BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 49

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. निम्नलिखित में से कौन-सी अधातु सामान्य वातावरण में द्रव अवस्था में पाई जाती है ?

कार्बन
ब्रोमीन
आयोडीन
हाइड्रोजन

2. ऐनोडीकरण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? प्रक्रिया है ।

यह अधातुओं पर ऑक्साइड की परत बनाने की
यह धातुओं पर चढ़ने वाली जंग की परत को हटाने की प्रक्रिया है।
यह एल्युमीनियम धातु पर चढ़ी ऑक्साइड की परत को हटाने की प्रक्रिया है।
यह एल्युमीनियम धातु पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया है।

3. निम्नलिखित में से सर्वाधिक और न्यूनतम अभिक्रियाशीलता वाला युग्म कौन-सा है ?

गोल्ड और मर्करी
सोडियम और आयरन
पोटैशियम और हाइड्रोजन
पोटैशियम और गोल्ड

4. लोहे एवं इस्पात को जंग से बचाने के लिये उस पर निम्नलिखित में से किसकी परत चढ़ाई जाती है ?

जस्ता
सीसा
मैग्नीशियम
तांबा

5. केवल कार्बन और हाइड्रोजन वाले कार्बन यौगिक निम्नलिखित में से क्या कहलाते हैं?

हाइड्रोकार्बन
एल्कोहॉल
कीटोन
हैलोजन

6. जल की कठोरता के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा/से तत्त्व उत्तरदायी है/हैं?

हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
कैल्शियम और मैग्नीशियम
कर्बोक्सिलिक अम्ल
सोडियम हाइड्रॉक्साइड

7. निम्नलिखित में से कौन-सा आहारनाल का सबसे लंबा भाग है ?

क्षुद्रांत्र
वृहदांत्र
आमाशय
ग्रसिका

8. अवायवीय श्वसन और वायवीय श्वसन दोनों ही प्रक्रमों में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया समान है ?

पायरुवेट का इथेनॉल और ग्लूकोज में विखंडन ।
ग्लूकोज जो कि एक छ: कार्बन वाला अणु है, का तीन कार्बन वाले अणु पायरुवेट में विखंडन ।
पायरुवेट का लैक्टिक अम्ल और कार्बन डाइऑक्साइड में विखंडन।
पायरुवेट का जल और कार्बन डाइऑक्साइड में विखंडन ।

9. निम्नलिखित में से कौन कोशिका की आंतरोष्मि (Endothermic) क्रियाओं के परिचालन के लिये ईंधन की तरह प्रयुक्त होता है ?

ए.टी.पी.
कार्बन डाइऑक्साइड
जल
ऑक्सीजन

10. आधुनिक मानव का उद्भव निम्नलिखित में से कहाँ हुआ ?

यूरोप
अफ्रीका
भारत
उत्तर अमेरिका

11. निम्न में से कौन होमरूल आंदोलन से जुड़ा हुआ था?

बाल गंगाधर तिलक
ऐनी बेसेंट
सुब्रह्मण्यम अय्यर
ये सभी

12. कांग्रेस का लखनऊ अधिवेशन कब आयोजित किया गया था?

वर्ष 1914
वर्ष 1915
वर्ष 1916
वर्ष 1917

13. अगस्त, 1918 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बंबई में एक विशेष सत्र बुलाया था। इस सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?

हसरत मोहानी
हसन इमाम
सुरेंद्रनाथ बनर्जी
मोती लाल घोष

14. भारत में गाँधीजी द्वारा सत्याग्रह का पहला बड़ा प्रयोग किस स्थान पर किया गया था?

अहमदाबाद
बारदोली
चंपारण
व्यक्तिगत आंदोलन

15. गाँधीजी ने किस कानून को 'शैतान की करतूत' एवं निरंकुशवादी बताया था ?

मार्ले मिंटो सुधार
रॉलेट एक्ट
भारत शासन अधिनियम, 1919
भारत शासन अधिनियम, 1935

16. सितंबर, 1920 में कांग्रेस का विशेष अधिवेशन कहाँ पर आयोजित किया गया था ?

अमृतसर
मद्रास
कलकत्ता
बंबई

17. फरवरी, 1922 में 'कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक कहाँ पर हुई थी ?

अमृतसर
अहमदाबाद
बारदोली
गोरखपुर

18. कम्युनिस्ट इंटरनेशनल के लिए चुने जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?

मानवेंद्रनाथ रॉय
चंद्रशेखर आजाद
जवाहरलाल नेहरू
भगत सिंह

19. कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?

वर्ष 1920
वर्ष 1925
वर्ष 1927
वर्ष 1929

20. प्रथम गोलमेज सम्मेलन, जोकि लंदन में आयोजित किया गया था, का उद्देश्य था

नेहरू रिपोर्ट पर विचार करना
जिला फॉर्मूले पर विचार करना
साइमन कमीशन की रिपोर्ट पर विचार करना
कांग्रेस और ब्रिटिश के मध्य समझौता करना

21. भीमराव अम्बेडकर किस जाति के थे?

भूमिहार
ब्राह्मण
महार
कायस्थ

22. लोहार अपनी आजीविका के लिए किसके बर्तन और औजार बनाता है ?

लोहे का
एल्युमिनियम
चाँदी का
सोना का

23. एक सीमांत किसान के पास कितनी जमीन होती है?

2.5 बिगहा
2.5 एकड़
एक हेक्टेयर से कम
इनमें से कोई नहीं

24. एक वृहद किसान के पास कितनी जमीन होती है?

2 हेक्टेयर
2 हेक्टेयर से ज्यादा
3 हेक्टेयर
1.5 हेक्टेयर

25. रविवार की छुट्टी कब से शुरू हुई ?

1980
1890
1480
1895

26. एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवृत्ति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई ?

जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था
शिथिल अर्थव्यवस्था
मुद्राप्रधान अर्थव्यवस्था
सभी

27. निम्नलिखित में से किस प्रकार की पूंजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा संचालन लाए 1 जाने वाले कौशल और क्षमताओं को संदर्भित करती है?

कार्यशील पूंजी
भौतिक पूंजी
स्थायी पूंजी
मानव पूंजी

28. भारत में सबसे पहले किसके सिक्के बने ?

सोना
चाँदी
हीरा
एल्युमिनियम

29. सरकार के कितने अंग होते हैं?

दो
तीन
चार
पाँच

30. जिन चीजों का उपयोग सभी व्यक्ति करते हैं, उसे कहा जाता है-

भौमिक
निजी
सार्वजनिक
सरकारी