Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 13

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. हिल स्टेशन माथेरान किस राज्य में स्थित है ?

कर्नाटक
तमिलनाडु
महाराष्ट्र
मध्य प्रदेश

2. भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम निम्न में से किस वर्ष अधिनियमित किया गया था ?

2011 ई०
2009 ई०
2012 ई०
2013 ई०

3. 'रामोजी फिल्म सिटी' निम्न में से किस शहर के निकट स्थित है ?

गुरुग्राम
मुंबई
हैदराबाद
पुणे

4. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता को समाप्त करता है ?

20
18
17
19

5. निम्न में से कौन - सा 'ऐक्शन-एट- ए- डिस्टेंस' (Action-at-a-distance) बल है ?

तनाव
खिंचाव
गुरूत्वाकर्षण
घर्षण

6. 1946 में, निम्न में से किसे भारतीय संविधान सभा का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था ?

शचींद्रनाथ सान्याल
सरोजिनी नायडू
सच्चिदानंद सिन्हा
एस. सुब्रमण्यम अय्यर

7. निम्न में से कौन-सा बैराज / बाँध भारत-बांग्लादेश सीमा नजदीक है ?

फरक्का
तिलैया
मसानजोर
दुर्गापुर

8. निम्न में से कौन - सा विषय भारतीय संविधान की ग्यारहवीं सूची में शामिल किया गया है ?

पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था
बड़े पैमाने पर उद्योग
स्वास्थ्य और स्वच्छता
प्रमुख वन उत्पाद

9. डीएनए किस पर हाइपर क्रोमोसिटी दर्शाता है-

हीटिंग
कुलिंग
क्रिस्टलाइजिंग
रेप्लीकेशन

10. वर्ष 2018 में 'उद्यम अभिलाषा' निम्न में से किसके द्वारा शुरू किया गया एक राष्ट्रीय स्तर का उद्यमशीलता जागरूकता अभियान है ?

NABARD
SIDBI
अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
UCO बैंक

11. 'अल्जाइमर' रोग के कारण मानव शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?

हृदय
गुर्दा
प्रतिरक्षी तंत्र
मस्तिष्क

12. निम्न में से कौन - सा एसिड ( अम्ल) एक लीड स्टोरेज बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट के रूप में कार्य करता है ?

सल्फ्यूरिक एसिड
लैक्टिक एसिड
हाइड्रोक्लोरिक एसिड
नाइट्रिक एसिड

13. सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की हत्या कहाँ की गई थी ?

नांदेड
कोडईकनाल
बैंगलुरु
वारंगल

14. वाक्य 'ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस' (Gross National Happiness) पहली बार कहाँ निर्मित किया गया था ?

न्यूजीलैंड
स्वीडन
भूटान
भारत

15. निम्न में से कौन-सा ऊष्मा स्थानान्तरण करने का तरीका है ?

कन्वेक्शन
इवैपोरेशन
रिवोल्यूशन
थर्मल इक्स्पैन्शन

16. निम्न में से कौन भारत का पहला पुर्तगाली वायसराय था ?

फ्रांसिस्को डी अल्मेडा
डुटर्टें डे मेनेजेस
अल्फांसो डी अल्बुकर्क
लोपो सोएरेस डी अल्बेरिया

17. निम्न में से कौन-सा राज्य वर्ष 2000 में बनाया गया था ?

गोवा
सिक्किम
ओडिशा
उत्तराखंड

18. निम्न में से किस वर्ष राजकुमार सलीम ने मुगल तख्त पर चढ़ाईकी थी ?

1605 ई०
1558 ई०
1625 ई०
1572 ई०

19. निम्न में से कौन-सा कोरोमंडल तट के किनारे स्थित है ?

तूतीकोरिन
तिरुनेलवेली
तिरुचिरापल्ली
वेल्लोर

20. निम्नलिखित में से अधिकतम कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन के सन्दर्भ में देशों का सही क्रम कौन-सा है ?

चीन, अमेरिका, यूरोपीयन संघ, भारत
अमेरिका, भारत, चीन, यूरोपीयन संघ
चीन, भारत, यूरोपीयन संघ, अमेरिका
यूरोपीयन संघ, चीन, अमेरिका, भारत

21. औपनिवेशिक भारत (Colonial India) के संदर्भ में, हाटोंग कमेटी की रिपोर्ट निम्न में से किस क्षेत्र में संबंधित है ?

शहरीकरण
सिंचाई
शिक्षा
स्वास्थ्य

22. शेरशाह सूरी द्वारा बनाया गया ग्रैंड ट्रंक रोड किन क्षेत्रों को जोड़ता है ?

आगरा -- पंजाब
पंजाब - पूर्व बंगाल
लाहौर - पूर्व बंगाल
मुल्तान - आगरा

23. भारत की संविधान सभा ने किस वर्ष में कामकाज प्रारंभ किया ?

1945 ई०
1946 ई०
1947 ई०
1948 ई०

24. लोहे की कील कॉपर सल्फेट के घोल में डुबोने के बाद ......... हो जती है I

नीची
ग्रे
भूरी
हरी

25. निम्न में से किस पदार्थ की गंध एथनोइक एसिड जैसी होती है ?

टमाटर का रस
मिट्टी का तेल
सिरका
नींबू

26. अतिचालकता का पहला सिद्धांत निम्न में से कौन - सा था ?

गिन्जबर्ग-लैंडो सिद्धांत
लन्दन सिद्धांत
रीजनेटिंग-वैलेंस-बांड सिद्धांत
क्वांटम फील्ड सिद्धांत

27. 'सागरमाथा' किसका नेपाली नाम है ?

माउंट एवरेस्ट
ल्होत्से
कंचनजंगा
मकालू

28. वन संरक्षण के संदर्भ में, नवदान्य आंदोलन 1987 ई० में ......... के द्वारा शुरू किया गया था।

पांडुरंग हेगड़े
मेधा पाटकर
बाबा आम्टे
वंदना शिवा

29. शोरा (Saltpetre) का दूसरा नाम क्या है ?

पोटैशियम क्लोराइड
सोडियम हाइड्रॉक्साइड
पोटैशियम नाइट्रेट
सोडियम क्लोराइड

30. रोहित अपनी मासिक आय का 15% कल्याण निधि में दान करता है । शेष आय निम्नलिखित तरीके से खर्च की जाती है; भोजन पर 35%, किराए पर 20%, बिलों पर 17%, कपड़ों पर 8% और शेष को बचत के रूप में रखा जाता है। यदि प्रत्येक माह बचाई गई धनराशि 14,620 रु० है, तो रोहित की मासिक आय कितनी है ?

86,000 रु०
82,000 रु०
75,300 रु०
73,100 रु०