BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 58

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन वनस्पति उद्यान तथा प्राणि उपवन (Zoological Garden) में अंतर स्पष्ट करता है?

वनस्पति उद्यान एक्स- सीटू संरक्षण का उदाहरण है तथा प्राणि उपवन इन सीटू संरक्षण का उदाहरण प्रस्तुत करता है।
वनस्पति उद्यान में पौधों के तथा चिड़ियाघर में प्राणियों के जीवित नमूने होते हैं या उन्हें परिरक्षित किया जाता है ।
(a) और (b) दोनों
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. प्रोटिस्टा किंगडम के अंतर्गत किस प्रकार की पोषण विधि पाई जाती है ?

केवल स्वपोषी
केवल परपोषी
स्वपोषी तथा परपोषी दोनों
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. ‘पक्ष्माभी (Ciliated) प्रोटोजोआ’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

ये थलीय तथा धीरे-धीरे गति करने वाले जीवधारी हैं।
इनमें एक गुहा (ग्रसिका ) होती है, जो कोशिका की सतह के बाहर की तरफ खुलती है।
ट्रिपैनोसोमा इसका उदाहरण है।
उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

4. पादप कोशिका में कोशिका भित्ति निम्नलिखित में से किस पदार्थ की बनी होती है?

काइटिन
म्यूकोपेप्टाइड
सेल्यूलोज़
म्यूरेमिक अम्ल

5. निम्नलिखित में से ऐसा कौन-सा संघ है, जिसमें परिसंचरण तंत्र तथा श्वसन तंत्र दोनों अनुपस्थित होते हैं?

ऐनेलिडा
टीनोफोरा
मोलस्का
आर्थ्रोपोडा

6. निम्नलिखित में से किस जीव में जबड़े का अभाव होता है?

मिक्सीन (हैग फिश)
स्कॉलियोडोन ( कुत्ता मछली)
समुद्री-एक्सोसिटस (उड़न मछली)
राना टिग्रीना (मेंढक )

7. सरीसृप वर्ग का ऐसा कौन-सा प्राणी है, जिसके हृदय में चार प्रकोष्ठ होते हैं?

घरेलू छिपकली
ज़हरीला सर्प
मगरमच्छ
एलीगेटर

8. ‘क्यूटिकल’ क्या है?

दो सेम के आकार की कोशिकाओं के बीच का रंध्र
पत्तियों में पतली भित्ति वाला तथा क्लोरोप्लास्ट युक्त भरण ऊतक
बाह्यत्वचा की बाहरी सतह जो मोम की मोटी परत से ढकी होती है
पैरेंकाइमा कोशिकाएँ जो जाइलम तथा फ्लोएम बंडल के बीच में हैं

9. निम्नलिखित में से ‘कैंबियम’ संबंधित होता है-

संवहनी ऊतक तंत्र से (The Vascular Tissue System)
एक बीजपत्री मूल से (Mono Cotyledonous Root)
भरण ऊतक तंत्र से (The Ground Tissue System)
बाह्य त्वचीय ऊतक तंत्र (Epidermal Tissue System)

10. ‘हर्टवुड’ एवं ‘सैपवुड’ के संबंध में निम्नलिखित में से सर्वाधिक उपयुक्त कथन है-

हर्टवुड पानी का संवहन करता है, यह तने को यांत्रिक सहारा देता है, जबकि सैपवुड केवल पानी तथा खनिज लवणों को मूल से पत्तियों तक पहुँचाने से संबद्ध होता है।
सैपवुड पानी का संवहन नहीं करता, यह केवल तने को यांत्रिक सहारा देता है, जबकि हर्टवुड पानी तथा खनिज लवणों को मूल से पत्तियों तक पहुँचाने से संबद्ध होता है।
हर्टवुट पानी का संवहन नहीं करता है, यह केवल तने को यांत्रिक सहारा देता है जबकि सैपवुड पानी तथा खनिज लवणों को मूल से पत्तियों तक पहुँचाने से संबद्ध होता है ।
हर्टवुड तथा सैपवुड दोनों पानी तथा खनिज लवणों का संवहन करते हैं।

11. दक्षिण भारतीय बौद्ध स्मारक जगय्यपेट तथा नागार्जुनकोंडा किस राज्य में स्थित हैं?

तमिलनाडु
आंध्र प्रदेश
केरल
कर्नाटक

12. नागर, द्रविड़ और बेसर हैं

भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
तीन मुख्य भाषा वर्ग, जिनमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है
भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियाँ
भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने

13. भारत के सांस्कृतिक इतिहास में 'पंचायतन' शब्द किसे निर्दिष्ट करता है ?

ग्राम के ज्येष्ठ जनों की सभा
धार्मिक संप्रदाय
मंदिर रचना शैली
प्रशासनिक अधिकारी

14. रेखापीड़, ढाडकेव तथा खाकरा किस मंदिर वास्तुकला की विशेषताएँ हैं?

