BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 74

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. 'बतरस लालच लाल की, मुरली धरी लुकाई'। यह पंक्ति किसकी है?

देव
मतिराम
बिहारी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. 'कृत्' और 'तद्धित' इनमें से किसके भेद हैं?

अव्यय
उपसर्ग
प्रत्यय
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. 'ढहते विश्वास' कहानी के सम्पादक कौन है?

ईश्वर पेटलीकर
सातकोड़ी होता
श्रीनिवास
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. हिंदी साहित्य के प्रथम कालखंड को 'बीजवपन काल' नाम किसने दिया?

धीरेन्द्र वर्मा
शिवसिंह सेंगर
महावीर प्रसाद द्विवेदी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. यदि एक शेयर का अंकित मूल्य ₹10 और लाभांश 16% हो, तो 600 शेयरों से होने वाली आमदनी ज्ञात कीजिए ।

₹960
₹900
₹950
उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. एक सेना के 8400 सैनिक को ठोस वर्ग में खड़ा करने पर ज्ञात हुआ कि 64 सैनिक कम पड़ते है। पंक्तियों की संख्या ज्ञात कीजिए।

82
98
91
उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. समबहुभुज की भुजाओं की संख्या ज्ञात कीजिए जिसके प्रत्येक बहिष्कोण की माप 18° है।

15
20
25
30

8. एक आयताकार जलाशय में 42000 लीटर पानी है। जलाशय में भरे पानी की गहराई ज्ञात करें। यदि जलाशय के आधार की माप 6 मीटर x 3.5 मीटर है।

1 मी.
3 मी.
2 मी.
4 मी.

9. ₹100 में 100 अंडे खरीदे गए। परिवहन के दौरान, 12 अंडे टूट गए। व्यापारी शेष अंडे ₹1.20 प्रति अंडे की दर से बेचे । उसका लाभ ज्ञात कीजिए ।

₹5.60
₹5.60
₹7.60
उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. विभिन्न रंगों के 6 अण्डों द्वारा, एक बार में एक या एक से ज्यादा लेते हुए, भेजे जा सकने वाले संकेतों की संख्या क्या है?

21
63
216
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. एक तैराक स्थिर जल में 12 किमी/घंटा की चाल से तैर सकता है। यदि एक नदी 2 किमी / घंटा की चाल से वह रही है, तो तैराक की धारा की विपरीत • दिशा में 6 किमी. तैरने में कितना समय लगेगा?

40 मिनट
28 मिनट
36 मिनट
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. दो कक्षाओं की एक ही तरह की परीक्षा ली गई। 120 छात्रों की पहली कक्षा के छात्रों के प्राप्तांकों का माध्य 80% और तीस छात्रों की दूसरी कक्षा के छात्रों के प्राप्तांकों का माध्य 70% आया। दोनों कक्षाओं के सभी छात्रों के प्रतिशत प्राप्तांकों का माध्य होगा?

70%
75%
78%
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. सूत्रीविभाजन (mitosis) के चरण का नाम बताएँ, जिसके दौरान विभाजित सेल के गुणसूत्र मध्य रेखा पर स्थित होते हैं ?

एनाफेज
टेलोफेज
मेटाफेज
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. हरे और स्वच्छ उत्पादन का लक्ष्य क्या है?

जैव पीड़कनाशी
अपशिष्ट न्यूनतमीकरण
कृषि उत्पादकता
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. समुद्री ककड़ी (सी-कुकम्बर) निम्नलिखित में से किसे इंगित करता है ?

एक समुद्री अकशेरुकी (इन्वर्टीब्रेट)
सलाद के लिए एक सब्जी
एक मछली
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?

सुचेता कृपलानी
भीकाजी कामा
सरोजिनी नायडू
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. सीमेंट उद्योग चूना पत्थर, कोयला और जिप्सम जैसे कच्चे माल का उपयोग करता है। सीमेंट के उत्पादन के लिए। पर्याप्त बिजली के साथ इन कच्चे माल की उपलब्धता के कारण निम्नलिखित में से कौन सा राज्य उपयुक्त वातावरण प्रदान करता है ?

