Mithali Raj Biography in Hindi | मिथाली राज का जीवन परिचय

अपने बल्ले के हुनर से देश का दिल जीतने वाली। मिताली राज की गिनती बेहतरीन खिलाड़ी के साथ ही, दुनिया की खूबसूरत महिला क्रिकेटर के रूप में भी होती है। लेकिन क्रिकेट दुनिया में राज करने वाली मिताली को, बचपन में क्रिकेट नहीं। बल्कि कुछ और पसंद था।

Mithali Raj Biography in Hindi | मिथाली राज का जीवन परिचय

क्रिकेट जगत में अपना अलग ही मुकाम हासिल करने वाली। जिन्हें लेडी सचिन भी कहा जाता है। वो है, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राजअपने बल्ले के हुनर से देश का दिल जीतने वाली। मिताली राज की गिनती बेहतरीन खिलाड़ी के साथ ही, दुनिया की खूबसूरत महिला क्रिकेटर के रूप में भी होती है। लेकिन क्रिकेट दुनिया में राज करने वाली मिताली को, बचपन में क्रिकेट नहीं। बल्कि कुछ और पसंद था।

मिथाली राज टेस्ट और वन डे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. इन्हें क्रिकेट की उन महान बल्लेबाज महिला में से एक माना जाता है, जोकि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला है, और ये एक मात्र ऐसी महिला है जिन्होंने वनडे में 6,000 रनों से भी ज्यादा रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया. ये लगातार 7 बार अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. मिथाली राज भारत के लिए (पुरुष और महिला दोनों में) पहली कप्तान है जोकि 2005 और 2017 दो बार आईसीसी ओडीआई विश्वकप फाइनल में शामिल हो सकी. इनके जीवन के बारे में यहाँ दर्शाया जा रहा है.

मिथाली राज का जीवन परिचय Mithali Raj Biography in hindi

नाम: मिताली राज  
निकनेम:   लेडी सचिन
जन्म: 3 दिसंबर 1982  
जन्म स्थान: जोधपुर,राजस्थान, भारत  
वर्तमान उम्र:   39 साल
प्रोफेशन: क्रिकेटर  
लिंग: महिला  
 धर्म: हिंदू  
आंखों का रंग: काला काला    
राष्ट्रीयता: भारतीय
बालों का रंग: काला
लंबाई: 5 फुट 4 इंच  
जर्सी नंबर:   3  
कोच: ज्योति प्रसाद, संपत कुमार, विनोद शर्मा  
बैटिंग स्टाइल: राइट हैंड
बॉलिंग स्टाइल: लेग ब्रेक  
अवार्ड: अर्जुन अवार्ड(2005), पद्मश्री अवार्ड(2015), मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड(2021)  
गृह नगर: सिकंदराबाद भारत  
 शैक्षिक योग्यता:   12वीं पास  
जाति: तमिल  
शौक: डांस करना, पढ़ना
वैवाहिक स्थिति: अविवाहित  

मिथाली राज का जन्म और परिवार (Mithali Raj Birth and Family)

माता: लीला राज  
पिता: दुरई राज  
भाई:               मिथुन राज
बहन: नही  

मिथाली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर शहर में तमिल परिवार में हुआ. इनके पिता दोराज राज हैं जोकि भारतीय वायुसेना अधिकारी हैं और माता लीला राज हैं जोकि गृहणी हैं. इनका परिवार अन्ध्राप्रदेश में रहता है.

