BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 62

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. पेशियों के लाल रंग के लिये निम्नलिखित में से किसकी अधिकता उत्तरदायी है?

हीमोग्लोबिन
मायोग्लोबिन
माइटोकॉण्ड्रिया
(a) और (b) दोनों

2. अस्थि एवं उपास्थि हैं-

संयोजी ऊतक
उपकला ऊतक
पेशी ऊतक
तंत्रिका ऊतक

3. निम्नलिखित में से तंत्रिका तंत्र की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई के संदर्भ में सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प कौन-सा है ?

माइटोकॉण्ड्रिया
नेफ्रॉन
न्यूरॉन
कोशिका

4. नेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?

नेत्र की दीवारें तीन परतों की बनी होती हैं।
इसकी सबसे बाहरी परत घने संयोजी ऊतकों की बनी होती है, जिसे कोरॉइड (रक्त पटल) कहते हैं।
लेंस के सामने आइरिस से घिरा हुआ एक छिद्र होता है, जिसे ‘प्यूपिल’ कहते हैं।
इसकी आंतरिक परत रेटिना (दृष्टि पटल) कहलाती है और यह कोशिकाओं की तीन तंत्रिकीय परतों से बनी होती है।

5. मानव नेत्र के संबंध में ‘एक्वस चैंबर’ क्या है?

लेंस और रेटिना के बीच का रिक्त स्थान
नेत्र गोलक के भीतर पारदर्शी क्रिस्टलीय लेंस
कॉर्निया और लेंस के बीच का स्थान
इनमें से कोई नहीं

6. कर्ण के संबंध में ‘कोक्लिया (Cochlea ) ‘ क्या है?

द्रव से भरा अंतः कर्ण
लेबरिंथ (labyrinth) का घुमावदार भाग
यूट्रीकल में उभारनुमा संरचना
इनमें से कोई नहीं

7. निम्नलिखित में से कर्ण कौन-सी संवेदी क्रिया करते हैं?

सुनना
शरीर का संतुलन
आवेगों का संचरण
(a) और (b) दोनों

8. थाइमस ग्रंथि के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

यह ग्रंथि थायरॉक्सिन नामक हार्मोन का स्राव करती है।
यह प्रतिरक्षा तंत्र के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
वृद्धों में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया का कमज़ोर होना, थाइमोसिन हार्मोन की कमी के कारण है।
उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

9. निम्नलिखित में से किस कारण से गर्भावस्था के समय गर्भ में विकसित हो रहे बालक की वृद्धि विकृत हो जाती है?

ल्यूटीनाइजिंग हार्मोन की कमी के कारण
मेलेटोनिन हार्मोन की अधिकता के कारण
थाइरोकैल्शिटोनिन के कारण
अवथायरॉइडता के कारण

10. लैंगर हैंस द्वीप में पाई जाने वाली B कोशिकाएँ निम्नलिखित में से किस हार्मोन का स्राव करती हैं?

ग्लूकागॉन
इंसुलिन
एंड्रोजन
वृद्धि हार्मोन

11. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि इंसुलिन हार्मोन का उत्पादन करती है?

अधिवृक्क (Adrenal)
थाइमस (Thymus )
अग्न्याशय (Pancreas)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुंबकीय तरंगें हैं?

अल्फा किरणें
श्रव्य तरंगें
एक्स-किरणें
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सी ग्रंथि मानव शरीर में एक अंत: स्रावी ग्रंथि है ?

लार
पीयूषिका
पुर:स्थ
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. निम्नलिखित में से कौन सी पशु प्रजाति पश्चिमी घाटों में विशेष रूप से पाई जाती है?

बाघ
हाथी
हॉर्नबिल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. निम्नलिखित में से किस वर्ष से नई भारतीय ध्वज संहिता प्रभावी हुई?

1975
2002
2014
2007

16. अकबर के विचार सुलह-इ-कुल (Sulh - i - kul) का आशय क्या था?

सार्वभौमिक शांति
धार्मिक समानता
आक्रमणकारियों के प्रति असहिष्णुता
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा राज्य वैनेडियम का प्रमुख उत्पादक बन गया है?

ओडिशा
पश्चिम बंगाल
अरुणाचल प्रदेश
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. दक्षिण-पश्चिम भारत के पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला में निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा एक महत्वपूर्ण पर्वतीय दर्रा है, जो नीलगिरि पहाड़ियों को उत्तर और अनामलाई पहाड़ियों को दक्षिण से जोड़ता है?

पलक्कड़ घाट
थाई घाट
गोरान घाट
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. जब कोई नदी मैदानों में प्रवेश करती है, जहाँ इसके मरोड़ और विचलन विस्तृत मोड़ बनाते हैं, उसे क्या कहते हैं?

गोखुर झील ( Ox bow lake)
तटबंध (Levees)
मीएण्डर्ज (Meanders)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

20. निम्नलिखित में से कौन सा ऑर्गेनेल (Organelles) किसी भी बाह्य सामग्री को पचाकर कोशिका को साफ रखने में सहायक होता है, साथ ही कोशिकांग को क्लांत भी करता है?

अंतःप्रर्द्रव्यी जालिका (Endoplasmic reticulum)
माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria)
लाइसोसोम (Lysosome)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. सड़क किनारे छोटा-मोटा काम-धंधा करने वाले लोगों के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 'प्रधानमंत्री स्वनिधि' (PM SVANidhi) योजना किसलिए शुरू की गई थी?

किसानों को सम्मान प्रदान करने के लिए
वर्ष 2026-27 तक लगभग 2.5 लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन हेतु
ताकि (Covid-19) लॉकडाउन के कारण अत्यधिक प्रभावित रेहड़ीपटरी वाले अपनी आजीविका गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकें
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा ग्लेशियर है?

सियाचिन ग्लेशियर
लैम्बर्ट - फिशर ग्लेशियर
ग्रीनलैंड की बर्फ की चादर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. निम्नलिखित में से किस अंग की व्याधि यों के निदान के लिए EEG (इलेक्ट्रो . एन्सेफलो ग्राम) परीक्षण किया जाता है?

मस्तिष्क
हृदय
आमाशय
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?

कोलकाता
चेन्नई
कांडला
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. निम्नलिखित में से कौन-सा SIDBI का सही पूर्ण रूप है?

स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड डोमेस्टिक बैंक ऑफ इंडिया (Small Industries and Domestic Bank of India)
स्मॉल इंटर डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (Small Inter Development Bank of India)
स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (Small Industries Development Bank of India)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. फॉस्फोरस की परमाणुकता (Atomicity) क्या है?

एकपरमाणुक (Monoatomic)
चतुष्- परमाणुक (Tetra - atomic)
द्विपरमाणुक (Diatomic)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. भारत के पहले चंद्र- मिशन, चंद्रमान - 1 का सफल प्रक्षेपण कब किया गया था?

अक्टूबर 2008
नवम्बर 2011
नवम्बर 2009
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. बंगाल की सेना के सैनिकों ने 10 मई 1857 को मेरठ में विद्रोह कर दिया था। उस समय मुगल सम्राट कौन था?

बहादुर शाह ज़हर
सिराज उद-दौला
सआदत अली खान
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष में शुरू हुआ था?

1943
1941
1942
1945

30. भारत- चीन युद्ध ( Sino Indian War) किस वर्ष में हुआ था?

1962
1969
1973
1975