पर्यावरण | पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी | ओजोन परत क्षरण

पर्यावरण | पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी | ओजोन परत क्षरण

1. वायुमंडल में ओजोन परत-

वर्षा करती है
प्रदूषण उत्पन्न करती है
पृथ्वी पर पराबैंगनी किरणों से जीवन रक्षा करती है
वायुमंडल में ऑक्सीजन उत्पन्न करती है

2. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ओजोन परत के ह्रास के लिए उत्तरदायी है?

नाइट्रस ऑक्साइड
क्लोरोफ्लोरोकार्बन
कार्बन डाइऑक्साइड
कार्बन मोनोक्साइड

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ओजोन का अवक्षय करने वाले पदार्थो के प्रयोग पर नियंत्रण करने और उन्हें चरणबद्ध रूप से प्रयोग बाह्य करने (फेजिंग आउट ) के मुद्दे से संबद्ध है ?

ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
क्योटो प्रोटोकॉल
नगोया प्रोटोकॉल

4. ओजोन परत मुख्यतः जहां अवस्थित रहती है, वह है:

ट्रोपोस्फीयर
स्ट्रेटोस्फीयर
मेसोस्फीयर
आयनोस्फीयर

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ओजोन परत की क्षीणता के लिए उत्तरदायी नहीं है?

प्रशीतकों में प्रयुक्त होने वाला CFC -12
विलायक के रूप में प्रयुक्त मेथिल क्लोरोफार्म
अग्निशमन में प्रयुक्त हैलोन - 1211
नाइट्रस ऑक्साइड

6. सूर्य से आने वाला हानिकारक पराबैंगनी विकिरण कारण हो सकता है

यकृत कैंसर का
मस्तिष्क कैंसर का
मुखीय कैंसर का
त्वचीय कैंसर का

7. ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊँचाई पर है:

50 किलोमीटर
300 किलोमीटर
2000 किलोमीटर
20 किलोमीटर

8. निम्न में से किसने तिब्बत पठार के ऊपर वर्ष 2005 में 'ओजोन आभामंडल'( ओजोन हैलो) का पता लगाया था ?

एम. मोलिना
जोसेफ फरमन
जी.डब्ल्यू. केंट मूर
मार्कस रेक्स

9. ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है

भारत के ऊपर
अफ्रीका के ऊपर
अंटार्कटिका के ऊपर
यूरोप के ऊपर

10. 'ओजोन परत संरक्षण दिवस' मनाया जाता है-

16 सितंबर
5 जून
23 मार्च
21 अप्रैल

11. वैज्ञानिकों की निम्न टीमों मे किसने सर्वप्रथम अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र का पता लगया ?

रूसी टीम ने
जर्मन टीम ने
अमेरिकन टीम ने
ब्रिटिश टीम ने

12. फ्रिजों में कौन-सी गैस भरी जाती है ?

अमोनिया
मेफ्रोन
मेथेन
एसीटिलीन

13. निम्न ग्रीन हाउस गैसों में से ऐसी कौन है जिसके द्वारा ट्रोपोस्फियर में ओजोन प्रदूषण नहीं होता है ?

मेथेन
कार्बन मोनोऑक्साइड
नत्रजन ऑक्साइड (NO)
जल वाष्प

14. अंटार्कटिक क्षेत्र में ओजोन छिद्र का बनना चिंता का विषय है। इस छिद्र के बनने का संभावित कारण क्या है?

विशिष्ट क्षोभमंडलीय विक्षोभ की उपस्थिति तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
विशिष्ट ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की अनुपस्थिति तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की अनुपस्थिति; तथा मेथेन और क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
वैश्विक तापन से ध्रुवीय प्रदेश में हुई तापमान वृद्धि