BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 67

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. वनस्पति कोशिका तथा प्राणि कोशिका का अन्तर किसकी उपस्थिति से स्पष्ट होता है ?

कोशिका भित्ति
माइटोकॉण्ड्रिया
केन्द्रिका
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. प्रकाश-संश्लेषण का प्रथम चरण कौन-सा है?

कार्बन डाइऑक्साइड का एक-5 कार्बन से संलग्न
ए.टी.पी. का निर्माण (Formation of ATP )
पर्णहरित के इलेक्ट्रॉन का प्रकाश के फोटॉन द्वारा उत्तेजन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. भारत के स्वतंत्र होने से पूर्व लगातार 6 वर्षों तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहने वाला एकमात्र व्यक्ति कौन था?

मौलाना अबुल कलाम आजाद
पुरुषोत्तम दास टंडन
आचार्य जे०बी० कृपलानी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. बक्सर का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था?

1756 ई०
1576 ई०
1764 ई०
1745 ई०

5. निम्नलिखित में से किस भूतपूर्व आई. एन. ए. नेता पर ब्रिटिश भारत की सरकार के विरुद्ध युद्ध भड़काने का आरोप नहीं लगाया गया था?

प्रेम कुमार सहगल
शाह नवाज खान
मोहन सिंह
उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान द्वारा लागू किया जा सकता है?

राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
मौलिक अधिकार
मौलिक कर्तव्य
उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के किस अनुच्छेद के तहत, मातृत्व अवकाश पर एक कामकाजी महिला को नियोक्ता से सभी मातृत्व लाभ प्राप्त करना चाहिए?

अनुच्छेद-45
अनुच्छेद-42
अनुच्छेद-44
अनुच्छेद-43

8. पंचायती राज व्यवस्था में शासन प्रणाली की संरचना क्या है ?

ग्राम स्तर पर स्थानीय स्वशासन की एक स्तरीय संरचना
ग्राम और खण्ड स्तर पर स्थानीय स्वशासन की द्विस्तरीय संरचना
ग्राम, प्रखण्ड और जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन की त्रिस्तरीय संरचना
उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. बिहार पंचायती राज अधिनियम के अनुसार ग्राम पंचायत का कोई सदस्य हस्तलिखित आवेदन मुखिया को समर्पित कर त्याग पत्र दे सकता है। आवेदन समर्पित करने के कितने दिनों बाद त्याग-पत्र प्रभावी माना जाएगा ?

7 दिनों बाद
15 दिनों बाद
21 दिनों बाद
24 दिनों बाद

10. भारत के उन उपराष्ट्रपतियों के नाम बताएँ जो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ?

डॉ. एस. राधाकृष्णन, एम हिदायतुल्ला, डॉ. शंकर दयाल शर्मा
डॉ. एस. राधाकृष्णन, डॉ. जाकिर हुसैन, वी. वी. गिरि
के. आर. नारायणन, जी. एस. पाठक, आर. वेंकटरमन
बी. डी. जत्ती, कृष्णकांत, भैरो सिंह शेखावत

11. निम्नलिखित में से कौन-सा भाग मेघालय के पठार का एक उपमंडल नहीं है?

गारो
जयंतिया
धनसिरी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. सूर्य का चक्कर लगाने वाले चट्टानों के छोटे-छोटे टुकड़ों को क्या कहा जाता है?

क्षुद्र ग्रह
छायापथ
भू-आभ
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. सहारा रेगिस्तान कहाँ स्थित है?

ईरान
दक्षिण अफ्रीका
उत्तर अफ्रीका
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल भारत में व्यावसायिक खेती के लिए स्वीकृत एक मात्र आनुवांशिकतः रूपांतरित फसल है?

बीटी बैंगन
टमाटर
बीटी कपास
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. 1956 में, प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना रुक्मिणी देवी अरुंडेल को निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार मिला था ?

ज्ञानपीठ पुरस्कार
पद्म भूषण
कबीर पुरस्कार
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. निम्नलिखित में कौन-सा अर्द्ध-संश्लेषित बहुलक (Semi- synthetic Polymers) का उदाहरण है?

सेलुलोज एसीटेट (रेयॉन)
प्लास्टिक ( पॉलीथीन )
संश्लेषित रेशे
संश्लेषित रबर

17. औषध रसायन के लिये औषधियों का सर्वाधिक उपयोगी वर्गीकरण है-

रासायनिक संरचना के आधार पर
औषध के प्रभाव के आधार पर
लक्ष्य अणुओं के आधार पर
भेषजगुणविज्ञानीय प्रभाव के आधार पर

18. निम्नलिखित में से कौन – सा कृत्रिम मधुरक सबसे अधिक सफल एवं व्यापक रूप में उपयोग में लिया जाता है?

एस्पार्टेम
एलिटेम
सुक्रालोज
इनमें से कोई नहीं

19. निम्नलिखित में से कौन-सा साबुन का झाग देने का गुण बढ़ाता है?

सोडियम कार्बोनेट
सोडियम रोज़िनेट
सोडियम स्टिऐट
ट्राइसोडियम फ़ॉस्फेट

20. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना/कार्यक्रम सूक्ष्म क्ति जैसी पहल से संबंधित नहीं है?

इंदिरा क्रांति प्रथम कार्यक्रम
जन धन योजना
उज्ज्वला योजना
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. असहयोग आन्दोलन के दौरान बिहार में कृषकों का नेतृत्व किसने किया ?

स्वामी विद्यानन्द
राजकुमार शुक्ल
श्रीकृष्ण सिंह
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. हड़प्पा संस्कृति से जुड़ा स्थल 'रंगपुर' किस नदी के तट पर स्थित है?

सिन्ध
झेलम
मादर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. किस समाचार पत्र ने नीमूचणा हत्याकाण्ड की तुलना जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के साथ की ?

राजपूताना
रियासत
राजस्थान
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. अद्वैतकाल की अनुभूति किस काल में हुई थी?

ऋग्वैदिक काल
उत्तरवैदिक काल
शंकराचार्य के समय
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. निम्नलिखित में से किस शासक का मकबरा झील के मध्य में बना हुआ है?

बाबर
शेरशाह
अकबर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. निम्नलिखित में से किस मुगल सेनापति ने शिवाजी को 1665 में पुरन्दर की संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए विवश किया?

शाइस्ता खाँ
बहादुर खाँ
राजा जय सिंह
उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. चन्द्रगुप्त मौर्य अपने जीवन के अन्तिम वर्षों में एक जैन साधु के साथ दक्षिण भारत चला गया था। उस साधु (जैनमुनि) का नाम था-

हरिभद्र
भद्रबाहु
स्थूल बाहु
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. कांग्रेस ने अपने किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य का अपना ध्येय घोषित किया?

मद्रास अधिवेशन (1927)
कलकत्ता अधिवेशन (1928)
लाहौर अधिवेशन (1929)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. किस आन्दोलन के दौरान मोहनदास करमचन्द गाँधी नामक नए लेता ने राष्ट्रीय आन्दोलन की बागडोर संभाली ?

रौलेट सत्याग्रह
चम्पारण सत्याग्रह
बरडोली सत्याग्रह
उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. गुप्त वंश के शासन काल में कौन सा स्थान कला का प्रमुख केन्द्र था?

सारनाथ
अमरावती
एलोरा
उपर्युक्त में से कोई नहीं