विज्ञान | रसायन विज्ञान | विविध

विज्ञान | रसायन विज्ञान | विविध

1. मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है—

एलिथ्रिन
एट्रोपिन
2 – आइसोप्रोपॉक्सीफिनाइल
बेन्जील हेक्साक्लोरोफीन

2. आग बुझाने वाले संयंत्र में कार्बन डाइऑक्साइड किस अभिक्रिया से पैदा होती है ?

चूने का पत्थर तथा तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
मार्बल चूर्ण तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
सोडियम बाइकाबोनेट तथा तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
मैग्नेसाइट तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

3. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग सोडियम क्रोमेट द्वारा आपूर्त होता है ?

नीला
लाल
हरा
काला

4. BRIT (भारत सरकार) निम्नलिखित में से किस एक के साथ कार्यरत है ?

रेल वैगन
सूचना प्रौद्योगिकी
समस्थानिक प्रौद्योगिकी
सड़क परिवहन

5. कार्बन नैनो ट्यूब्स (CNTS) किसने बनाई ?

फुलर
आईजीमान
फैराडे
रमन

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक यशद पुष्प ( philosopher's wool) कहलाता है ?

जिंक ब्रोमाइड
जिंक नाइट्रेड
जिंक ऑक्साइड
जिंक क्लोराइड

7. निम्नलिखित में से कौन-सा मृदा से संबंधित है ?

इडेफिक
क्लाइमेटिक
बायोटिक
टोपोग्रैफी

8. धूम्र पर्दे युद्ध में छिपने एवं शत्रु को छलने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं। धूम्र पर्दे प्रायः किसके में परिक्षिप्त सूक्ष्म कणों के बने होते हैं ?

सोडियम क्लोराइड
सिल्वर आयोडाइड
टाइटेनियम ऑक्साइड
मैग्नीशियम ऑक्साइड

9. अग्निशमक में कौन-सी गैस काम आती है :

कार्बन डाइऑक्साइड
हाइड्रोजन
ऑक्सीजन
सल्फर डाइऑकसाइड

10. मूत्रालयों के पास प्रायः नाक में चुभने वाली गंध का कारण है-

सल्फर डाइऑक्साइड
क्लोरीन
अमोनिया
यूरिया

11. निम्नलिखित पदार्थ युग्मों में से कौन सा टॉर्चलाइट, विद्युत क्षुरक (शेवर) आदि साधनों में सामान्यतः प्रयुक्त आवेश्य बैटरियों में इलेक्ट्रोड के रूप में प्रयुक्त होता है ?

निकेल ओर कैडमियम
जस्ता और कार्बन
सीसा पैरॉक्साइड और सीसा
लोहा और कैडमियम

12. निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग अग्नि-रोधक कपड़ा बनाने में किया जाता है ?

सोडियम सल्फेट
मैग्नीशियम सल्फेट
फेरस सल्फेट
एल्यूमिनियम सल्फेट

13. एक सूखी सेल में कौन-सी ऊर्जा पाई जाती है :

यांत्रिक
विद्युत
रासायनिक
विद्युत चुम्बकीय

14. निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन कृत्रिम वर्षा में प्रयोग होता है ?

सिल्वर आयोडाइड
पोटैशियम क्लोरेट
कैल्सियम कार्बोनेट
जिंक आयोडाइड

15. एक कार बैट्री में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है-

हाइड्राकक्लोरिक अम्ल
सल्फ्यूरिक अम्ल
नाइट्रिक अम्ल
आसुत जल

16. मच्छर-क्वाइल में प्रयोग होने वाला पाइरेथ्रिन प्राप्त होता है—

एक बीजीय पौधे से
एक कीट से
एक जीवाणु से
एक कवक से

17. शुष्क सेल (बैटरी) में, निम्नलिखित में से किनका विद्युत अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है ?

अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
सोडियम क्लोराइड और कैल्शियम क्लोराइड
मैग्नीशियम क्लोराइड और ज़िक क्लोराइड
अमोनियम क्लोराइड और कैल्शियम क्लोराइड

18. अब तक निम्नलिखित रसायनों में से कौन सा कृत्रिम बादल बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाता रहा ?

पोटैशियम नाइट्रेड
भारी जल
सल्फर आयोडाइड
सिल्वर आयोडाइड

19. रोडेन्टीसाइड वह रसायन है जिनका प्रयोग किया जाता है, नियंत्रण करने के लिए :

चमगादड़ों का
बंदरों का
चूहों का
खरगोशो का

20. माचिस बनाने में निम्न मुख्य वस्तुओं (एलीमेंट्स) में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

ग्रेफाइट
फॉस्फोरस
सिलिकॉन
सोडियम

21. भारत में निम्न ताप ऊष्णीय विलवणीकरण सिद्धान्त पर आधारित, प्रतिदिन एक लाख लीटर अलवण जल उत्पादन के लिए प्रथम विलवणीकरण संयंत्र कहां प्रारम्भ किया गया ?

