NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | श्वसन तंत्र (Respiratory System)

श्वसन तंत्र (Respiratory System)

NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | श्वसन तंत्र (Respiratory System)

NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | श्वसन तंत्र (Respiratory System)

श्वसन में बाहर निकली वायु CO2 की लगभग कितनी मात्रा होती है?
4%
अधिकतर कीट किस प्रकार श्वसन क्रिया करते हैं?
श्वासनली प्रणाली के द्वारा
शीतनिद्रा के दौरान मेंढक किस अंग से श्वसन करता है?
केवल त्वचा से
यातायात पुलिस, शराब के नशे वाले व्यक्ति की श्वास जाँच में किस गैस के मिश्रण का प्रयोग करती है?
पोटैशियम-डायक्रोमेट-सल्फ्यूरिक अम्ल
श्वासोच्छ्वास (Breathing) में बाहर निकली वायु में ऑक्सीजन की कितनी मात्रा होती है?
लगभग 17%
श्वसन में रुधिर का कौन सा घटक O2 का अवशोषण करता है?
लाल रक्त कणिकाएँ (RBCs)
अवायवीय श्वसन में पेशी - कोशायें ग्लूकोज को किसमें परिवर्तित होकर ऊर्जा उत्पादन करती हैं ?
लैक्टिक अम्ल 
भोजन निगलते समय श्वसन मार्ग किस अंग द्वारा बंद हो जाता है?
एपिग्लॉटिस
फेफड़ों में गैसों का आदान-प्रदान किसके द्वारा होता है ?
रुधिर द्वारा
क्रेब्स चक्र की क्रिया किस कोशिकांग में संपन्न होती है?
माइटोकॉण्ड्रिया में
ऑक्सी श्वसन (Aerobic Respiration) की क्रिया कोशिका के किस भाग में संपन्न होती है ?
कोशिका द्रव्य एवं माइटोकॉण्ड्रिया
श्वसन द्वारा उत्पन्न ऊर्जा का संचय किस रूप में होता है ?
ATP अणु में
पहाड़ों पर रहने वालों में RBCs की संख्या अधिक होती है, क्योंकि-
पहाड़ पर वायु कम संघनित होती है।
कार्बोहाइड्रेट तथा वसा उपापचय के प्रमुख अन्तिम उत्पाद है -
CO2 एवं पाइरुविक अम्ल
अवायवीय श्वसन (Anaerobic Respiration) में कौन-सी प्रक्रिया होती है ?
ग्लाइकोलाइसिस
मानव में श्वास-दर प्रति मिनट लगभग कितनी होती है?
12 से 15 बार
ग्लाइकोलिसिस के एन्जाइम कहाँ पाये जाते हैं?
कोशिका द्रव्य में (Cytoplasm )
किस कारण से ऊतकों में ऑक्सीहीमोग्लोबिन से ऑक्सीजन निकलकर ऊतकद्रव्य में जाती है?
⇒ O2 की कमी और CO2 की अधिकता के कारण
फेफड़ों की कूपिकाओं में गैसीय विनिमय किस प्रकार होता है?
सक्रिय ट्रांसपोर्ट (Pons)
मानव शरीर में श्वसन केन्द्र कहाँ स्थित होता है?
मेडुला ऑब्लॉगेटा तथा पॉन्स में
फेफड़ों के ऊपर का आवरण किसका बना होता है?
प्लूरल कला
सर्वाधिक CO2 का परिवहन किस रूप में होता है ?
बाईकार्बोनेट के रूप में
क्रेब्स - चक्र में ग्लूकोज के एक अणु से कितने A.T.P के अणुओं का निर्माण होता है?
24 A.T.P अणुओं का
ग्लाइकोलाइसिस चरण में कितने A.T.P अणुओं का शुद्ध लाभ होता है ?
दो
किण्वन (Fermentation) अर्थात् अनॉक्सी श्वसन की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
लुई पाश्चर ने ( यीस्ट में)
फेफड़ों तक अशुद्ध रक्त ( Deoxygenated Blood) किसके द्वारा पहुँचाया जाता है?
फुफ्फुस धमनी (Pulmonary Artery)
फेफड़ों द्वारा शुद्ध किया गया रक्त बायें अलिन्द (Left Atrium) में किसके द्वारा पहुँचाया जाता है ?
फुफ्फुस शिरा (Pulmonary Vein)
श्वसन गुणांक (Respiratory Quotient) का मापन किस यंत्र से किया जाता है ?
गैनांग श्वसन मापी (Ganong Respirometer) से
श्वसन क्रिया में वायु के किस घटक की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है ?
नाइट्रोजन
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here