भूगोल | भारतीय अर्थव्यवस्था | रोजगार

भूगोल | भारतीय अर्थव्यवस्था | रोजगार

1. भारत में छिपी हुई बेरोजगारी लक्षण है मुख्यतया -

तृतीयक क्षेत्र का
द्वितीयक क्षेत्र का
प्राथमिक क्षेत्र का
उपरोक्त में से किसी का नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन एक संस्था ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष के अर्थ प्रबंध को संचालित करती है?

आर. बी. आई.
नाबार्ड
वित्त मंत्रालय
ग्रामीण विकास मंत्रालय

3. भारत में अधिकांशतः बेरोजगारी है-

प्रौद्योगिकीय
चक्रीय
संघर्ष संबंधी
संरचनात्मक

4. 'अपना गांव, अपना काम' योजना का उद्देश्य है-

स्वच्छ जल प्रदान करना तथा गांव में उसका प्रबंध करना ।
गांव में प्रत्येक के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना ।
गांव में स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करना ।
गांव में प्रत्येक को साक्षर बनाना ।

5. बेरोजगारी समस्या से गरीबी बढ़ती है, क्योंकि-

गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या बढ़ती है ।
जनसंख्या तेजी से बढ़ती है।
मुद्रास्फीति की दर बढ़ती है ।
ब्याज दर बढ़ती है

6. रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रत्याभूत करने के लिए वित्तीय सहायता देने का विचार करती है-

ग्रामीण क्षेत्रों में काम ढूंढने वाले पुरुषों और स्त्रियों में से कम से कम 50% को
ग्रामीण क्षेत्रों में काम ढूंढने वाले पुरुषों में से कम से कम 50% को
गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले ग्रामीण परिवार के कम से कम एक पुरुष और एक महिला को
गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले ग्रामीण भूमिहीन परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को

7. भारत गणराज्य के उस प्रदेश का नाम बताएं जहां शिक्षित बेरोजगार का प्रतिशत सर्वाधिक है?

केरल
आंध्र प्रदेश
मध्य प्रदेश
गुजरात

8. 'तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में वित्तीय सहयोग प्रदान करने वाला संगठन है।

आई.एम.एफ.
आई.एफ.सी.
आई.एफ.ए.डी.
आई.आई.एम.ए.

9. बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम किस वर्ष में स्थापित किया गया?

1971
1975
1979
1981

10. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना को भारत में प्रारंभ किया गया है-

अप्रैल, 2015 में
मार्च, 2015 में
फरवरी, 2015 में
जनवरी, 2015 में

11. छिपी बेरोजगारी से तात्पर्य है-

बेरोजगार व्यक्तियों से ।
गृहिणियों में बेरोजगारी से ।
60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों में बेरोजगार से ।
किसी कार्य में, जिसको कम व्यक्ति कर सकते हैं, अधिक व्यक्तियों का लगे रहना ।

12. 'प्रधानमंत्री जन-धन योजना' आरंभ की गई-

25 अगस्त, 2014 में
26 अगस्त, 2014 में
27 अगस्त 2014 में
28 अगस्त, 2014 में

13. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था?

1936 ई.
1948 ई.
1951 ई.
1956 ई.

14. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी पाई जाती है-

कृषि क्षेत्र में
औद्योगिक क्षेत्र में
सेवा क्षेत्र में
व्यापार क्षेत्र में

15. 'प्रधानमंत्री जन-धन योजना' निम्नलिखित में से किसके लिए प्रारंभ की गई है?

गरीब लोगों को अपेक्षाकृत कम ब्याज दर पर आवास ऋण प्रदान करने के लिए
पिछड़े क्षेत्रों में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए
देश में वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) को प्रोत्साहित करने के लिए
उपांतिक (मार्जिनलाइज्ड) समुदायों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए

16. 'प्रच्छन्न बेरोजगारी' निम्न में से किसकी एक विशेषता है?

उद्योग
व्यापार
कृषि
यातायात

17. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की वृद्धि दर की रोजगार प्रत्यास्थता बहुत कम है?

विनिर्माण
निर्माण
वित्तीय सेवाएं
मिश्रित खेती

18. नियोजन गारंटी योजना नामक ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम सर्वप्रथम कहां आरंभ किया गया था?

