NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | श्वसन तंत्र (Respiratory System)
श्वसन में बाहर निकली वायु CO2 की लगभग कितनी मात्रा होती है?
⇒ 4%
अधिकतर कीट किस प्रकार श्वसन क्रिया करते हैं?
⇒ श्वासनली प्रणाली के द्वारा
शीतनिद्रा के दौरान मेंढक किस अंग से श्वसन करता है?
⇒ केवल त्वचा से
यातायात पुलिस, शराब के नशे वाले व्यक्ति की श्वास जाँच में किस गैस के मिश्रण का प्रयोग करती है?
⇒ पोटैशियम-डायक्रोमेट-सल्फ्यूरिक अम्ल
श्वासोच्छ्वास (Breathing) में बाहर निकली वायु में ऑक्सीजन की कितनी मात्रा होती है?
⇒ लगभग 17%
श्वसन में रुधिर का कौन सा घटक O2 का अवशोषण करता है?
⇒ लाल रक्त कणिकाएँ (RBCs)
अवायवीय श्वसन में पेशी - कोशायें ग्लूकोज को किसमें परिवर्तित होकर ऊर्जा उत्पादन करती हैं ?
⇒ लैक्टिक अम्ल
भोजन निगलते समय श्वसन मार्ग किस अंग द्वारा बंद हो जाता है?
⇒ एपिग्लॉटिस
फेफड़ों में गैसों का आदान-प्रदान किसके द्वारा होता है ?
⇒ रुधिर द्वारा
क्रेब्स चक्र की क्रिया किस कोशिकांग में संपन्न होती है?
⇒ माइटोकॉण्ड्रिया में
ऑक्सी श्वसन (Aerobic Respiration) की क्रिया कोशिका के किस भाग में संपन्न होती है ?
⇒ कोशिका द्रव्य एवं माइटोकॉण्ड्रिया
श्वसन द्वारा उत्पन्न ऊर्जा का संचय किस रूप में होता है ?
⇒ ATP अणु में
पहाड़ों पर रहने वालों में RBCs की संख्या अधिक होती है, क्योंकि-
⇒ पहाड़ पर वायु कम संघनित होती है।
कार्बोहाइड्रेट तथा वसा उपापचय के प्रमुख अन्तिम उत्पाद है -
⇒ CO2 एवं पाइरुविक अम्ल
अवायवीय श्वसन (Anaerobic Respiration) में कौन-सी प्रक्रिया होती है ?
⇒ ग्लाइकोलाइसिस
मानव में श्वास-दर प्रति मिनट लगभग कितनी होती है?
⇒ 12 से 15 बार
ग्लाइकोलिसिस के एन्जाइम कहाँ पाये जाते हैं?
⇒ कोशिका द्रव्य में (Cytoplasm )
किस कारण से ऊतकों में ऑक्सीहीमोग्लोबिन से ऑक्सीजन निकलकर ऊतकद्रव्य में जाती है?
⇒ O2 की कमी और CO2 की अधिकता के कारण
फेफड़ों की कूपिकाओं में गैसीय विनिमय किस प्रकार होता है?
⇒ सक्रिय ट्रांसपोर्ट (Pons)
मानव शरीर में श्वसन केन्द्र कहाँ स्थित होता है?
⇒ मेडुला ऑब्लॉगेटा तथा पॉन्स में
फेफड़ों के ऊपर का आवरण किसका बना होता है?
⇒ प्लूरल कला
सर्वाधिक CO2 का परिवहन किस रूप में होता है ?
⇒ बाईकार्बोनेट के रूप में
क्रेब्स - चक्र में ग्लूकोज के एक अणु से कितने A.T.P के अणुओं का निर्माण होता है?
⇒ 24 A.T.P अणुओं का
ग्लाइकोलाइसिस चरण में कितने A.T.P अणुओं का शुद्ध लाभ होता है ?
⇒ दो
किण्वन (Fermentation) अर्थात् अनॉक्सी श्वसन की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
⇒ लुई पाश्चर ने ( यीस्ट में)
फेफड़ों तक अशुद्ध रक्त ( Deoxygenated Blood) किसके द्वारा पहुँचाया जाता है?
⇒ फुफ्फुस धमनी (Pulmonary Artery)
फेफड़ों द्वारा शुद्ध किया गया रक्त बायें अलिन्द (Left Atrium) में किसके द्वारा पहुँचाया जाता है ?
⇒ फुफ्फुस शिरा (Pulmonary Vein)
श्वसन गुणांक (Respiratory Quotient) का मापन किस यंत्र से किया जाता है ?
⇒ गैनांग श्वसन मापी (Ganong Respirometer) से
श्वसन क्रिया में वायु के किस घटक की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है ?
⇒ नाइट्रोजन
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..