NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | आपात उपबंध (Emergency Provision)
आपात उपबंध (Emergency Provision)

NCERT One Liner | भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) | आपात उपबंध (Emergency Provision)
अब तक की गई आपात उद्घोषणाएँ
- पहली बार 26 अक्टूबर, 1962 को आपात की घोषणा की गई। इसका कारण था कि सितम्बर 1962 में चीन ने नेफा (North East Frontier Agency - NEFA) क्षेत्र पर आक्रमण कर दिया था। इस क्षेत्र को अब अरुणाचल प्रदेश कहा जाता है।
- आपात की दूसरी उद्घोषणा दिसम्बर, 1971 में पाकिस्तान द्वारा भारत के विरुद्ध अघोषित युद्ध छेड़ने के कारण की गई | थी। यह उद्घोषणा मार्च 1977 तक लागू रही ।
- आपात की तीसरी उद्घोषणा आंतरिक अशांति के आधार | पर 25 जून, 1975 को की गई। यह उद्घोषणा 21 मार्च, 1977 को वापस ली गई ।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-352 के अनुसार, राष्ट्रीय आपात (National Emergency) की घोषणा युद्ध (War), बाह्य आक्रमण (External Aggression) अथवा सशस्त्र विद्रोह (Armed Rebellion) के आधार पर की जा सकती है। |
राष्ट्रीय आपातकाल में लोकसभा की अवधि (Term of Lok Sabha) आपातकाल की समाप्ति तक बढ़ाई जा सकती है, लेकिन एक बार में केवल एक वर्ष के लिए ही बढ़ाई जा सकती है। |
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here