पश्चिम बंगाल
पंजाब
केरल
महाराष्ट्र

19. 'कौशल विकास पहल' क्रियाशील हुआ है-

फरवरी, 2005 में
फरवरी, 2006 में
मई, 2007 में
अप्रैल, 2010 में

20. वह प्रदेश जिसने 'अटल खाद्यान्न योजना' प्रारंभ की-

गुजरात
बिहार
उत्तराखंड
झारखंड

21. 'अपना गांव, अपना काम' योजना प्रारंभ की गई-

1 दिसंबर, 1990 को
1 जनवरी, 1991 को
15 अगस्त, 1990 को
2 अक्टूबर, 1991 को

22. 'गोकुल ग्राम योजना' निम्नलिखित किस राज्य से संबंधित है ?

उत्तर प्रदेश
आंध्र प्रदेश
गुजरात
राजस्थान

23. निम्नलिखित में से किस वर्ष में 'स्वावलंबन योजना प्रारंभ की गई थी ?

2010 ई.
2011 ई.
2012 ई.
2014 ई.

24. 11 अक्टूबर, 2014 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस की वर्षगांठ पर कौन से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया?

स्वच्छ भारत अभियान
डिजिटल इंडिया
प्रधानमंत्री जन-धन योजना
सांसद आदर्श ग्रामीण योजना

25. महिलाओं को पारंपरिक और अपारंपरिक व्यवसायों में प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करवाने वाली योजना का नाम है?

किशोरी शक्ति योजना
राष्ट्रीय महिला कोष
स्वयंसिद्धा
स्वावलंबन

26. राष्ट्रीय बाल कोष की स्थापना की गई-

1983
1980
1974
1979

27. 'DWCRA' योजना संबंधित है-

गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली महिला सदस्यों को ऊपर उठाना
गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले बच्चों को ऊपर उठाना
प्राथमिक शालाओं में बच्चों को खाना उपलब्ध कराना
शालाओं में बच्चों के ठहराव के लिए निःशुल्क गेहूं का वितरण

28. किस राज्य ने लड़कियों के लिए 'भाग्यश्री' योजना को प्रारंभ किया है?

दिल्ली
पंजाब
महाराष्ट्र
हरियाणा

29. निम्नलिखित में से किस योजना को प्रति संरचित करके भारत सरकार ने जून, 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में प्रवर्तित किया है?

ग्रामीण रोजगार योजना
प्रधानमंत्री रोजगार योजना
स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना
ग्रामीण युवा स्व-रोजगार प्रशिक्षण (ट्राइसेम)

30. निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना का उद्देश्य है-

शौच स्वच्छता ।
तालाब एवं अन्य जल संकुल की स्वच्छता ।
पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था ।
पर्यावरण स्वच्छता ।

31. जवाहर रोजगार योजना का उद्देश्य है-

ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना ।
बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराना ।
ग्रामीण सामाजिक और आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ करना ।
उपरोक्त सभी ।

32. स्वावलंबन योजना निम्नलिखित में से किस उद्देश्य की पूर्ति करती है?

ग्रामीण महिलाओं को रोजगार
शहरी महिलाओं को रोजगार
विकलांग व्यक्तियों को रोजगार
महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान करना

33. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी अधिनियम कब पारित हुआ था ?

2004
2005
2007
2010

34. निम्न में से किस वर्ष में 'असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम' पारित हुआ ?

2004 में
2006 में
2008 में
2010 में

35. नरेगा (NREGA) को मनरेगा (MNREGA) नाम कब दिया गया ?

2 अक्टूबर, 2007 को
2 फरवरी, 2008 को
2 अक्टूबर, 2009 को
2 अक्टूबर, 2010 को

36. गर्भवती महिला और शिशुओं को मुफ्त स्वास्थ्य देख-रेख की सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा, जून 2011 में प्रवर्तित महत्त्वाकांक्षी योजना का नाम है-

इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना
जननी सुरक्षा योजना
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
एकीकृत बाल विकास योजना

37. सामुदायिक विकास कार्यक्रम (जिसे 2 अक्टूबर, 1952 से प्रारंभ किया गया) ने रास्ता तैयार किया-

आर्थिक योजना के संगठन का
पंचायती राज के संगठन का
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विकास का
बालिका शिशु के संरक्षण का

38. 'भारत निर्माण' किसको विकसित करने का कार्यक्रम है-

भारतीय उद्योग
भारतीय कृषि
भारतीय मेट्रो नगर
भारतीय ग्रामीण जीवन

39. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एक हिस्सा है-

सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम का
भारत निर्माण का
स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-स्वरोजगार योजना का
गरीबी निवारण कार्यक्रमों का

40. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत, एक वर्ष में जितने दिन के लिए रोजगार की गारंटी दी गई है, उनकी संख्या है -