मिताली राज का प्रारम्भिक जीवन Early Life of Mithali Raj

 मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर शहर में हुआ था। इनका जन्म एक तमिल परिवार में हुआ। इनके पिता दोराई राज है। जो कि एक इंडियन एयर फोर्स में वारंट ऑफिसर  थे। लेकिन बाद में, यह आंध्रा बैंक में नौकरी करने लगे। वहीं इनकी मां लीला राज है। जो कि Lawrence and Mayo के Engineering instrument division में काम करती थी।

     मिताली ने बचपन से ही क्लासिकल डांस सीखना शुरू कर दिया था। मिताली 10 साल की उम्र में ही, भरतनाट्यम में पारंगत हो गई थी। वह इसी में, कैरियर बनाने के बारे में सोचने लगी। यह बचपन से ही बेहद आलसी प्रवृत्ति की थी। इनके पिता ने इन्हें एक्टिव बनाने के लिए, डांस के साथ-साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलानी शुरू कर दी।

     मिताली के पिता की नौकरी में, तबादले की वजह से, इनका परिवार जोधपुर से सिर्फ हैदराबाद आ गया। मिताली का एक बड़ा भाई मिथुन राज भी हैं।

मिताली राज की शिक्षा Education of Mithali Raj

  मिताली राज की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में ही हुई। इन्होंने अपना हाई स्कूल, सेंट जॉन स्कूल हैदराबाद से किया। फिर इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त करने के लिए, इन्होंने कस्तूरबा गांधी जूनियर कॉलेज फॉर विमेन में दाखिला लिया। यहां से इन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद मिताली ने, कभी ग्रेजुएशन करने के लिए ट्राई नहीं किया।

मिथाली राज का करियर (Mithali Raj Career)

मिथाली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट दोनों खेले हैं. सन 1997 में महिला क्रिकेट विश्वकप में उन्हें केवल 14 वर्ष की उम्र में शामिल किया गया था, लेकिन ये अंतिम स्क्वाड में शामिल नहीं हो सकीं. इसके बाद सन 1999 में मिल्टन केन्स में आयललैंड के खिलाफ एक दिवसीय मैच में इन्होने नाबाद 114 रन बनाए. उन्होंने सन 2001 – 02 के सत्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. 17 अगस्त 2002 में 19 वर्ष की उम्र में इन्होने अपने तीसरे टेस्ट में कैरण रोल्टन के विश्व के सबसे अधिक टेस्ट स्कोर 209* का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट में टांटन के काउंटी मैदान में 214 का नया उच्च स्कोर खड़ा कर दिया. मिथाली सन 2002 में क्रिकइन्फो महिला विश्व कप में टाईफाइड हो गया जिससे भारत की प्रगति में गंभीरता आने लगी. हालाँकि सन 2005 में मिथाली ने टीम को दक्षिण अफ्रीका में अपने पहले विश्व कप में फाइनल तक पहुँचाया, जहाँ वे ऑस्ट्रेलिया टीम से मिली जोकि बहुत मजबूत टीम शाबित हुई.

अगस्त 2006 में, उन्होंने इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट और सिरीज की जीत के लिए टीम का नेतृत्व किया, और एशिया कप जीतने वाले वर्ष में एक भी गेम छोड़े बिना 12 महीने महीने में दूसरी बार जीत हासिल की.

मिथाली राज पार्ट टाइम लेग ब्रेक गेंदबाज भी हैं. वे वर्तमान में 703 रेटिंग्स के साथ बल्लेबाज तालिका में सबसे ऊपर हैं. तेज गेंदबाजी में क्रीज और स्कोर करने की क्षमता उन्हें खतरनाक क्रिकेटर बनाती हैं. बल्ले के साथ अपनी क्षमता के अतिरिक्त वे गेंदबाजी में भी माहिर हैं. सन 2013 के विश्वकप में मिथाली राज ने अन्य महिलाओं के बीच ओडीआई चार्ट में नंबर 1 क्रिकेटर के रूप में अभिनय किया. इन्होने टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 4 अर्धशतक, ¾ की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के साथ ओडीआईस में 5 शतक और 40 अर्धशतक और टी-20 में 10 अर्धशतक लगाये.

