BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 21

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. संतृप्त हाइड्रोकार्बन वायु में जलकर किस प्रकार की ज्वाला उत्पन्न करती है?

काली धुआँ
पीली धुआँ
स्वच्छ ज्वाला
लाल ज्वाला

2. निम्न में कौन कार्बनिक यौगिकों की अभिक्रिया नहीं है?

ऑक्सीकरण
अवकरण
बहुलीकरण
अवक्षेपण

3. कार्बनिक यौगिकों में हाइड्रोकार्बन को प्रतिस्थापित करने वाले तत्त्व क्या कहलाते हैं?

विषम परमाणु
अन्य परमाणु
विस्थापन परमाणु
इनमें से कोई नहीं

4. चीनी के किण्वन से क्या बनता है?

एथनॉल
एथनोइक अम्ल
मेथेन
एथेन

5. किरोसीन वाली स्टोव से कैसी ज्वाला मुक्त होती है?

नीली ज्वाला
पीली ज्वाला
काली ज्वाला
हरित वर्ण की ज्वाला

6. सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन वातावरण के लिए हानिकारक अथवा लाभकारी हो सकते हैं या नहीं—

लाभकारी है
लाभकारी नहीं है
हानिकारक है
प्रदूषण रहित है

7. क्षारीय पोटैशियम परमैंगनेट अथवा अम्लीय पोटैशियम डायक्रोमेट एल्कोहल को अम्लों में परिणत कर देते हैं, अतः ये किस प्रकार के पदार्थ है ?

ऑक्सीकारक
अवकारक
ऑक्सीकारक तथा अवकारक दोनों
सभी कथन सत्य हैं

8. संकलन अभिक्रिया में हाइड्रोजन के योग से-

असंतृप्त हाइड्रोकार्बन बनते हैं
संतृप्त हाइड्रोकार्बन बनते हैं
दोनों प्रकार के हाइड्रोकार्बन बनते हैं
सभी कथन सत्य हैं

9. वेल्डिंग में किस गैस का उपयोग होता है?

मेथेन
एथेन
एथीन
एथाइन

10. किन उत्प्रेरकों के उपयोग कर वनस्पति तेलों का हाइड्रोजनीकरण किया जाता है?

निकेल
लोहा
कार्बन
ऐलुमिनियम

11. खाना बनाते समय यदि बरतन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका मतलब है कि-

भोजन पूरी तरह नहीं पका है
ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रही है
ईंधन आर्द्र है
ईंधन पूरी तरह से जल रहा है

12. एल्केनो के प्रमुख स्रोत क्या हैं?

कोयला
गोबर
पेट्रोलियम
हरी पत्तियाँ

13. जन्तु वसा में संतृप्त वसा अम्ल होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए-

लाभकारी है
न लाभकारक है, न ही हानिकारक है
लाभकारी और हानिकारक दोनों है
हानिकारक है

14. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन वायु में जल कर कैसी धुआँ उत्पन्न करता है?

पीली धुआँ
काले धुएँ वाली पीली ज्वाला
नीली ज्वाला
हरी धुआँ वाली ज्वाला

15. उस हाइड्रोकार्बन का नाम बतावें जिससे एथनॉल बना है—

इथेन
मिथेन
बेंजिन
ब्यूटेन

16. ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है -

एथनॉइक अम्ल
मेथेनॉइक अम्ल
प्रोपेनोन
इनमें से कोई नहीं

17. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है?

संतरा
टमाटर
सिरका
इमली

18. निम्न में से कौन-सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?

इथेनॉल
प्रोपेनॉल
एथनॉइक अम्ल
इनमें से कोई नहीं

19. निम्न में कौन कार्बनिक यौगिक सोडियम से अभिक्रिया करता है?

एथनॉल
ईथर
एथेन
एथिल ऐमीन

20. एथनॉल का उपयोग निम्न में से किसे बनाने में होता है ?

कफ सीरप
टिंचर आयोडिन
टॉनिक
इनमें से सभी

21. एथेनॉइक अम्ल खनिज अम्लों की तुलना में—

प्रबल अम्ल है
दुर्बल अम्ल है
दोनों समान प्रबलता का अम्ल है
इनमें से कोई नहीं

22. एथनॉल और डाइएथिल ईथर किस प्रकार के समावयवी हैं?

क्रियाशील समावयवी
श्रृंखला समावयवी
ज्यामितिक समावयवी
प्रकाशिक समावयवी

23. ग्लैशियल ऐसीटिक अम्ल क्या है?

शुद्ध ऐसीटिक अम्ल
अशुद्ध ऐसीटिक अम्ल
ऐसीटिक अम्ल का तनु घोल
एसीटिक अम्ल का सांद्र घोल

24. निम्न में कौन एल्कोहल पेय के लिए उपयुक्त है?

मेथनॉल
एथनॉल
प्रोपेनॉल
हेक्सेनॉल

25. निम्न में कौन कमरे के तापक्रम पर द्रव है ?

मेथेन
एथेन
एथाइन
एथनॉल

26. सबसे अधिक उपयोगी एल्कोहल कौन है?

मेथेनॉल
एथनॉल
डिटॉल
ग्लिसरॉल

27. निम्न में कौन एथेनॉइक अम्ल का तनु घोल है?

सिरका
फॉर्मलिन
क्लोरोफॉर्म
फिनाइल

28. एल्कोहल में कौन-सा तत्त्व उपस्थित नहीं है?

कार्बन
ऑक्सीजन
हाइड्रोजन
नाइट्रोजन

29. मेथनॉइक अम्ल का सामान्य नाम है

फॉर्मिक अम्ल
एसीटीक अम्ल
टारटारिक अम्ल
लैक्टीक अम्ल

30. अपमार्जक लंबी कार्बोक्सिलिक अम्ल श्रृंखला के निम्नांकित लवण होते हैं-

सल्फेट लवण
अमोनियम लवण
सल्फोनेट लवण
‘B' और 'C' दोनों