BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 48

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. किसी पदार्थ का उपचयन (Oxidation) होता है यदि उसमें –

ऑक्सीजन की वृद्धि हुई हो।
ऑक्सीजन का ह्रास हुआ हो ।
हाइड्रोजन की वृद्धि हुई हो।
हाइड्रोजन का ह्रास हुआ हो ।

2. श्वसन (Respiration) निम्नलिखित में से कैसी अभिक्रिया है?

संयोजन अभिक्रिया (Combination Reaction)
वियोजन अभिक्रिया (Decomposition Reaction)
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (Exothermic Reaction)
ऊष्माशोषी अभिक्रिया (Endothermic Reaction)

3. लिटमस विलयन जब ना तो अम्लीय होता है ना तो क्षारीय, वह किस रंग का होता है ?

बैंगनी
पीला
लाल
नीला

4. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व सभी अम्लों में निश्चित रूप से उपस्थित होता है?

हाइड्रोजन
क्लोरीन
सल्फर
सोडियम

5. कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग पर जब क्षारकीय प्रकृति वाला साबुन रगड़ते हैं तब उस धब्बे का रंग भूरा-लाल हो जाता है। ऐसा इसलिये होता है क्योंकि-

साबुन हल्दी से मिलकर अम्लीय प्रभाव उत्पन्न करता है।
साबुन हल्दी से मिलकर उसकी अम्लीय प्रकृति को उदासीन कर देता है।
हल्दी एक प्राकृतिक सूचक है।
हल्दी की प्रकृति क्षारकीय है।

6. नेटल पौधे के पत्तों को छूने पर डंक जैसा दर्द होता है। यह दर्द किस अम्ल के स्राव से होता है?

ऑक्सैलिक अम्ल
मेथैनॉइक अम्ल
सिट्रिक अम्ल
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

7. मधुमक्खी के डंक मारने पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ के उपयोग से आराम मिलता है?

फॉर्मिक अम्ल
सोडियम क्लोराइड
सिरका
बेकिंग सोडा

8. किस गैस के कारण पावरोटी या केक फूलकर मुलायम और स्पंजी हो जाते हैं?

नाइट्रोजन
ऑक्सीजन
क्लोरीन
कार्बन डाइऑक्साइड

9. निम्नलिखित में से किसका उपयोग सोडा – अम्ल अग्निशामक रूप में किया जाता है ?

धावन सोडा
विरंजक चूर्ण
बेकिंग सोडा
सोडियम क्लोराइड

10. जिप्सम को कितने केल्विन (K) तापमान पर गर्म करने पर यह जल के अणुओं को त्यागकर प्लास्टर ऑफ पेरिस बन जाता है?

273 K
373 K
280.73 K
212 K

11. कांग्रेस में पहली बार विभाजन किस अधिवेशन में हुआ था ?

1905 के बनारस अधिवेशन में
1907 के सूरत अधिवेशन में
1896 के कलकत्ता अधिवेशन में
1916 के लखनऊ अधिवेशन में

12. आरंभ में बंग-भंग विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किसके हाथ में था?

सुरेंद्रनाथ बनर्जी
रवींद्रनाथ टैगोर
अरविंद घोष
बी. जी. तिलक

13. 'वंदे मातरम्' का प्रथम बार व्यापक स्तर पर प्रयोग किस आंदोलन के दौरान किया गया था?

बंग-भंग विरोधी आंदोलन
होमरूल आंदोलन
असहयोग आंदोलन
सविनय अवज्ञा आंदोलन

14. स्वदेशी और बहिष्कार पहली बार किस घटना के दौरान संघर्ष की विधि के रूप में अपनाए गए थे?

बंगाल विभाजन
होमरूल आंदोलन
असहयोग आंदोलन
साइमन कमीशन की भारत यात्रा

15. स्वदेशी आंदोलन के परिणामस्वरूप क्या परिवर्तन हुए?

अनेक कपड़ा मिलें, साबुन और माचिस के कारखानें, हैंडलूम के उद्यम तथा राष्ट्रीय बैंक और बीमा कंपनियाँ खुलीं ।
राष्ट्रवादी काव्य, गद्य और पत्रकारिता का विकास हुआ।
15 अगस्त, 1906 को एक राष्ट्रीय शिक्षा परिषद् की स्थापना की गई।
उपर्युक्त सभी

16. बंगाल 1905 ई. में विभाजित हुआ, जिसके विरोध के फलस्वरूप यह दुबारा एकीकृत हुआ

वर्ष 1906 में
वर्ष 1916 में
वर्ष 1911 में
वर्ष 1909 में

17. निम्न में से किस संगठन की स्थापना वी. डी. सावरकर द्वारा की गई थी?

युगांतर भारत
अनुशीलन समिति
हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन
अभिनव भारतं

18. मुस्लिम लीग की स्थापना के समय ब्रिटिश वायसराय कौन था ?

लॉर्ड मिंटो
लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड इरविन
लॉर्ड चेम्सफोर्ड

19. निम्नलिखित में किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी ?

सर सैयद अहमद खाँ
मोहम्मद इकबाल
आगा खान
नवाब सलीमुल्लाह खान

20. मुस्लिम लीग का प्रमुख उद्देश्य क्या था?

भारत के मुसलमानों में ब्रिटिश सरकार के प्रति वफादारी की भावना जगाना।
भारतीय मुसलमानों के राजनीतिक अधिकारों और हितों की रक्षा की घोषणा करना ।
लीग के दूसरे उद्देश्यों पर अडिग रहते हुए दूसरे समुदायों के प्रति किसी प्रकार के विरोध की भावना को रोकना।
उपर्युक्त सभी

21. शहरों में व्यापार करने के लिए लाइसेंस कौन देता है ?

नगर निगम
नगर परिषद्
सरपच
नगरपालिका

22. भारत में कितने महानगर स्थित है ?

7
46
27
37

23. गैर-कृषि क्रियाकलाप वाले समूह पहचानिए:

टोकरी बनाना, धान रोपण, मिट्टी के बर्तन बनाना
मिट्टी के बर्तन बनाना, निराई, टोकरी बनाना
ईंट बनाना, मिट्टी के बर्तन बनाना, निराई
मिट्टी के बर्तन बनाना, बुनाई, ईंट बनाना

24. भारत के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या है ?

घर बनाना
कृषि
पढ़ाना
इनमें से कोई नहीं

25. कलपट्टू गाँव में कौन-कौन सी चीजे उगाई जाती है ?

आम
नारियल
कॉफ
उपरोक्त सभी

26. किसानों की विपदा का मुख्य कारण क्या है ?

खराब मौसम
कर्ज
कम भूमि
इनमें से कोई नहीं

27. मछुआरों द्वारा प्रयोग की जाने वाली खास नॉव को क्या कहते हैं ?

कैटामरैन
नाव
हाउसबोट
कस्ती

28. पश्चिम बंगाल का प्रमुख त्योहार है?

दिवाली
दुर्गा पूजा
छठ
क्रिसमस

29. बिहार के लोगों का पसंदीदा भोजन है?

दाल-चावल
मछली- चावल
लिट्टी-चोखा
इडली डोसा

30. केरल में ओणम के अवसर पर किसका आयोजन किया जाता है?

कबड्डी
घुड़दौड़
मलयुद्ध
नौका दौड़