भारतीय इतिहास | आधुनिक भारत का इतिहास | भारत का विभाजन एवं स्वतंत्रता

भारतीय इतिहास | आधुनिक भारत का इतिहास | भारत का विभाजन एवं स्वतंत्रता

1. भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान ( Balkan Plan) उपज था-

डब्ल्यू चर्चिल के मस्तिष्क का
एम ए जिन्ना के मस्तिष्क का
लॉर्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क का
वी पी मेनन के मस्तिष्क का

2. भारत विभाजन के संदर्भ में 1947 में नियुक्त सीमा आयोग की अध्यक्षता किसने की थी ?

माउंटबेटन
रेडक्लिफ
जेम्स बोल्ट
रिचर्डसन

3. 14 जून, 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। इस अधिवेशन के अध्यक्ष थे-

राजेंद्र प्रसाद
सरदार वल्लभभाई पटेल
आचार्य जे बी कृपलानी
जवाहरलाल नेहरू

4. जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी यू के में निम्न में से किस एक पार्टी की सत्ता थी ?

कजर्वेटिव पार्टी
लेबर पार्टी
लिबरल पार्टी
सोशलिस्ट पार्टी

5. 14/15 अगस्त, 1947 की मध्य रात्रि केंद्रीय असेम्बली में इकबाल का गीत 'हिंदोस्तां हमारा' तथा 'जन-गण-मन' किसने गाया ?

रामेश्वरी नेहरू
मीरा बेन
सुचेता कृपलानी
एम एस सुब्बालक्ष्मी

6. 1942 के क्रिप्स मिशन का एक महत्वपूर्ण पहलू था-

भारत को किसी भी कोटि की स्वायतता देने की शर्त थी कि सभी भारतीय राज्यों को भारत संघ में शामिल होना होगा ।
द्वितीय विश्व युद्ध के तुरंत पश्चात् भारत संघ की स्थापना करना और उसे डोमिनियन पद प्रदान करना ।
विश्व युद्ध के पश्चात् भारत को संपूर्ण स्वतंत्रता तथा प्रभुत्व का दर्जा प्रदान करने की शर्त थी ।
संपूर्ण भारत संघ के लिए एक ही संविधान की संरचना करना किसी भी प्रांत के लिए पृथक संविधान का न होना तथा सभी प्रांतों को संघीय संविधान मान्य होगा

7. नई दिल्ली में 1947 में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में निम्नलिखित में से किसने विभाजन के प्रस्ताव का समर्थन किया था ?

गोबिंद बल्लभ पंत
सरदार वल्लभभाई पटेल
जे बी कृपलानी
अबुल कलाम आजाद

8. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 14 जून 1947 को संपन्न हुई बैठक में भारत-विभाजन के विपक्ष में किसने मतदान किया था ?

अबुल कलाम आजाद
खान अब्दुल गफ्फार खां
सरदार पटेल
गोविंद वल्लभ पंत

9. ब्रिटिश सरकार ने जून, 1948 तक भारत छोड़ने की घोषणा की थी-

1946 में
फरवरी, 1947 में
अप्रैल, 1947 में
जून, 1947 में

10. 14/15 अगस्त, 1947 की मध्य रात्रि को अंतरिम संसद के रूप में किसने सत्ता ग्रहण की ?

केंद्रीय लेजिस्लेटिव एसेम्बली
संविधान सभा
अंतरिम सरकार
चैम्बर ऑफ प्रिंसेज

11. स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था ?

सी राजगोपालाचारी
राजेंद्र प्रसाद
लॉर्ड माउंटबेटन
लॉर्ड कैनिंग

12. लॉर्ड माउंटबेटन वायसराय के रूप में भारत आए-

भारतीय उपमहाद्वीप को विभाजित करने की विशेष हिदायत के साथ ।
यथासंभव भारत को संयुक्त रखने की विशेष हिदायत के साथ ।
जिन्ना की पाकिस्तान की मांग को स्वीकार करने की विशेष हिदायत के साथ ।
कांग्रेस का विभाजन स्वीकार करने हेतु राजी करने की विशेष हिदायत के साथ ।

13. भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर समाप्त हो गया था-

क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही ।
राजगोपालाचारी फार्मूले की अस्वीकार करने के साथ ही ।
कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही ।
वेवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही ।

14. पहले अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति की थी-

गवर्नर जनरल ने
ब्रिटिश सम्राट ने
महात्मा गांधी ने
वायसराय ने

15. भारत के विभाजन के विकल्प के रूप में गांधीजी ने माउंटबेटन को सुझाया था कि वे-

स्वतंत्रता प्रदान करने के कार्य को स्थगित करें
जिन्ना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।
नेहरू एवं जिन्ना को साथ-साथ सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।
सेना को कुछ समय के लिए अधिकार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करें ।

16. स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल थें-

राजगोपालाचारी
सुरिन्दर नाथ
राजेंद्र प्रसाद
बी. आर. अंबेडकर

17. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

राजगोपालाचारी
वारेन हेस्टिंग्स
लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड माउंटबेटन

18. भारत का अंतिम वायसराय था-

लॉर्ड वेवेल
लॉर्ड माउंटबेटन
लॉर्ड लिनलिथगो
आकिनलेक

19. 15 अगस्त, 1947 को निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था ?

राजेंद्र प्रसाद
जवाहरलाल नेहरू
जे बी कृपलानी
सरदार पटेल

20. ‘भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम ( द इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट ) ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया-

जनवरी, 1947 में
जुलाई, 1947 में
अगस्त, 1947 में
अगस्त, 1946 में

21. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्षता किसने की थी ?

जे बी कृपलानी
मौलाना अबुल कलाम आजाद
डॉ राजेंद्र प्रसाद
बी पट्टाभि सीतारमैय्या

22. स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री थे-

एम सी सीतलवाड़
बी आर अम्बेडकर
कैलाश नाथ काटजू
रफी अहमद किदवई

23. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 प्रभावी हुआ था-

जुलाई 4, 1947 ईं को
जुलाई 10, 1947 ई को
जुलाई 18, 1947 ईं को
अगस्त 14, 1947 ई को

24. अगस्त, 1947 में स्वतंत्रता दिवस के समारोहों में निम्नलिखित में से कौन नेता कहीं भी सम्मिलित नहीं हुआ ?

जवाहरलाल नेहरू
महात्मा गांधी
वल्लभभाई पटेल
राजेंद्र प्रसाद

25. भारत के विभाजन से संबंधित 'माउंबेटन योजना की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी ?

4 जून 1947
10 जून 1947
3 जुलाई 1947
3 जून 1947

26. "भारतीय राष्ट्रवाद ब्रिटिश राज का शिशु था ।" यह कथन किसका है ?

बिपिन चंद्र
आर कोपलैंड
आर सी मजूमदार
पी ई राबर्ट्स

27. निम्नलिखित में से किसने कहा कि "ब्रिटिश शासन की सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण था ?

के एम पणिक्कर
एन एन श्रीनिवास
रजनी कोठारी
योगेंद्र सिंह

28. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि-

यह एक शुभ दिन था
इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया गया था
कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. माउंटबेटन योजना आधार बनी-

ब्रिटिश शासन की निरंतरता की ।
सत्ता के हस्तांतरण की ।
देश के विभाजन की ।
सांप्रदायिक समस्याओं के समाधान की ।