BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 55

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. यदि किसी वस्तु द्वारा 5 सेकेंड में 40 जूल का कार्य किया जाता है तो इसकी शक्ति निम्नलिखित में से क्या होगी ?

8 वाट
12 वाट
20 वाट
15 वाट

2. खींचे हुए धनुष से तीर छोड़ते वक्त, धनुष की स्थितिज ऊर्जा का रूपांतरण किस ऊर्जा में होता है ?

ऊष्मीय ऊर्जा
रासायनिक ऊर्जा
गतिज ऊर्जा
उपर्युक्त सभी

3. जब एक गोली ठोस घर्षण रहित सतह से टकराकर अंतः स्थापित हो जाती है, तो क्या संरक्षित होता है?

गतिज ऊर्जा
संवेग
(a) और (b) दोनों
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं?

1000
750
746
748

5. निम्नलिखित में से कौन-सा / से बल पृथ्वी के चारों ओर वायुमंडल को बाँधता है ?

अपकेंद्रीय बल (Centrifugal Force)
गुरुत्वाकर्षण बल
अभिकेंद्रीय बल (Centripetal Force)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. यदि स्रोत का तापमान बढ़ जाता है, तो कार्नोट इंजन की दक्षता क्या होगी ?

घटेगी
बढ़ेगी
स्थिर रहेगी
पहले घटेगी और फिर स्थिर होगी

7. कार्नोट इंजन की दक्षता होती है-

1 + स्रोत का तापमान / सिंक का तापमान
1 – स्रोत का तापमान / सिंक का तापमान
1 – सिंक का तापमान / स्रोत का तापमान
1 + सिंक का तापमान / स्रोत का तापमान

8. यदि शीलन वाले बिस्किटों को थोड़ी देर के लिये फ्रिज के अंदर रख दिया जाता है, तो बिस्किट कुरकुरे हो जाते हैं क्योंकि-

अतिरिक्त नमी अवशोषित होने के कारण
जलवाष्प धारण नहीं करने की क्षमता के कारण
कमरे और फ्रिज के तापमान समान होने के कारण
उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. यदि फ्रिज के दरवाज़े को कुछ समय के लिये खुला छोड़ दिया जाए, तो कमरे के तापमान पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

बढ़ेगा
घटेगा
कोई परिवर्तन नहीं आएगा
केवल फ्रिज के आस-पास कम होगा

10. यदि एक सरल लोलक (Simple Pendulum) या पेंडुलम की लंबाई बढ़ जाती है तो समय अवधि क्या होगी ?

घटेगी
बढ़ेगी
कोई परिवर्तन नहीं होगा
अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।

11. 14/15 अगस्त, 1947 की मध्यरात्रि को अंतरिम संसद के रूप में किसने सत्ता ग्रहण की?

केंद्रीय लेजिस्लेटिव असेंबली
संविधान सभा
अंतरिम सरकार
चैंबर ऑफ प्रिंसेज

12. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम (द इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट) ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया

जनवरी, 1947 में
जुलाई, 1947 में
अगस्त, 1947 में
अगस्त, 1946 में

13. भारत के विभाजन के विकल्प के रूप में गाँधीजी ने माउंटबेटन को सुझाया था कि वे

स्वतंत्रता प्रदान करने के कार्य को स्थगित करें।
जिन्ना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।
नेहरू एवं जिन्ना को साथ-साथ सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।
सेना को कुछ समय के लिए अधिकार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करें।

14. सांप्रदायिकता के संदर्भ में किसने कहा था कि 'निश्चित रूप से यह हमारा दोष है और हमें अपनी कमजोरियों का दंड भुगतना होगा?'

महात्मा गाँधी
जवाहरलाल नेहरू
राजेंद्र प्रसाद
वल्लभभाई पटेल

15. अगस्त, 1947 में स्वतंत्रता दिवस समारोहों में निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कहीं भी सम्मिलित नहीं हुआ?