फरवरी 2017 में वे डब्ल्यूओडीआईस में 5,500 रण बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई. मिथाली ने एकदिवसीय एवं टी -20 के अधिकतर मैचों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व किया. जुलाई 2017 में मिथाली डब्ल्यूओडीआईस में 6,000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी. जून २०२२ में इन्होने क्रिकेट के सारे फोर्मट्स से रिटायरमेंट ले लिया।

मिताली राज का विवाद (Mithali Raj Controversy )

भारतीय पूर्व महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का एक सफल करियर रहा है । लेकिन वह अपने खेल के दौरान कुछ विवादों में भी शामिल रही हैं।

वह साल 2018 में आईसीसी महिला विश्व टी20 में खेल के प्रति अपने चाल चलन के कारन क्रिकेट प्रबंधन के साथ विवाद में शामिल थीं। बीसीसीआई को लिखे एक पत्र में मिताली ने ” कोच रमेश पवार और बीसीसीआई सीओए सदस्य डायना एडुल्जी पर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्हें शामिल नहीं करने के लिए पक्षपाती होने का आरोप लगाया। इस आरोप के जवाब में रमेश ने उसकी आलोचना की और कहा कि बल्लेबाजी क्रम में नीचे खेलने के लिए कहने पर उसने क्रिकेट से संन्यास लेने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि

” टीम में एक वरिष्ठ खिलाड़ी होने के बावजूद वह टीम की बैठकों में न्यूनतम इनपुट देती है। वह टीम की योजना को समझ नहीं पाई और उसके अनुकूल नहीं हो सकी। उसने अपनी भूमिका को नजर अंदाज किया और अपने स्वयं के मील के पत्थर के लिए बल्लेबाजी की। गति को बनाए रखने में कमी जो कि दूसरे बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव बना रहा था।”

मीडिया द्वारा ये बोला जाता है कि मिताली के संबंध F-20 क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ भी तनावपूर्ण रहे हैं।

मिताली राज के रिकार्ड्स (Mithali Raj Records )

  • महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) में सर्वाधिक 10,273 रन
  • मिताली सर्वाधिक 232 मैच (वनडे) खेलने के साथ सूची में शीर्ष पर हैं।
  • मितली के वनडे में 71, पचास से अधिक स्कोर और टी20ई में 17 , पचास से अधिक स्कोर हैं। महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा 88 , पचास से अधिक स्कोर का उनका संयुक्त मिलान सबसे अधिक है।
  • उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 214 महिला टेस्ट में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
  • मिताली ने कप्तान के तौर पर महिला वनडे में 155 मैचों में 89 मैचों में जीत हासिल की है जोकि महिला वनडे में सबसे बड़ा आकड़ा है।
  • मिताली के पास ICC महिला क्रिकेट विश्व कप में कप्तानी करने वाले सर्वाधिक मैचों का रिकॉर्ड है। वह 28 मैचों में भारतीय टीम की कप्तान रही है।
  • उन्होंने महिला वनडे में 232 मैचों में 7805 रन बनाए है। जोकि महिला वनडे में सबसे ज्यादा है।उनका 50.68 का औसत उन्हें 50 से अधिक औसत के साथ उन्हें एकमात्र खिलाड़ी बनाता है।
  • साल 2002 में टाउनटन में दूसरे अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रनों बनाने वाली महिला टेस्ट क्रिकेट में दूसरे उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड उनके नाम है।
  • उनके नाम एकदिवसीय मैचों में लगातार 7 अर्धशतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर का रिकॉर्ड उनके नाम है।
  • जुलाई 2017 में वह इंग्लैंड की क्रिकेटर शार्लेट एडवर्ड्स (5992) को पीछे छोड़ते हुए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं।
  • मिताली राज ने जुलाई 2021 में महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं। उन्होंने इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स (10,273 रन) को पीछे छोड़ा। और महिला क्रिकेट में एडवर्ड्स और मिताली दो ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने 10,000 रन का आंकड़ा पार किया है।

मिताली राज को पुरस्कार व सम्मान Mithali Raj - Awards and Honors

 

