक्त उत्तर भारत में कौन-सा आंदोलन प्रारंभ हुआ?

शिव चर्चा
वैष्णव आंदोलन
निरंकारी आंदोलन
वारकरी आंदोलन

16. भक्ति आंदोलन में संत कवियों द्वारा स्थापित 'जीवमात्र की एकता' का सिद्धांत अरबी में क्या कहलाया ?

तौहीद-ए-इलाही
तौहीद-ए-वजूदी
तौहीद - ए - नूरी
नियाबत - ए - खुदाई

17. अब्दुल वहीद बेलग्रामी की किस पुस्तक में कृष्ण, मुरली, गोपी, राधा, यमुना आदि शब्दों के अर्थ मिलते हैं?

पद्मावत वसी
तुफैल - ए - हिंदी
हिंदवी - तौहीद
हिकैक - ए - हिंदी

18. निम्नलिखित में से किस संत ने गीता को मराठी भाषा में लिखा, जिससे जो लोग संस्कृत के विद्वान नहीं थे वे भी उसे समझ सके?

तुकाराम
एकनाथ
ज्ञानेश्वर
नरसी मेहता

19. भक्ति आंदोलन में 'पंचककार' या पाँच कक्के का संबंध किस संप्रदाय से था ?

गोरखनाथ
नाथपंथी
सिख संप्रदाय
कबीर पंथी

20. 'नलयिरादिव्यप्रबंधम्' नामक तमिल वेद का संबंध निम्नलिखित में से किन संतों से है?

अलवार संत
नयनार संत
वारकरी संत
आदि संत

21. सूर्य से तीसरा सबसे नजदीक ग्रह कौन-सा है ?

शुक्र
पृथ्वी
बुध
मंगल

22. क्षुद्र ग्रह किन कक्षाओं के बीच पाए जाते हैं-

शनि एवं बृहस्पति
मंगल एवं बृहस्पति
पृथ्वी एवं मंगल
इनमें से कोई नहीं

23. किस ग्रह को पृथ्वी की जुड़वा बहन (ग्रह) के नाम से जाना जाता है ?

बुध
शुक्र
मंगल
शनि

24. ध्रुवतारे से किस दिशा का ज्ञान होता है ?

दक्षिण
उत्तर
पूर्व
पश्चिम

25. किस तारीख को दिन और रात बराबर होते हैं ?

21 मार्च
23 सितम्बर
1 और 2 दोनों
इनमें से कोई नहीं

26. पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर की गति को क्या कहा जाता है ?

घूर्णन
परिक्रमण
झुकाव
भ्रमण

27. क्या होता है जब कोई व्यक्ति पूर्व से पश्चिम तक 180° देशांतर पार करता है ?

एक दिन का लाभ
एक दिन का नुकसान
समय बदल जाता है
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. चुंबकीय सुई की दिशा हमेशा किस दिशा में होती है?

उत्तर-दक्षिण में
पूर्व-पश्चिम में
दक्षिण-पश्चिम
उत्तर पश्चिम में

29. एक छोटे क्षेत्र का बड़े पैमाने पर खींचा गया रेखाचित्र क्या कहलाता है ?

प्रतीक
रूढ़ प्रतीक
खाका
इनमें से कोई नहीं

30. निम्न में से क्या मानचित्र का घटक है ?

दिशा
दूरी
चिह्न
उपरोक्त सभी