जवाहरलाल नेहरू
महात्मा गाँधी
वल्लभभाई पटेल
राजेंद्र प्रसाद

16. रेडक्लिफ समिति किसलिए नियुक्त की गई थी?

भारत में अल्पसंख्यकों की समस्या को सुलझाने के लिए
स्वतंत्रता विधेयक को कार्यरूप में परिणत करने के लिए
भारत और पाकिस्तान के मध्य सीमाओं को निर्धारित करने के लिए
पूर्वी बंगाल के दंगों की जाँच के लिए

17. बंगाल के तेभागा किसान आंदोलन की क्या माँग थी ?

जमींदारों की हिस्सेदारी को फसल के आधे भाग से कम करके एक-तिहाई करना।
भूमि का वास्तविक खेतिहार होने के नाते भू-स्वामित्व कृषकों को प्रदान करना।
जमींदारी प्रथा का उन्मूलन तथा कृषि दासता का अंत करना।
कृषकों के समस्त ऋणों को रद्द करना।

18. अंतरिम सरकार में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था?

रक्षा
विदेशी मामले तथा राष्ट्रमंडल
खाद्य एवं कृषि
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे?

सी. राजगोपालाचारी
जे. वी. कृपलानी
जवाहरलाल नेहरू
मौलाना अबुल कलाम आजाद

20. “इस समय भारत की प्रथम और अंतिम आवश्यकता यह है कि उसे एक राष्ट्र बनाया जाए। राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने वाली प्रत्येक चीज आगे बढ़नी चाहिए और उसमें रुकावट डालने वाली प्रत्येक वस्तु को समाप्त किया जाना चाहिए। हमने यही कसौटी भाषाई प्रांतों के सवाल पर भी अपनाई है।" यह कथन किसका है?

जवाहरलाल नेहरू
वल्लभभाई पटेल
महात्मा गाँधी
बी. आर. अंबेडकर

21. रॉलेट अधिनियम का उद्देश्य था :

ब्रिटिश युद्ध प्रयासों के लिए अनिवार्य आर्थिक सहायता प्रदान करना ।
भारतीयों की नागरिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए
औद्योगिक यूनियनों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए।
भारत में सामाजिक-धार्मिक सुधारों को कानूनी सहायता प्रदान करना।

22. सामाजिक समानता किस अनुच्छेद में सम्मिलित हैं ?

अनुच्छेद 12
अनुच्छेद 15
अनुच्छेद 17
अनुच्छेद 19

23. रॉलेट एक्ट का उद्देश्य क्या था ?

युद्ध प्रयासों के लिए अनिवार्य आर्थिक सहायता।
खिलाफत आंदोलन का दमन ।
परीक्षण के लिए परीक्षण और सारांश प्रक्रियाओं के बिना कारावास |
प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लागू ।

24. यह बात कौन तय करता है कि कोई व्यक्ति अपराधी है या नहीं ?

अदालत
पुलिस
जनता
उपरोक्त सभी

25. अदालत में राज्य का पक्ष पक्ष कौन प्रस्तुत करता है ?

सरकारी वकील
बचाव पक्ष का वकील
पुलिस
न्यायाधीश

26. संविधान के किस अनुच्छेद में प्रत्येक व्यक्ति को एक वकील के जरिए अपना बचाव करने का मौलिक अधिकार प्राप्त है ?

अनुच्छेद 1
अनुच्छेद 4
अनुच्छेद 12
अनुच्छेद 22

27. जब कोई गवाह अदालत में अपना बचाव देता है उसे क्या कहते हैं ?

आरोपी
अपराधी
संज्ञेय
जिरह

28. जमानत का आदेश कहाँ से प्राप्त होता है ?

अस्पताल
पुलिस थाना
अदालत
पटवारी खाना

29. कितने उम्र से कम बालक को थाने में पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जा सकता ?

12
15
18
21

30. एफ. आई आर को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

CPR
जमानत
केस
प्राथमिकी