मिताली राज  

पुरस्कार – सम्मान – उपलब्धियां

वर्ष

पुरस्कार व सम्मान

2003

अर्जुन पुरस्कार

2015

पद्मश्री अवार्ड

2017

यूथ स्पोर्ट्स आइकन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड

2017

वोग स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर

2017

विज्डन लीडिंग वुमन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड

2017

आईसीसी वूमेंस ओडीआई टीम ऑफ द ईयर

2020

वोमेन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द डिकेड

2021

खेल रत्न पुरस्कार

उपलब्धियां

ओडीआई मैच में 5000 रन बनाने वाली, दूसरी महिला क्रिकेटर

विसडेन इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीतने वाली, पहली भारतीय महिला क्रिकेटर।

ओडीआई में लगातार 7 अर्ध शतक लगाने वाली, पहली महिला खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 214 रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

ओडीआई मैचेस में सर्वाधिक 6888 रन बनाने वाली खिलाड़ी, जिन्होंने इंग्लैंड के Charlotte Edwards के 5992 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।

200 ओडीआई मैच खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 10000 रन पूरा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी

मिताली राज की इनकम, नेट-वर्थ व लाइफ़स्टाइलMithali Raj - Income, Net-Worth and Lifestyle

 मिताली राज का हैदराबाद में, एक बहुत ही सुंदर और luxurious घर है। जिसमें सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। उनके इस घर की कीमत लगभग ₹2 करोड़ है। मिताली राज के पास गाड़ियों का बेहतरीन और सुंदर collection देखने को मिलता है।

मिताली राज के कार कलेक्शन में, BMW 320D और Honda Accord भी शामिल है। इन गाड़ियों की कीमत ₹50 लाख व ₹44 लाख है। इनके पास कई Fords की कार भी है।

   मिताली क्रिकेट खेलकर, तो पैसे कमाती ही हैं। इसके साथ ही, वह Brand Endorsement से भी काफी अच्छे पैसे कमा लेती हैं। मिताली Uber और Zoya Lukash की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। सिर्फ Brand Endorsement के जरिए, वह हर साल 50 से 70 लाख रुपए कमाती है। मिताली राज की नेटवर्क लगभग ₹41 करोड़ है।

मिताली राज पर बनी बायोपिक Biopic on Mithali Raj

 मिताली राज के जीवन पर बनी बायोपिक का नाम ‘शाबाश मिठू’ है। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। जिसके निर्देशक  श्रीजीत मुखर्जी हैं। इस फिल्म में मिताली राज की भूमिका में, तापसी पन्नू नजर  आएंगी।

      इनके अलावा फिल्में विजय राज और असद अली भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में मिताली राज के जीवन के Ups & Downs को दिखाया गया है। जिनसे आप motivate होने के साथ-साथ, inspire भी होंगे। यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में 15 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।

मिताली राज संन्यास [ Mithali Raj Retirement ]

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने ट्विटर पर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मिताली राज ने साल 1999 से क्रिकेट में अपने कैरियर की स्टार्टिंग की थी और तकरीबन दो दशक तक इन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और अब मिताली राज के द्वारा क्रिकेट के खेल को अलविदा कह दिया गया है।

टोटल 232 वनडे मिताली राज के द्वारा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेले गए, साथ ही इन्होंने 89 T20 मैच भी खेले। इसके अलावा यह तकरीबन 12 टेस्ट मैच में भी इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वंडे की बात की जाए तो इन्होंने टोटल 7805 रन बनाए जबकि टेस्ट में इन्होने कुल 2364 रन बनाए हुए हैं। इन्होंने टोटल 8 इंटरनेशनल शतक लगाए हुए हैं और वनडे में इन्होंने 7 तथा टेस्ट में 1 सेंचुरी मारी हुई है।

ट्विटर पर अपने सन्यास का घोषणा करने के दरमियान मिताली राज ने अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा है कि अब वह दूसरी पारी खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है। उन्होंने कहा कि अपने क्रिकेट के कैरियर के दरमियान मैंने बहुत सारी चीजों को सिखा और यह मेरी जिंदगी का बहुत ही यादगार समय रहा है।