90 दिन
100 दिन
120 दिन
180 दिन

41. स्वर्ण जयंती स्व-रोजगार योजना का स्थापना वर्ष है-

1991
1996
1999
2001

42. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है-

नई दिल्ली में
मुंबई में
कानपुर में
हैदराबाद में

43. प्रस्तावित जननी सुरक्षा स्कीम प्रतिस्थापित करेगी-

मातृ एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना को
राष्ट्रीय मातृत्व लाभ परियोजना को
महिला समाख्या को
प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना को

44. कापार्ट का संबंध है-

कंप्यूटर हार्डवेयर से
निर्यात वृद्धि हेतु परामर्शी सेवा से
बड़े उद्योगों में प्रदूषण के नियंत्रण से
ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से

45. आश्रय बीमा योजना का उद्देश्य है-

गृह आंवटन करना
गृह ऋण उपलब्ध कराना
बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराना
ऐसे कामगारों को, जो बेरोजगार हो गए हैं, सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना

46. 'संरचनात्मक बेरोजगारी' का कारण है-

अवस्फीति की अवस्था
भारी उद्योग की अभिनति
कच्चे माल की कमी
अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

47. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था-

15 अगस्त, 2002
31 मार्च, 2003
18 जून, 2004
12 अप्रैल, 2005

48. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति की घोषणा हुई-

1983
1987
1976
1980

49. कापार्ट (CAPART) एक स्ववित्त संस्था है जो निम्नांकित के अधीन कार्य करती है-

कृषि मंत्रालय
ग्रामीण विकास मंत्रालय
उद्योग मंत्रालय
योजना आयोग

50. इंदिरा आवास योजना की मुख्य विशेषता है-

दस लाख मकानों का निर्माण
बंधुआ मजदूरों की मुक्ति
अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना
केंद्र द्वारा दस करोड़ रुपये का प्रावधान

51. भारत में, वर्ष, 2009-10 में प्रारंभ की गई 'इन्क्लूसिव एजुकेशन फॉर द डिसएबल्ड एट सेकेण्डरी स्टेज' योजना किसके अंतर्गत प्रदान की जाती है?

साक्षर भारत
सर्वशिक्षा अभियान
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
कौशल भारत योजना

52. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड संबंधित है-

ग्रामीण शिक्षा
प्रौढ़ शिक्षा
शहरी शिक्षा
प्राथमिक शिक्षा

53. निम्नलिखित में से कौन-सा गांव यू.आई.डी. योजना के अंतर्गत पहला आधार गांव है?

बेल्हा ( प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश)
झांजर (अजमेर, राजस्थान)
शैकतपुर ( पटना, बिहार )
थेम्बली (नंदुरबार, महाराष्ट्र)

54. ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं देने की नीति का समर्थ किसने किया था?

डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
डॉ. मनमोहन सिंह
डॉ. करण सिंह
डॉ. मोंटेक सिंह आहलूवालिया

55. सर्व शिक्षा अभियान निम्नलिखित में से किस आयु वर्ग के लिए है?

3-10 आयु वर्ग के सभी बच्चे
4-8 आयु वर्ग के सभी बच्चे
5-15 आयु वर्ग के सभी बच्चे
6-14 आयु वर्ग के सभी बच्चे

56. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता प्रोग्राम का उद्देश्य है-

गरीबों हेतु बीमा
अति गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन
अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु वित्तीय सहायता
उपर्युक्त सभी

57. राजीव आवास योजना का लक्ष्य है-

ग्रामीण निर्धनों के लिए आवास की व्यवस्था
मलिन बस्ती मुक्त भारत
निर्धन छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था
गांवों में रात्रि - आश्रय की व्यवस्था

58. भारत में अक्षयपात्र फाउंडेशन संबंधित है-

प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन से ।
ग्रामीण गर्भवती महिलओं के पोषण से ।
ग्रामीण बच्चों के पोषण से
ग्रामीण वृद्धजनों के पोषण से

59. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 'सबके लिए शिक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया है-

वर्ष 2012 तक
वर्ष 2015 तक
वर्ष 2018 तक
वर्ष 2020 तक

60. भारत सरकार ने प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकीकरण हेतु सर्व शिक्षा अभियन प्रारंभ किया वर्ष-

1996 में
2001 में
2006 में
2011 में

61. 'प्रच्छन बेरोजगारी' को किस नाम से जाना जाता है?

