भूगोल | भारतीय राजव्यवस्था | राजनीतिक दल

भूगोल | भारतीय राजव्यवस्था | राजनीतिक दल

1. भारत में एक राजनीतिक दलों का विलय दूसरे राजनीतिक दल में, निम्नांकित में से किस स्थिति में मान्य होता है ?

जब विधान दल के कम-से-कम एक-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।
जब विधान दल के कम-से-कम आधे सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों ।
जब विधान दल के कम-से-कम दो-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।
जब विधान दल के कम-से-कम तीन चौथाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों ।

2. आंतरिक दलीय लोकतंत्र का उपयोग होता है-

ऐसी सरकार के लिए जो कई दलों द्वारा साझा कार्यक्रम के साथ गठित हो ।
ऐसे दल के लिए जो शासन गठित करने वाले दल अथवा दलों से निकटतम हो।
दल का आंतरिक चुनाव जो दल के पदाधिकारियों के चयन हेतु समय-समय पर हों ।
शासन की गोपनीयता जो शासन में साझेदारी करने वाले दलों के बीच में हो ।

3. 'इंडिपेंटेंट लेबर पार्टी' का संस्थापक कौन था ?

आर. श्रीनिवासन
बी. आर. अम्बेडकर
सी. राजगोपालचारी
लाला लाजपत राय

4. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है?

संसद
राष्ट्रपति
चुनाव आयोग
सर्वोच्च न्यायालय

5. भारत में कोई भी राजनैतिक दल राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकता है, यदि वह राज्य स्तर का दल है, कम से कम-

तीन राज्यों में
चार राज्यों में
पांच राज्यों में
सात राज्यों में

6. किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है, यदि-

वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 4% वोट प्राप्त करता है।
वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 6% वोट प्राप्त करता है।
वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 8% वोट प्राप्त करता है।
उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

7. विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर निम्नलिखित में से किसने प्रतिबंध लगाया है?

संविधान का 52वाँ संशोधन कानून
जनता से प्रतिनिधित्व का कानून
संविधान का 42वाँ संशोधन
संविधान का 44वाँ संशोधन

8. भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

एल. के. आडवानी
ए. बी. बाजपेयी
एम. एम. जोशी
सिकंदर बख्त

9. 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' में 'राष्ट्रीय' शब्द प्रभावित था-

प्राचीन भारतीय पूर्वोदाहरण से ।
ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिक्रिया से ।
योरोपीय पूर्वोदाहरण से ।
अमरीका के स्वतंत्रता संग्राम से ।

10. निम्नलिखित में से 1999 में किसके विघटन से राष्ट्रीयतावादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ?

शिव सेना
कांग्रेस पार्टी
बी. जे. पी.
बी. एस. पी.

11. दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन-सी थी?

17 फरवरी, 1985
15 फरवरी, 1985
30 मार्च, 1985
21 अप्रैल, 1985

12. राजनीतिक दलों को संवैधानिक मानयता प्रथम बार मिली वर्ष

1975 में
1977 में
1985 में
1995 में

13. भारतीय साम्यवादी दल का विभाजन दो दलों सी. पी. आई. और सी. पी. आई. एम. में किस वर्ष हुआ था?

1962
1964
1966
1969

14. 'कामराज योजना' का उद्देश्य था-

समाजवादी आदर्श समाज स्थापित करना
तमिलनाडु का औद्योगिक विकास
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जीवन्त बनाना
सहकारी कृषि का संवर्धन

15. भारत में एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को कम से कम कितने मत प्राप्त करने चाहिए?

10% वैध मत चार अथवा अधिक राज्यों में
4% वैध मत चार अथवा अधिक राज्यों में
15% वैध मत दो राज्यों में
25% वैध मत एक राज्यों में

16. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना बी. आर. अम्बेडकर द्वारा की गई थी ?

स्वराज पार्टी
समाज समता पार्टी
अखिल भारतीय अनु. जाति परिषद्
स्वतंत्र श्रमक दल

17. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?

कांग्रेस
भाजपा
सीपीआई
अकाली दल