भूगोल | भारतीय अर्थव्यवस्था | गरीबी

भूगोल | भारतीय अर्थव्यवस्था | गरीबी

1. निम्न में से कौन भारत में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर निर्धनता के अनुमानों के लिए केंद्रक अभिकरण (नोडल एजेंसी) है?

वित्त आयोग
ग्रामीण मंत्रालय
गृह मंत्रालय
योजना आयोग

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सूचकांक भारत में गरीबी की तीव्रता की माप के लिए सबसे उपयुक्त है ?

मानव विकास की सूचकांक
लिंग असमानता सूचकांक
मानव गरीबी सूचकांक
बहु-आयामी गरीबी सूचकांक

3. दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ, निम्नलिखित में से किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?

कुछ अल्पसंख्यक समुदायों की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए
अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना।
आनुवंशिकता रूपांतरित जीवों के उत्पादन के विषय में एक नीति बनाना
केंद्रीय बजट में राजकोषीय घाटा कम करने के उपाय सुझाना ।

4. भारत में गरीबी रेखा के निर्धारण का आधार है-

आय आंकडा
बचत आंकडा
उपभोग आंकडा
निवेश आंकडा

5. 'नेशनल काउंसिल फॉर एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च' के एक सर्वोक्षण के अनुसार (जिसके आंकड़े हाल में घोषित हुए हैं), भारत के किस राज्य में आबादी का अधिकतम प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे है?

झारखंड
बिहार
छत्तीसगढ़
मध्य प्रदेश

6. तेंदुलकर समिति ने भारत में गरीबी रेखा के नीचे की जनसंख्या का निम्न में से कौन-सा अनुपात आकलित किया ?

27.2
37.2
22.7
32.7

7. भारत में बेरोजगारी और गरीबी अनुमान आधारित हैं-

CSO के परिवार के उपभोग व्यय के सर्वे पर ।
NSSO के परिवार के आय के सर्वे पर ।
NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर
योजना आयोग के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर

8. विशेचीकृत ब्याज योजना का उद्देश्य रियायती ऋण प्रदान करना था-

समाज के कमजोर वर्ग के लिए
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के लिए
पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों के लिए
बड़े निर्यातकों के लिए

9. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने के लिए जनसंख्या के अनुमान के नए मानक निर्धारित करने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की थी। निम्न में से इस समिति के कौन अध्यक्ष थे?

निर्मला देशपांडे
वी. सिद्धार्थ
सुरेश तेंदुलकर
प्रो. जानकीरमन

10. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लक्ष्य है :

गरीबों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना
जमाखोरी एवं कालाबाजारी रोकना
व्यापारियों द्वारा अधिक मूल्य लिये जाने से रोकना
उपर्युक्त सभी

11. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का निम्नतम प्रतिशत मिलता है?

पंजाब में
हरियाणा में
हिमाचल प्रदेश में
दिल्ली में

12. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें गरीबी रेखा से नीचे न्यूनतम प्रतिशत का योगदान है ?

आंध्र प्रदेश
गुजरात
केरल
पंजाब

13. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सर्वाधिक उपयुक्त आकलन है?

शिशु मृत्यु-दर - साक्षरता
शिशु मृत्यु-दर आय
कैलोरी प्राप्त - साक्षरता
प्रति व्यक्ति आय - लिंगानुपात

14. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन इन चार राज्यों में निवास करते हैं ।

बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उड़ीसा
राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा
बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा
बिहार, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, जम्मु-कश्मीर

15. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था?

आई. आर. डी. पी.
ट्राइसेम
एन. आर. ई. पी.
उपरोक्त सभी

16. निम्नलिखित में से किस देश ने सरकारी तौर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया?

ब्राजील ने
यू. एस. ए. ने
भारत में
चीन में

17. भारत में किस वर्ष परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया?

1950 ई. में
1951 ई. में
1952 ई. में
1955 ई. में