मिजोरम
मेघालय
मणिपुर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. सौर मंडल के चार सबसे विशाल ग्रह, अवरोही क्रम में, हैं

बृहस्पति, बुध, शनि और यूरेनस
बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्चून
बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्चून
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा, पृथ्वी की सतह की ऊंचाई बढ़ जाती है-

उन्नयन (Aggaradation)
गिरावट (Degradation)
अपक्षय (Weathering)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

20. निम्नलिखित नहर प्राणलियों में किससे बिहार के क्षेत्र में सिंचाई होती है?

ऊपरी गंगा नहर
त्रिवेणी नहर
शारदा नहर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. दक्षिण अमेरिका की अमेजन द्रोणी (बेसिन) के भू-मध्यरेखीय वनों को क्या कहा जाता है ?

सेल्वा
टैगा
टुण्ड्रा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. निम्नलिखित में से वह शहर / कस्बा कौन-सा है जो सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर स्थित है?

पटना
इलाहाबाद
पंचमढ़ी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. कपास के कीट -रोधी पौधे आनुवंशिक इंजीनियरिंग द्वारा एक जीन को निर्विष्ट कर निर्मित किये गए हैं, जो लिया गया है-

विषाणु से
जीवाणु से
फफूंद से
कीट से

24. गोल्डन चावल एक प्रचुरतम स्रोत है-

विटामिन A
विटामिन B
विटामिन D
विटामिन E

25. बी. थूरीनजिएंसीस (Bt) जीवाणु अपनी वृद्धि के विशेष अवस्था में विषाक्त कीटनाशक प्रोटीन का निर्माण करता है। यह विषाक्त प्रोटीन Bt जीवाणु को क्यों नहीं मारता?

जीवाणु के प्रति प्रतिरोधी है।
विष, अपरिपक्व होते हैं।
विष, निष्क्रिय होते हैं।
विष, जीवाणु की विशेष थैली में मिलता है।

26. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बायोपाइरेसी को परिभाषित करता है?

जैव प्रौद्योगिकी की सहायता से ट्रांसजेनिक एनिमल्स (पराजीनी जंतु ) का निर्माण करना ।
कंपनी या संगठन द्वारा किसी राष्ट्र या उससे संबंधित लोगों से बिना व्यवस्थित अनुमोदन व क्षतिपूरक भुगतान के जैव संसाधनों का उपयोग करना ।
पौधों एवं जंतुओं का अवैध व्यापार करना ।
किसी भी सूक्ष्मजीव, पौधे एवं जंतुओं के आनुवंशिक गुणों में परिवर्तन करना ।

27. जीव का कोई एक ऐसा गुण ( आकारिकीय, कार्यिकीय, व्यावहारिक) जो उसे अपने आवास में जीवित बने रहने और जनन करने के योग्य बनाता है, कहलाता है-

निलंबन
अनुकूलन
संरूपण
उत्प्रवासन

28. लाइकेन, जो पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम हैं, वास्तव में यह सहजीवी साहचर्य है-

शैवाल और जीवाणु
शैवाल और कवक
जीवाणु और कवक
कवक और फंजाई

29. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन पारिस्थितिक तंत्र के प्राथमिक उत्पादन को परिभाषित करता है?

प्रकाश संश्लेषण के दौरान पादपों द्वारा एक निश्चित समयावधि में प्रति इकाई क्षेत्र में उत्पन्न की गई कार्बनिक सामग्री की मात्रा।
प्रकाश संश्लेषण के द्वारा उत्पन्न की गई कार्बनिक सामग्री एवं दैनिक गतिविधियों में खर्च की गई ऊर्जा का अनुपात ।
पादपों द्वारा प्रकाश संश्लेषण के लिये पृथ्वी से ली गई कार्बनिक पदार्थों की मात्रा |
किसी निश्चित क्षेत्र के जीवधारियों द्वारा जैव मात्रा का उपभोग ।

30. पारिस्थितिक तंत्र में खाद्य श्रृंखला के अंतर्गत निम्न पोषण स्तर से उच्च पोषण स्तर में ऊर्जा का कितना प्रतिशत (%) भाग स्थानांतरित होता है ?

5%
10%
90%
100%