असम वास्तुकला
ओडिशा वास्तुकला
तमिल वास्तुकला
खजुराहों वास्तुकला

15. काँचीपुरम, तंजावुर तथा कुंभकोणम् मंदिर नगर कहाँ अवस्थित हैं?

कर्नाटक
आंध्र प्रदेश
केरल
तमिलनाडु

16. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ अवस्थित है?

भद्राचलम
चिदंबरम
हंपी
श्रीकालहस्ती

17. ललितगिरि, वज्रगिरि तथा रत्नागिरि मठ इनमें से कहाँ अवस्थित हैं?

बिहार
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश
ओडिशा

18. 'यहाँ एक पैर पर खड़े योगी का चित्रण है, जिसे कुछ लोग भगीरथ एवं कुछ अर्जुन मानते हैं । ' यह निम्न में से किस मंदिर का चित्रण (विवरण) है?

महाबलीपुरम मंदिर
बृहदेश्वर मंदिर
हलेब्रिड मंदिर
नटराज मंदिर

19. निम्नलिखित में से किस मंदिर में रामायण के दृश्यों का अंकन मिलता है?

विठ्ठलस्वामी मंदिर
हजारा राम मंदिर
कैलाशनाथ मंदिर
महाबलीपुरम का 'समुद्र तट का मंदिर'

20. 'मैं नीर भरी दुख की बदली' यह काव्य पंक्ति किनकी है?

गजानन माधव मुक्तिबोध
सुमित्रानंदन पंत
महादेवी वर्मा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. 'स्पर्शजन्य बीमारी' के लिए इनमें से उपयुक्त शब्द कौन-सा है ?

संक्रमित
संक्रमणीय
संक्रामक
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है।

निंदा करना
कुछ भी ध्यान न देना
परिणाम खराब करना
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. 'वह रोज देर से उठता है।' इस वाक्य में किस काल का उदाहरण है?

तात्कालिक वर्तमान
संदिग्ध वर्तमान
सामान्य वर्तमान
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. जिस क्रिया का फल कर्ता पर न पड़कर कर्म पर पड़े, उसे कौन-सी क्रिया कहते हैं?

सकर्मक क्रिया
अकर्मक क्रिया
पूर्वकालिक क्रिया
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. जिस समास में दोनों पदों के माध्यम से एक विशेष यानी तीसरे अर्थ का बोध होता है, तो वह किस प्रकार का समास कहलाता है?

बहुब्रीहि समास
कर्मधारय समास
अव्ययीभाव समास
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. एक टैंक के आंतरिक भाग की लंबाई 25 मी., चौड़ाई 12 मी. और गहराई 6 मी. है। 75 पैसे प्रति मी.2 की दर से इसकी दीवारों और तली पर अंदर की ओर प्लास्टर कराने की लागत ज्ञात कीजिए।

458 रुपये
496 रुपये
558 रुपये
उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. सतीश एक कार को अपराह्न 2:00 बजे भाड़े पर लेता है और 75 किमी / घंटा की चाल से कार चलाते हुए रिजॉर्ट पाम बीच की ओर निकलता है, जो उसके घर से 800 किमी. दूर है। वह अपराह्न 3:00 बजे अपने पड़ोसी रमन को कॉल करता है और रिजॉर्ट आकर उससे मिलने के लिए कहता है। रमन तत्काल एक अन्य कार से 90 किमी./घंटा की चाल से सतीश वाले मार्ग से होते हुए रिजॉर्ट की ओर निकलता है। रमन कितने बजे सतीश को पकड़ लेगा?

अपराह्न 7 बजे
अपराह्न 9 बजे
अपराह्न 8 बजे
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. एक कमरे की लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई का अनुपात 4 : 3 : 2 है। यदि इसकी लंबाई और ऊँचाई को आधा कर दिया जाए, और इसकी चौड़ाई को दो गुना कर दिया जाए, तो कमरे की चारों दीवारों का नया क्षेत्रफल ...... ।

अपरिवर्तनीय रहेगा
लगभग 26% कम हो जाएगा
लगभग 42.86% कम हो जाएगा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. राणा तथा रणवीर के बीच एक चुनाव में राणा को 40% वोट मिले तथा वह 60,000 वोट से हार गया। रणवीर के पक्ष में पड़े वोटों की संख्या ज्ञात कीजिए।

1,60,000
1,20,000
1,80,000
उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण क्या था?

इस आयोग से संबंधित लाठीचार्ज में लाला लाजपत राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस आयोग के सभी सदस्य अनुभवी नहीं थे।
इस आयोग के सभी सदस्य ब्रिटिश थे।
उपर्युक्त में से कोई नहीं