कवरत्ती
पोर्ट ब्लेयर
मंगलूर
बल्साड़

22. निम्नलिखित में से किस देश ने गैसोलीन में इथेनाल मिश्रित करना कानूनन अनिवार्य कर दिया है ?

चीन
यू.के
स्विट्जरलैंड
ब्राजील

23. मेथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है-

चन्द्रमा
सूर्य
बृहस्पति
मंगल

24. काष्ठ, अस्थि और शंख के पुरातत्वीय नमूनों का काल निर्धारण करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा अपनाया जाता है ?

यूरेनियम - 238
ऑर्गन-आइसोटोप
कार्बन - 14
स्ट्रॉन्शियम - 90

25. निम्नलिखित विद्युत अपघटयों के विलयन में से किसको कार की बैटरी में प्रयोग किया जाता है ?

सोडियम सल्फेट
नाइट्रिक अम्ल
सल्फ्यूरिक अम्ल
पोटैशियम नाइट्रेट

26. भारत में जल विलवणीकरण संयंत्र स्थित है-

लक्षद्वीप में
गोवा में
कटक में
चेन्नई में

27. रेडियोधर्मी डेटिंग एक प्रक्रिया है जिससे मापा जा सकता है-

चट्टानों की उम्र
चट्टानों का संगठन
चट्टानों की रंग
चट्टानों का भार

28. निम्नलिखित में से किसे 'भविष्य की धातु' कहा जाता है ?

तांबा
लोहा
टाइटेनियम
एल्यूमिनियम

29. शुष्क धुलाई में किसका प्रयोग होता है ?

पेट्रोल
बेंजीन
एल्कोहॉल
उपरोक्त सभी

30. कौन - सा रसायन क्षारीय भूमि सुधारक के रूप में कार्य करता है ?

कैल्शियम कार्बोनेट
कैल्शियम सल्फेट
कैल्शियम ऑक्साइड
उपरोक्त में से कोई नहीं

31. भारत में कार्बोफ्यूरेन, मेथिल पैराथियॉन, फोरेट और ट्राइऐजोफॉस के इस्तेमाल को आशंका से देखा जाता है। ये रसायन किस रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं।

कृषि में पीड़कनाशी
संसाधित खाद्यों में परिरक्षक
फल-पक्वन कारक
प्रसाधन सामग्री में नमी बनाए रखने वाले कारक

32. 'लाल स्याही' बनाई जाती है-

फिनॉल से
एनिलीन से
कांगो रेड से
इओसिन से

33. द्रवित ऑक्सीजन या द्रवित हाइड्रोजन को औद्योगिक स्तर पर प्राप्त करने में प्रयुक्त प्रौद्योगिकी कहलाती है-

पायरोटेक्निक्स
पायरोमेट्री
हाइड्रोपोनिक्स
क्रायोजेनिक्स

34. निम्नलिखित में से किसका उपयोग दियासलाई के निर्माण में किया जाता है ?

डाइ-फॉस्फोरस
काला फॉस्फोरस
लाल फॉस्फोरस
सिंदूरी फॉस्फोरस

35. निम्नलिखित प्रकार के कांचों में से कौन-सा एक पराबैगनी किरणों को विच्छेदन कर सकता ?

सोडा कांच
पाइरेक्स कांच
जेना कांच
क्रुक्स कांच

36. रासायनिक दृष्टि से 'सिंदूर' है-

कैल्सियम कार्बोनेट
पोटैशियम नाइट्रेट
मरक्यूरिक सल्फाइड
सोडियम क्लोराइड

37. बिस्फेनॉल A (BPA) क्या है ?

कैंसर की पहचान करने वाला एक चिकित्सकीय परीक्षण
एथलीटों द्वारा निष्पादन सुधार के लिए लिए जाने वाले ड्रग्स को जांचने के लिए एक परीक्षण |
खाद्य संवेष्टन सामग्री के विकास के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला रसायन ।
मिश्रधातु इस्पात का एक विशेष प्रकार ।

38. भोपाल गैस त्रासदी कब हुई ?

2-3 दिसंबर, 1984
2-3 नवंबर, 1984
2-3 दिसंबर, 1985
2-3 नवंबर, 1985

39. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु का अकार्बनिक गैसीय प्रदूषक है ?

फॉस्जीन
हाइड्रोजन सायनाइड
हाइड्रोजन सल्फाइड
मेथैन