अल्प रोजगार
संघर्ष सम्बन्धी बेरोजगारी
मौसमी बेरोजगारी
चक्रीय बेरोजगारी

62. मध्याह भोजन हेतु किसके द्वारा प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था की जाती है।

राज्य सरकारों के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा
उपभोक्ता मामले में कल्याण विभाग द्वारा
कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा

63. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को भारत में प्रारंभ किया गया है-

सितंबर, 2014 में
अक्टूबर, 2014 में
नवंबर, 2014 में
दिसंबर, 2014 में

64. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना का आरंभ किस वर्ष में किया गया था?

2004 में
2010 में
2005 में
2012 में

65. 'समन्वित ग्रामीण विकास योजना' (I.R.D.P) का मुख्य लक्ष्य है-

ग्रामीण युवकों को ट्रेनिंग देना
भूमिहीन श्रमिकों के लिए रोजगार जुटाना
मरुस्थलीयकरण पर नियंत्रण करना
ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को रोजगार दिलाना

66. वर्ष 1995 में 'मध्याह्न भोजन' योजना चलाई गई थी-

प्रौढ़ शिक्षा बढ़ाने के लिए
प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण हेतु
माध्यमिक शिक्षा के विस्तार हेतु
उपरोक्त में से कोई नहीं

67. प्राथमिक शिक्षा कोष (पी. एस. के.) की स्थापना वर्ष 2005 में निम्न में से किस प्राप्ति हेतु की गई थी ?

जनता तथा गैर-सरकारी संस्थाओं से प्राप्त दान हेतु ।
ग्राम सभाओं द्वारा जनित आय हेतु जिसका प्रयोग प्राथमिक शिक्षा के विकास के लिए किया जाए।
केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए शिक्षा उपकार हेतु ।
प्राथमिक शिक्षा के विकास के लिए विश्व बैंक से प्राप्त अंशदान हेतु ।

68. प्राथमिक शिक्षा के लिए पौष्टिक अवलंब का राष्ट्रीय कार्यक्रम (नेशनल प्रोग्राम ऑफ न्यूट्रिशनल सपोर्ट टू प्राइमरी एजुकेशन) कब आरंभ हुआ था?

1995 में
2004 में
2007 में
2010 में

69. विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है-

10 अक्टूबर
20 दिसंबर
6 नवंबर
8 सितंबर

70. ग्रामीण युवकों के लिए स्वैच्छिक संस्था' तरुण भारत संघ निम्न में से किस राज्य में कार्य कर रही है?

गुजरात
कर्नाटक
मध्य प्रदेश
राजस्थान

71. प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं-

केवल राज्य सरकारों के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों को ।
केवल केंद्र सरकारों के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों को ।
केवल राज्य तथा केंद्र सरकारों के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों को ।
केंद्र तथा राज्य सरकार के सार्वजनिक उद्यमों तथा निजी क्षेत्र के चयनित विनिर्माण इकाइयों के कार्यरत कर्मचारियों को ।

72. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है-

5 मार्च को
8 मार्च को
10 मार्च
12 मार्च को

73. रूडसेट संस्थान के प्रारंभ करने का उद्देश्य है-

ग्रामीण विकास के लिए बैंकों द्वारा ऋणों का विस्तार करना ।
ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंट की सड़कों का निर्माण करना ।
बेरोजगार ग्रामीण युवकों को स्वयं का उद्यम लगाने के लिए दक्षता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण देना ।
सेवा क्षेत्र में अवसर उत्पन्न करना ।

74. शहरी क्षेत्र में आमतौर पर किसी प्रकार बेरोजगारी दिखायी देती है?

शिक्षत बेरोजगारी
मौसमी बेरोजगारी
प्रच्छन्न बेरोजगारी
इनमें से कोई नहीं

75. खुला विश्वविद्यालय सबसे पहले कहां खोला गया था?

दिल्ली
आंध्र प्रदेश
महाराष्ट्र
भुवनेश्वर

76. दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान निम्नलिखित में से कहां अवस्थित है?

कोलकाता में
देहरादून में
मुंबई में
हैदराबाद में

77. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है-

13 मार्च को
14 मार्च को
15 मार्च को
16 मार्च को

78. निम्नलिखित मंत्रालयों में से 'नालंदा परियोजना' किसका कार्यक्रम है?

संस्कृति मंत्रालय
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
विदेशी मामलों का मंत्रालय

79. भारत में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कार्यक्रम को क्या कहते हैं?

अंत्योदय कार्यक्रम
प्रधानामंत्री रोजगार योजना
15 सूत्रीय कार्यक्रम
20 सूत्रीय कार्यक्रम

80. भारत में महिला समृद्धि योजना शुरू की गई-

1992 में
1993 में
1994 में
1995 में