BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 27

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. जल तथा लवणों का परिवहन हमेशा होता है—

एकदिशीय
द्विदिशीय
बहुदिशीय
इनमें सभी

2. शिरा-आलिंद छिद्र को क्या कहते हैं?

पेससेटर
पेसमेकर
हृदयलेख
इनमें सभी

3. उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं?

हाइपोटेंशन
हृदयाघात
हाइपरटेंशन
पक्षाघात

4. ब्रेन हैमरेज का मुख्य कारण है–

हृदयाघात
पक्षाघात
हाइपोटेंशन
हाइपरटेंशन

5. निम्न में न्यूट्रोफिल में किस प्रकार का केंद्रक पाया जाता है?

द्विपाली
वृक्क आकार का
बहुपाली
S-आकारीय

6. इनमें से रक्त बैंक के नाम से जाना जाता है—

यकृत
प्लीहा
मज्जा
इनमें से कोई नहीं

7. एक हृदय - चक्र में कितना समय लगता है?

0.1 sec
0.3 sec
0.8 sec
0.5 sec

8. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग-

120mm Hg
150mm Hg
90mm Hg
इनमें से कोई नहीं

9. शरीर का रक्त दायाँ आलिंद में ........ से प्रवेश करता है

दो पश्च महाशिरा एवं एक अग्र महाशिरा
एक अग्र महाशिरा एवं दो पश्च महाशिरा
एक अग्र महाशिरा एवं एक पश्च महाशिरा
दो अग्र महाशिरा एवं एक पश्च महाशिरा

10. अशुद्ध रक्त फेफड़ों से हृदय में जाता है—

फुफ्फुस शिरा द्वारा
फुफ्फुस धमनी द्वारा
रक्त केशिकाओं द्वारा
इनमें से कोई नहीं

11. धमनियों का कार्य है—

शुद्ध रक्त का वहन करना
अशुद्ध रक्त का वहन करना
'A' एवं 'B' दोनों
इनमें से कोई नहीं

12. धमनियाँ शुद्ध रक्त पहुँचाती है—

हृदय से शरीर के विभिन्न भागों में
शरीर से हृदय में
हृदय से फेफड़ों में
इनमें से कोई नहीं

13. शिराएँ अशुद्ध रक्त पहुँचाती हैं—

शरीर के अंगों से हृदय की ओर
हृदय से शरीर की ओर
हृदय से फेफड़ों की ओर
इनमें से कोई नहीं

14. ये कोशिकाएँ रक्त स्राव को रोकती हैं—

लाल रक्त कोशिकाएँ
सफेद रक्त कोशिकाएँ
लसीका
प्लेटलैट्स कोशिकाएँ

15. लसीका रंगहीन है, क्योंकि इसमें—

लाल रक्त कोशिकाएँ नहीं हैं
लाल रक्त कोशिकाएँ हैं
श्वेत रक्त कोशिकाएँ नहीं है
इनमें से कोई नहीं

16. लसीका वहन करती है—

अवशोषित कार्बोहाइड्रेट का
अवशोषित वसा का
'A' एवं 'B' दोनों
इनमें से कोई नहीं

17. पौधों की जड़ों एवं मृदा के बीच आयन सांद्रण के अंतर से क्या होता है?

मिट्टी से जल जड़ों में प्रवेश करता है
जल पत्तों से जड़ों में प्रवेश करता है
जल फ्लोएम में जाता है
इनमें से कोई नहीं

18. रंध्रों (stomata) द्वारा जल का निष्कासन क्या कहलाता है?

प्रकाश-संश्लेषण
उत्सर्जन
वाष्पोत्सर्जन
श्वसन

19. वाष्पोत्सर्जन का क्या महत्त्व है?

खनिज अवशोषण एवं वहन
जल का परिवहन
ताप का संतुलन
इनमें से सभी

20. रक्तचाप (blood pressure) क्या है?

शिशुओं में रक्त प्रवाह पर दबाव
केशिकाओं में रक्त प्रवाह पर दबाव
महाधमनी ( aorta ) एवं उसकी शाखाओं में रक्त प्रवाह का दबाव
इनमें से सभी

21. रक्तचाप उत्पन्न कैसे होता है?

अलिंदों के संकुचन से
निलयों के शिथिलन से
निलयों के संकुचन से
अलिंदों के शिथिलन से

22. रक्तचाप (रक्तदाब) मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?

स्फाईग्मोमैनोमीटर
डायलिसिस मशीन
डायलाइजर
इनमें से कोई नहीं

23. उच्च रक्तचाप में क्या होता है?

धमनिकाओं का फैलना
धर्मानिकाओं का सिकुड़ना
धमनिकाओं का सामान्य रहना
इनमें से सभी

24. उच्च रक्तचाप घातक क्यों हो जाता है?

इससे रक्तवाहिनियाँ फट सकती है
इससे आंतरिक रक्तस्राव हो सकता है
इससे हृदयघात (heart stroke) हो सकता है
इनमें से सभी

25. हृदय की धड़कन का तालबद्ध संकुचन किसके द्वारा होता है ?

बायें अलिंद के द्वारा
बायें निलय के द्वारा
S-A नोड के द्वारा
इनमें से कोई नहीं

26. हृदय से रक्त (रुधिर) को संपूर्ण शरीर में पंप किया जाता है—

फेफड़ों द्वारा
निलय द्वारा
आलिंदों द्वारा
इनमें सभी

27. किस जीव में रुधिर एक चक्र में सिर्फ एक बार हृदय में जाता है?

गाय
पक्षी
मछली
साँप

28. हीमोग्लोबिन को लाल रंग देता है -

लौह
मैग्नीशियम
ताँबा
इनमें से कोई नहीं

29. सामान्य अनुशिथिलन रक्त दाब होता है-

80 mm
100 mm
120 mm
130 mm

30. दोहरा परिसंचरण नहीं पाया जाता है इसमें -

मनुष्य
मेढ़क
पक्षी
मछली